संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चोरों ने एक बैल चोरी कर फिर दिया चोरी का बड़ा अंजाम

चित्र
  चोरों ने एक बैल चोरी कर फिर दिया चोरी का बड़ा अंजाम। #नहीं रुक रही इचाक मे चोरी का घटना। लगातार मिल रही इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेको गांव मे चोरी का मामला। चोरो की सक्रियता के आगे इचाक पुलिस हुई फ्लॉप ।चोरो के शातिर दिमाग़ के आगे फेल होती दिख रही है पुलिस प्रसासन की नजर।चोरी का अंजाम पहले घरों मे दी जाती थी। सोने, चांदी के जेवरात, झुमके, पैसे, गहने और महंगे - महंगे समान को चोरी कर अंजाम दिए जाते थे। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड मे लाखो का समान चोरी का मामला सबो को पता चल चूका है। लेकिन पिछले दिन का मामला आपको अंदर से पूरा झकझोर देने वाली है।अब चोरो का नजर घर - गांव के महंगे - महंगे जेवरात, अाभूशन और पैसो पर नहीं बल्कि घर के बाहर बंधे जानवरो पर है। यह पहली दफा नहीं ज़ब चोर जानवर चोरी की हो। इसके पहले भी चोरो ने कुछ जगह जानवर चोरी करके इचाक के जनता को सोचने पर मजबूर कर दी थी।मंगलवार रात को करियातपुर गाँव के इंद्रनाथ मेहता के बैल की चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। करियातपुर मुखिया सुनील मेहता ने एक बैल चोरी मामला को प्रकाश मे लाया। मुखिया ने कहा बैल करियात पुर तालाब के पास इन्द्रनाथ मेहता

समाजसेवी ने रक्त उपलब्ध करा कर महिला की जान बचाई।

चित्र
  *समाजसेवी ने रक्त उपलब्ध करा कर महिला की जान बचाई।* युवा समाजसेवी सह भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी राहुल केशरी के सहयोग से खून की कमी से जूझ रही एक महिला को रक्त उपलब्ध करा कर जान बचाया। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय महिला लीला देवी को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई। रक्त दाता उपलब्ध ना होने के कारण मरीज के परिजन काफी परेशान थे तब उनके रिश्तेदार सिकंदर रविदास जी ने भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी सह सेवा भारती, स्वास्थ्य आयाम जिला प्रमुख राहुल केशरी से संपर्क किया। तत्पश्चात राहुल केशरी ने अपने अधिवक्ता मित्र मनोज कुमार जी से संपर्क कर रक्तदान के लिये आग्रह किया। मरीज की स्थिति के बारे में जानकर मनोज जी तत्काल रक्तदान को तैयार हो गए ओर तुरंत उन्होंने एच. एम. सी. एच ब्लड बैंक में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया। मोके पर राहुल केशरी ने कहा कि रक्तदान के बहुत सारे लाभ है। 18 से 65 वर्ष की उम्र का है तथा जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है ऐसे व्यक्तियों को नियमित रक्तदान से उनका शरीर स्वास्थ्य, स्फूर्ति एवं उत्साह से भरा रहता है।

पीएमजेएसवाई से सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - पथ निर्माण संघर्ष समिति

चित्र
  पीएमजेएसवाई से सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - पथ निर्माण संघर्ष समिति। # पीडब्ल्यूडी विभाग से पथ को जुड़वाने के लिए किया जा रहा जोरों पर हस्ताक्षर अभियान. #हज़ारो हज़ार के संख्या मे जनसैलाब उतरेगा रोड पर। रंजीत कुमार - इचाक  रोड के जर्जर स्थिति को देखते हुए।बरका कला पंचायत में किया गया महत्वपूर्ण बैठक। रोड की जर्जर स्थिति को लेकर आंदोलन धारदार होती जा रही है। पथ निर्माण संघर्ष समिति की ओर से जोरो पर चलायी जा रही है हस्ताक्षर अभियान। अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता, संचालन बसंत नारायण मेहता की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़वाने की बात पर जोर दी गई।यह भी कहा गया था इसके लिए जो भी करना पड़े करेंगे और पदाधिकारियों को झुकने पर मजबूर कर देंगे। मानव श्रृंखला का कार्यक्रम 10 जुलाई को निर्धारित किया गया है। जहां पर लोग हज़ारो - हज़ार के जनसैलाब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में आए लोग अर्जुन प्रसाद मेहता, पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता, हरिहर प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेमरम,प्रधान महासचिव इंद्रदेव मेहता, कोषाध्यक्ष मंटू लाल दास, महासचिव राजक

प्रखंड मुख्यालय मे कर्मियों की मौजूदगी नहीं रहने पर अनेको काम हो रहे ठप - दिगम्बर मेहता।

चित्र
  प्रखंड मुख्यालय मे कर्मियों की मौजूदगी नहीं रहने पर अनेको काम हो रहे ठप - दिगम्बर मेहता। #प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा। प्रखंड के लक्ष्मी नारायण बड़ा अखाड़ा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन रविदास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रातिनिधि दिगंबर कुमार मेहता मौजूद रहे। श्री मेहता ने कहा की गठबंधन की सरकार मे किसानो को काफ़ी फायदा हुआ है। केसीसी लोन लाखो किसानो के माफ हुई। समय से पहले किसानो को बीजा और खाद्य दिया जा रहा है। धान का पैसा भी लगभग किसानो को मिल गया। गठबंधन सरकार मे जनहित का कार्य बहुत हो रहा है। वहीं श्री मेहता प्रखंड मुख्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा बताया। पदाधिकारी कोई काम बिना पैसे लिए नहीं करते। उन्होंने कहा कि अधिकतर कर्मी प्रखंड मुख्यालय मे रहते ही नहीं हैं। हजारों लोगों का काम यथावत पड़ा रहता है। कार्यकर्ताओ ने कर्मियों से अनुरोध किया है, कि भ्रष्टाचार को तत्काल रोक लगावे और सारे कर्मी प्रखंड मुख्यालय मे रहना सुनिश्चित करें। वरना कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने पर बाध्य होंगी। बैठक में सड़क क

झामुमो ने मनाया हुल दिवस।

चित्र
  झामुमो ने मनाया हुल दिवस। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड मुख्यालय के स्थिर झामुमो प्रखंड कार्यालय मे वीर शहीदों को नमन किया गया।हुल दिवस के मौके पर कोविड-19 को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाकर गरीबों मजदूरों के बीच मास्क वितरण किया गया। हुल क्रांति दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को नमन अमर वीर शहीद सिद्धों कान्हू चांद भैरव फूलो झानो समेत हजारों अमर वीर शहीदों को हुल जोहार झारखंड के वीर शहीद अमर रहे का नारा लगाया गया। जिला सह सचिव मनोहर राम ने कहा अंग्रेजों के जुल्म शोषण और अत्याचार के विरुद्ध उन्होंने बिगुल फूंका। इसकी चिंगारी की लपेटा में पूरे हजारीबाग हुल क्रांति के नेतृत्व में लुधिया मांझी ने खुला विरोध किया था। आजादी की पहली लड़ाई थी। विद्रोह 30 जून 1855 को झारखंड के आदिवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का बिगुल फूंका और 400 गांव के 50000 से अधिक लोगों ने गांव पहुंचकर जंग का ऐलान कर दिया था।इस हूल दिवस नमन पर मुख्य रूप से दिगम्बर मेहता,मुकेश कुमार मेहता, कुंदन कुमार मेहता,भेजूं महतो,विकास यादव, शंभु भुइयां इत्यादि उपस्थित थे।

हूल दिवस पर चलाया गया सफाई अभियान - बांटा गया डाला टोकरी

चित्र
  फफूँदी मे मनाया गया हुल दिवस। रंजीत कुमार - इचाक  ग्राम फफूंदी मैं हूल दिवस के मौके पर महिला पुरुष मिलकर सफाई अभियान चलाया। साथ ही सिद्धू कानू हूल दिवस पर चर्चा परिचर्चा एवं सिद्धू कान्ह को याद किया गया। तब पाश्चात्य उपस्थित ग्रामीणों के बीच गूंज संस्था दिल्ली एवं नव भारत जागृति केंद्र इचाक के तत्वधान में डाला टोकरी का वितरण समाजसेवी रमेश कुमार हेम्ब्रोम के द्वारा किया गया। इस मौके पर लालजी सोरेन,सुरेंद्र टुडू,शिकारी हेम्ब्रम,महेश सोरेन,रुपया देवी,मैंनो देवी, फूलों देवी, फूलमती कुमारी, फूलों देवी, फुलमनी देवी,हीरामुन्नी देवी, मंजू कुमारी,मुर्मू सरिता, टू डू सुमन देवी, बसंती देवी, सरिता हसदा,सुरभि देवी, रामलाल हेम्ब्रम,सुनवा हंसदा उपस्थित थे।

इचाक प्रेस क्लब की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा

चित्र
  इचाक प्रेस क्लब की बैठक, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा रंजीत कुमार - इचाक  इचाक। प्रखण्ड के विभिन्न अखबारों व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों की बैठक सिझुवा हाई स्कूल परिसर में बुधवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता गणेश कुमार व संचालन अनिल कुमार ने की। बैठक में संगठन को मजबूती को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि भ्रष्टाचार के प्रति सजग रहते हुए इसे प्रमुखता के साथ अखबारों में उजागर किया जाएगा और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के संरक्षक रामशरण शर्मा, अरुण वर्मा, अध्यक्ष गणेश कुमार, सचिव अनिल कुमार, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, अभिषेक कुमार, संगठन सचिव महेश कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष अशोक राम, उप कोषाध्यक्ष सकेन्द्र प्रसाद मेहता, आमंत्रित सदस्य किशोर प्रसाद, सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार, मीडिया प्रभारी सुशांत सोनी, रमेश रंजन, रंजीत कुमार, विनय कुशवाहा, श्याम देव कुमार, अनिल कुमार मेहता, राम अवतार के अलावे अन्य पत्रकार उपस्थित थे।

लुंदरु सड़क पर रोपी गयी धान - लगाए गए मुखिया, विधायक और सांसद हाय हाय के नारे।

चित्र
 लुंदरु सड़क पर रोपी गयी धान - लगाए गए मुखिया, विधायक और सांसद हाय हाय के नारे। #नजरअंदाज कर रहे पदाधिकारी. #स्कूली बच्चे, ग्रामीण मरीज को आवाजाही मे हो रही है काफ़ी दिक्कते. रंजीत कुमार - इचाक इचाक : प्रखंड क्षेत्र के देवकुली पंचायत के लुंदरु गांव की सड़क पर रोपी गई धान। सैकड़ों की तादाद में लुंदरु ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए सड़क पर धान रोकने पर मजबूर हो गए। यही नहीं देवकुली पंचायत प्रतिनिधि मुखिया परमेश्वर मेहता , बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित यादव, कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी की ग्रामीणों ने हाय हाय कर अपना रोष और गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने कहा एक ओर जहां सरकार विकास की बात करती है , सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है। लेकिन यहां के पदाधिकारी, मुखिया गण, विधायक जी और सांसद महोदया का नारा उल्टा है सबका साथ अपना विकास। लगभग 1:30 किलोमीटर तक की रास्ता की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है मानो आदमी  तो क्या गाड़ी भी पार कर पाना संभव नहीं है। 4 महीना तक रहने वाले बारिश की मौसम मे इस रोड की वजह से कितनों के एक्सीडेंट हो जाती है। ग्रामीणों को इस रास्ता से मरीजो को

मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत ने फ्लाइंग सिख खो दिया : निसार खान

चित्र
  प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 19/06/21 मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत ने फ्लाइंग सिख खो दिया : निसार खान  हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने फ्लाइंग सिख के नाम से चर्चित महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । खान ने अपने शोक संदेश में कहा कि मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत नें फ्लाइंग सिख खो दिया है ।          ज्ञात हो 20 नवम्बर 1929 को एक सिख परिवार में जन्मे मिल्खा सिंह को खेल से बहुत लगाव था । वो भारतीय सेना में शामिल हुए । 1958 में उन्होंने जबरदस्त एथलेटिक्स कौशल प्रदर्शित किया जब उन्होंने कटक नेशनल गेम्स आॅफ इंडिया में अपने 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा मे रिकार्ड बनाएं । मिल्खा सिंह ने राष्ट्रीय खेलों के अलावा टोक्यो मे आयोजित 1958 एशियाई खेलों में 200 और 400 मीटर की स्पर्धाओं में और 1958 के ब्रिटिश साम्राज्य और राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीते । उनकी अभूतपूर्व सफलता ही थी जिसकी वजह से उन्हें उसी वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के जीवन पर एक फिल्

किसानो के सम्मान मे भाजपा खेत खलिहान मे।

चित्र
  किसानो के सम्मान मे भाजपा खेत खलिहान मे। इचाक के भाजपाइओ ने किसानो के सम्मान मे एक दिन खेत खलिहान मे बिताया।इचाक मंडल के तत्वाधान मे धान क्रय का भुगतान हेमंत सोरेन के द्वारा नहीं किए जाने के कारण सरकार के खिलाफ खेतों में एक दिवसीय धरना के माध्यम से  सरकार को  चेतावनी देते हुए  कहा गया। अगर किसान को  धान्य का मूल  1 सप्ताह के अंदर भुगतान नहीं किया जाता है भाजपा कार्यकर्ता विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जयनन्दन मेहता ने किया।इस कार्यक्रम को संचालक महामंत्री अनिल कुमार मेहता राज कुमार राम ने किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए इचाक पूर्वी सभी पदाधिकारी गण उपाध्यक्ष अशोक कुमार मेहता दरिया पंचायत मुखिया बसंत मेहता महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजु यादव किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज मेहता युवा अध्यक्ष छात्राधारी मेहता हरिहर प्रसाद मेहता सुनील तलवार राजू जाधव संतोष सोनी प्रेमलाल प्रसाद मेहता सीताराम मेहता सतीश कुमार उत्तम कुमार अजय राम इत्यादि उपस्थित थे।

लोहण्डी पैक्स मे किया गया धान विक्रय केंद्र का उद्घाटन

चित्र
 लोहण्डी पैक्स मे किया गया धान विक्रय केंद्र का उद्घाटन।  रंजीत कुमार - इचाक  हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड क्षेत्र के लौहँडी पैक्स मे धान विक्रय केंद्र का उद्घाटन किया गया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के अनुसार राज्य के सभी पैक्स में 50% अनुदानित रेट पर धान,मकई और मांडू देने का फैसला किया था।सबसे खास बात यह रही  मौसम के पहले ही किसानों को यह बीज का लाभ मिल पा रहा है। लोहण्डी पैक्स के अध्यक्ष नगीना सिंह ने कहा की अब केंद्र के खुल जाने से यहां के लोकल लोगो को काफ़ी फायदा होगा। किसान बंधु अब यहां से समय से पहले बीज ले पाएंगे। फीता काटकर धान विक्रय केंद्र का उद्घाटन पुराना इचाक पंचायत के उप मुखिया बंसी प्रसाद मेहता ने किया। मौके पर मौजूद दीपक मेहता, सुरेश प्रसाद मेहता, अशोक प्रसाद मेहता, बासुदेव प्रसाद मेहता, सन्नी सिंह, भोलू सिंह, नवल कुमार सिंह, किशोर सिंह, रामअवतार सिंह, गोबर्धन प्रसाद मेहता, सुजीत प्रसाद मेहता, मनोज कुमार, नीरज कुमार, राजेश साव आदि दर्जनों लोग थे।

हजारीबाग को विश्व का सबसे गर्मकुंड स्थल बनाने की मांग - बटेश्वर मेहता

चित्र
  हजारीबाग को विश्व का सबसे गर्मकुंड स्थल बनाने की मांग - बटेश्वर मेहता रंजीत कुमार - इचाक प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी के नेता बटेश्वर मेहता ने एक चिट्ठी लिखकर झारखंड में पर्यटक स्थल को विक्षित करने के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग की है।  बटेश्वर मेहता ने आग्रह किया की हजारीबाग जिला को एशिया के सबसे गरम कुंड सुरुस्कुंध को राष्ट्रीय पर्यटक स्थल के रूप में विक्षीत करे। जिससे राज्य में बरोजगारी की समस्या हल होगी और लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा । झारखण्ड राज्य पर्यटक स्थल के रूप में विक्षिय करने से दूसरे देश से यात्री देखने आयेंगे , इससे भी हमारे देश को लाभ होगा अतः प्रधान मंत्री जी को इस पत्र के माध्यम से राज्य का विकास करने की कृपा करने की मेहता जी ने सिफारिश किया।उक्त बाते                                  बरकट्ठा विधान सभा ,पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर मेहता ने कही।

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त।घरों से बेघर हुए गरीब लोग # पंचायत के प्रतिनिधि या पदाधिकारी सुध लेने तक नहीं आ रहे।

चित्र
  लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त। # घरों से बेघर हुए गरीब लोग # पंचायत के प्रतिनिधि या पदाधिकारी सुध लेने तक नहीं आ रहे। रंजीत कुमार - इचाक   बीते 1 सप्ताह से दिनभर बारिश होने के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई। बारिश के कारण दुकानदारों एवं दैनिक मजदूरों को काफी परेशानियां बढ़ गई है।शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हर जगह सड़कों का हाल बेहाल हो गया है। गांव के बाजारो मे बारिश के पानी के वजह से जलजमाव काफी बढ़ गई है। सड़क पर नाले के गंदा पानी बाहर आ गया।जिस कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई है। आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हमेशा जलजमाव रहने से कई तरह की बीमारी भी होने के संभावना बढ़ गई है। सुबह से शाम तक बारिश रहने की वजह से लोग बाजार भी नहीं जा पा रहे हैं। प्रखंड में कई ऐसे गांव हैं जहां पर आजादी के 74 वर्ष बीत जाने के बाद भी पक्की सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा सका। जिसमें से मुख्य एक इचाक से दरिया जाने वाली सड़क है। प्रखंड में मुख्य मुख्य पुल भी ढह गया । निम्न जगहों पर समाजसेवी लोग दर्जनों बार लिखित आवेदन देकर सड़क बनाने की मांग

मंत्रीयो के अध्यक्षता में जो एग्रीमेंट हुआ उसमें यदि बदलाव किया गया तो शिवा कंपनी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- डॉ आरसी मेहता

चित्र
  मंत्रीयो के अध्यक्षता में  जो एग्रीमेंट हुआ उसमें यदि बदलाव किया गया तो शिवा कंपनी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- डॉ आरसी मेहता फ़ोटो इचाक : दिनांक 03-03-2021 को झारखंड के मंत्रियों,11 विधायको, एनएचआई एवं टोल प्लाजा संवेदक,टोल विस्थापन समिति सदस्य, टोल टैक्स संघर्ष समिति, आदर्श युवा संगठन, फॉरवर्ड ब्लॉक के पदाधिकारियों के बीच झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी के सरकारी कार्यालय नेपाल हाउस में एक बैठक आहूत की गई थी।बैठक में टोल टैक्स प्लाजा हटाने जाने के सवाल पर 27-12- 20 से जारी आंदोलन के मद्देनजर आयोजित की गई थी।बैठक में नगवा टोल टैक्स प्लाजा हजारीबाग के संवेदक उदय शिंदे, झारखंड एनएचआई निदेशक एस मिश्रा, एनएचआई पीडी श्री सुधीर कुमार,संघर्ष समिति,विरोध समिति,इत्यादि सभी संगठनों के प्रतिनिधियों और हजारीबाग रामगढ़ के सभी विधायक खिजरी जामताड़ा के विधायक की गरिमामय उपस्थिति में बैठक हुई। विचार विमर्श के बाद निम्नलिखित बिंदुवो पर सहमति बनी। जिसमें नगवा टोल टैक्स टोल प्लाजा संपूर्ण हजारीबाग वासियों के निजी वाहनों के लिए आधार या अन्य पहचान पत्र दिखाकर निशुल्क किया गया.चाहे गाड़ी भारत के

नगवा टॉल मैनेजर का दिए बयान का ओमप्रकाश मेहता ने किया विरोध.

चित्र
  नगवा टॉल मैनेजर का दिए बयान का ओमप्रकाश मेहता ने किया विरोध. रंजीत कुमार - इचाक  हजारीबाग जिला अंतर्गत नगवाँ हवाई अड्डा टोल प्लाजा के मैनेजर द्वारा दिए गए टोल टैक्स नियम में बदलाव के संकेत का विरोध नगवाँ हवाईअडडा टोल प्लाजा संघर्ष समिति के महासचिव ओम प्रकाश मेहता ने किया। उन्होंने कहा कि बीते दिन टोल टैक्स चालू होने के पूर्व झारखंड सरकार के कई मंत्री कई विधायक समेत संघर्ष समिति विस्थापित संघर्ष समिति की मौजूदगी में एनएचआई प्रशासन एवं टोल प्लाजा प्रशासन की उपस्थिति में नियम एवं शर्तें बनी। और आज उन्ही नियम एवं शर्तों मे बदलाव का संकेत जो मैनेजर के द्वारा दिया गया है उसे अविलंब वापस ले। पूर्व में जिस तरह आधार कार्ड दिखाकर पूरे जिले वासियों को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया था।वही नियम को रहने दिया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर पुनः एक बार हजारीबाग जिले वासी संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलन करने पर उतारू हो जाएगी। जिसकी सारी जवाबदेही एनएचआई प्रशासन एवं टोल टैक्स प्रशासन की होगी।

सौतन के भाई की शादी में जा रही महिला और उसके बेटे की दुर्घटना में मौत

चित्र
  सौतन के भाई की शादी में जा रही महिला और उसके बेटे की दुर्घटना में मौत हज़ारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के करीमाटी गांव के समीप जंगल में बाराती गाड़ी (जेएच 13डी 0781) के पलट जाने से मां-बेटे की मौत घटना स्थल पर हो गई, जबकि दर्जन लोग घायल हो गए. मृतकों में महिला सीता देवी (30 वर्ष) पति स्व मोती राम एवं उसका सात वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम शामिल है. ये इचाक थाना क्षेत्र के दांगी गांव के रहने वाले थे. मृतक महिला का दूसरा जुड़वा पुत्र एवं एक पुत्री बाल-बाल बच गए. इस हादसे में दूल्हा राजेश राम बाल-बाल बच गया.मृतक महिला अपनी सौतन के भाई राजेश राम की शादी में शामिल होने के लिए मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला गांव गई थी. घटना मंगलवार को करीब दो बजे दिन इचाक थाना क्षेत्र के कारिमाटी गांव के जंगल के समीप घटी. सूचना पाकर इचाक थाना के एएसआई संजय यादव पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि सभी घायल महिला-पुरुषों को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग भेज दिया गया, जहां लोगों का इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि

एनएच 33 हजारीबाग से बरही फोर लाइन में गलत ढंग से बनाई गई नाली- सिकंदर अंसारी

चित्र
 एनएच 33 हजारीबाग से बरही फोर लाइन में गलत ढंग से बनाई गई नाली- सिकंदर अंसारी                  इचाक प्रखंड के ग्राम पंचायत गौहर बंदा nh33 के निकट बसा गांव भारतीय स्टेट बैंक इचाक मोड़ चैनल नंबर 25 प्लस 680 के पास बनाई गई नाली लेबल में नहीं है सोहेला बानो के घर के पास नाली नीचे है उसी जगह भारतीय स्टेट बैंक के पास नाली जो बनाई गई है वह ऊंचा कर दिया गया है तस्वीर में साफ स्पष्ट नजर आ रहा है बरसात के दिनों में सोहेला के घर के पास पानी नाली में जमा हो जाता है स्टेट बैंक के पास बनाई गई नाली से पानी नहीं निकलता है जहां पर गैप है वहां से पानी निकल कर सर्विस रास्ते पर जमा हो जाती है रोड पर ही रैंप बना दिया गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है नाली में जमा पानी रहने से बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने की आशंका है नाली बनाने में nh-33 के अधिकारियों की गलती है या संवेदक रामकी कंपनी यहां पर अधूरा कार्स करके छोड़ दिया गया है यहां के आम जनता ही परेशान है इस परेशानी को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय जांच हो जो नाली बनाई गई है उसे तोड़कर सुधार किया जाए अधूरा कार्स पूरा हो जाने पर लोगों की परेशा

सुरक्षित रहना है तो लें कोविड 19 का टीका : अवधेश सिंह

चित्र
  सुरक्षित रहना है तो लें कोविड 19 का टीका : अवधेश सिंह  सुरक्षित रहने का सुरक्षा कवच है कोविड 19 का टीका : निसार खान  हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी निसार खान ने संयुक्त बयान जारी कर समस्त हजारीबागवासिंयो से कोविड 19 का टीका लेने की अपील की है ।            जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सच है झारखंड प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार में कमी आई है इससे हमें अधिक खुश होने की आवश्कता नही है बल्कि अभी भी अपने और अपने परिवार के लिए सतर्क रहने आवश्यकता है । खान ने विशेष कर एक वर्ग के लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि कोविड 19 का टीका के बारे में गलत अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए 100 प्रतिशत कोविड 19 का टीका लें और अपने आस-पास के लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ।             नेता द्वय ने कहा कि सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करना हमारा समाजिक उत्तरदायित्व है । बिना कारण के घर से निकालना उचित नही । यदि किसी जरूरी कारण से आप अपने घरों से निकलते हैं तो मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें तथा बाजार में समाजिक दुरियां बनाए रख

काम की तलाश में निकला युवक पांच दिनो से लापता

चित्र
  काम की तलाश में निकला युवक पांच दिनो से लापता। रंजीत कुमार - इचाक इचाक:प्रखंड के कुटुमसुकरी गांव निवासी दीपक कुमार दास पिता टुनु राम पिछले पांच दिनों से है लापता। परिवार वालों ने सभी जगह खोजबीन एवं रिश्तेदारों के यहां पता किया।फिर भी दीपक दास का पता नहीं चला। बताते चलें कि दीपक कुमार दास पेसे से राजमिस्त्री था और वह काम की तलाश में नौ जून को सुबह घर से निकला था। जब वह शाम तक घर नहीं आया तो घर परिवार वाले सभी जगह खोज बिन करने लगे। काफ़ी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो इचाक थाना में दिनांक 12 जून को आवेदन हेतु सनहा दर्ज करवाया एवं खोज करने की अनुरोध किया।

छत दीवार टूटने से समाहरणालय में जलमग्न के मामले का उच्च स्तरीय जांच हो -डॉ आरसी मेहता

चित्र
  छत दीवार टूटने से समाहरणालय में जलमग्न के मामले का उच्च स्तरीय जांच हो -डॉ आरसी मेहता  हजारीबाग के नए प्रमंडलीय समाहरणालय का शिलान्यास 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में किए थे। जिसका उद्घाटन 29 दिसंबर 2020 को कोरोना काल में ऑनलाइन किया गया है। नया समाहरणालय भवन मे पहली बारिश का पानी छत और दीवारों से कार्यालय के अंदर प्रवेश किया भवन के तीसरे तले में पंचायती राज्य कार्यालय का समान पानी से भीगने से जरूरी कागजात बर्बाद हो गया है। कई दीवारों से पानी का रिसाव करके पूरे कार्यालय में पानी भर गया। टेबल पर रखे कई फायले पानी से भीग गया अलमारी में भी पानी घुस गया। छत के अलावा और दीवार में भी कई जगह दरारें पड़ गई है। इन्हीं दरारों से शुक्रवार को पानी घुसने के कारण रूटिंग आवश्यक कार्य बाधित हो गया है। यह व्यवस्था का दुष्परिणाम है मे सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इसका उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जाए। अन्यथा कोरोना काल में ही करोना  प्रोटोकॉल को मानते हुए धरना और आंदोलन करूंगा, क्यों कि यह हजारीबाग जिले ही नहीं पूरे उत्तरी छोटे नाग

इचाक मोड एनएच 33 से हाईवा की चोरी

चित्र
  इचाक मोड एनएच 33 से हाईवा की चोरी इचाक पुलिस के लिए बना चुनौती का सबब फ़ोटो इचाक: थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। घर मे घुसकर कर चोरी की घटनाएं, गाय चोरों ने बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर इचाक पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जबकि इचाक पुलिस चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने में विफल दिखाई दे रही है। इचाक मोड़ सिझुवा हाई स्कूल और इचाक मोड़ के बीच खड़ी हाइवा गाड़ी को चोरों ने उड़ा ले गए। गाड़ी मालिक फुरुका गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद मेहता पिता सोना महतो ने इचाक थाना को लिखित आवेदन दिया है। जिसमे लिखा है कि 11 जून को मेरा गाड़ी जेएच02 एएल- 4308 विष्णुदयाल मेहता इचाक मोड़ के घर के सामने सर्विस रोड मे खडा कर चालक कुछ काम से अपना घर चला गया। 12 जून को करीब 2 बजे चालक जहां गाड़ी खड़ा किया था वहां गया तो देखा कि गाडी के नही है। काफी खोज बिन करने के बाद गाड़ी कहीं पता नही चला। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

मनरेगा डोभा से मिला लापता बच्चे का शव, हत्या की आशंका

चित्र
  मनरेगा डोभा से मिला लापता बच्चे का शव, हत्या की आशंका    रंजीत कुमार - इचाक  इचाक : थाना क्षेत्र के लुन्दरु गांव में शुक्रवार को लापता हुए बच्चे का शव शनिवार की सुबह डोभा में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत बालक लुन्दरु (मंदिर के पासका) गांव निवासी अनवर अंसारी का पुत्र नवाजीश रजा (9) है. मृतक के सर, गर्दन और पेट में चोट के निशान है. और उससे रक्तस्त्राव जारी था. इस संबंध में नवाजीश के पिता अनवर अंसारी ने बताया कि मेरा पुत्र नवाजीश रजा अपने मित्र अन्नस अालम उर्फ जुगनू (8) पिता रशीद आलम, अयान अंसारी (10)पिता- खुर्शीद आलम और रोहित कुमार (7) पिता- प्रदीप पासवान के साथ शुक्रवार की सुबह 10 बजे खेलने निकला था, इस बात की जानकारी हमें नही थी. शाम को सभी बच्चे अपने घर वापस आ गए, लेकिन नवाजीश नही आया. हमने आस पास में काफी ढूंढा लेकिन उसका कहीं पता नही चला. सुबह नवाजीश के साथ गए अयान, अन्नस और रोहित ने गांव के रेहागढा स्थित मनरेगा से निर्मित डोभा में नवाजिश के डूबे होने की बात कही. अयान ने यह भी बताया कि डोभा में नहाने के दौरान नवाजीश का अन्नस से झगडा हो गया था. जिससे अन्नस ने गुस्से में

किसानों को धोखा दे रही हैं झारखंड सरकार-छत्रधारी मेहता

चित्र
  किसानों को धोखा दे रही हैं झारखंड सरकार-छत्रधारी मेहता   भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष छात्रधारी मेहता ने कहा  अपने वादे से मुकर रही है झारखंड सरकार। चुनाव से पहले वादा किए थे कि गठबंधन सरकार आयेगी तो सभी किसानों का केसीसी ऋण माफ किया जाएगा जब गठबंधन की सरकार बनी तो झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी किसानों को आश्वासन दिए और 50,000 तक का केसीसी ऋण माफी का एलान किए और 1 रू का kyc काराने के लिए बोले और सभी किसान kyc भी किये।कुछ बैंक द्वारा kyc + रेनुवाल भी करवाया गया। जिनका शुद्ध ज्यादा था उनको भी कोरोना जैसे महामारी मै पैसा जमा करना पड़ गया। फिर भी सभी किसान का ऋण माफी नहीं हुआ, कुछ अमीरों का केसीसी ऋण माफी हुआ एवं सभी किसानो का सेविंग अकाउंट को केसीसी अकाउंट से जोड़ दिया गया।जो गरीब लोग कुछ पैसा अपने भरण-पोषण के लिए सेविंग खाता में रखे हुए हैं जो बैंक द्वारा सेविंग खाता से पैसे काट कर केसीसी एकाउंट मै जमा कर दिया जा रहा है।इस कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।कितना कोई का खाना नसीब नहीं हो रहा है।बैंक अपना नियम लागू किय

कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

चित्र
  कृषि  जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रंजीत कुमार - इचाक  आत्मा हजारीबाग के सौजन्य से प्रखंड:- ईचाक में  झारखंड सरकार के कृषि विभाग के महत्त्वाकांक्षी योजना बीज विनिमय एवं वितरण के तहत खरीफ के मौसम को ध्यान में रखते हुए  प्रखंड विकास पदाधिकारी  श्रीमती रिंकु कुमारी , प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुभाष कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक :- अमित मोहन के द्वारा कृषि  जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।   किसानों को अनुदानित दर पर बीज की खरीदारी करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे प्रखंड में  प्रचार प्रसार किया गया। इस दौरान सभी किसान भाइयों  से खरीफ के मौसम में खेती के लिए अपने नजदीकी पैक्स से बीज अनुदानित दर पर प्राप्त करने के लिए जागरूक किए गए। कृषको   के साथ बदलते मौसम में कृषि पर विशेष चर्चा की गई, कृषको को  खरीफ फसल की बुआई पूर्व की तैयारी, वर्षा जल का उपयोग, बीज उपचार आदि के बारे में प्रशिक्षित किया जा रहा है । मौके पर भाजपा युवा जिला कार्यालय मंत्री नंदकिशोर मेहता , विभिन्न पंचायत के किसान मित्र एव अनेको किसान उपस्थित थे।

पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के कारण बेतहाशा महंगाई -डॉ मेहता

चित्र
  पेट्रोल डीजल के मूल्य वृद्धि के कारण बेतहाशा महंगाई -डॉ मेहता हजारीबाग- आज पेट्रोल डीजल के बेतहाशा वृद्धि पर प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्र मेहता ने बरीयठ पेट्रोल पंप, विरोध स्थल पर कहां की हिंदुस्तान में पेट्रोल 103रु एवं डीजल ₹95 प्रति लीटर खाने का तेल ₹200 के करीब रसोई गैस 1000 के करीब हो चुका है उपरोक्त पेट्रोलियम पदार्थों वृद्धि के कारण हिंदुस्तान में बेतहाशा महंगाई बढ रहा है । व्यापारी ट्रांसपोर्टेशन,महंगी तेल का कारण बता रहे हैं। क्रोना महामारी के समय पूरे देश में लॉक डाउन लगा हुआ है लॉकडाउन के कारण मजदूर प्राइवेट संस्थान के कर्मचारी शिक्षक किसान व्यापारी सभी पंगु होकर बेरोजगार हो चुके हैं। जीडीपी माइनस में चल रहा है और महंगाई सुरसा की तरह बढ़ रहा है। आज देश में 30 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे जि चुके हैं। जिसमें कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के कमजोर नेतृत्व का दुष्परिणाम है। 7 वर्ष पूर्व जब देश में मनमोहन सरकार थी, उस समय डीजल ₹50 एवं पेट्रोल ₹60 था, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हमारे माननीय नेत्री स्मृति ईरानी बहन चूड़ियां भेंट किया करती थी। बीजे

केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध मे कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन

चित्र
  केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध मे कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन  हजारीबाग : प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का नियम से अनुपालन करते हुए पेट्रोल और डीजल के मुल्यों के अप्रत्याशित वृद्धि पर केन्द्र सरकार के विरोध में शहर के सभी पेट्रोल पम्पों के निकट तथा प्रखंड अध्यक्षों के द्वारा अपने अपने एरिया के पेट्रोल पम्पों के निकट एकदिवसीय सांकेतिक प्रदर्शन किया । शहर में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए  जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा पिछले 13 महीनों में पेट्रोल 24.90 और डीजल 23.09 रूपये प्रति लीटर कीमत बढ़ाए गए हैं जो केन्द्र सरकार की मुनाफाखोरी को दर्शाता है । 2014 मे कचे तेल की कीमत जब 108 रूपये प्रति बैरल हुआ करती थी तब युपीए शासनकाल में पेट्रोल 71.51 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55.49 पैसे प्रति लीटर उपलब्ध हुआ करती थी लेकिन केन्द्र सरकार पेट्रोल और डीजल पर सात वर्षो मे अनर्गल टैक्स लगाकर 22 लाख करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया

दरिया पैक्स मे बीज बिक्रय केंद्र का उद्घाटन।

चित्र
  दरिया पैक्स मे बीज बिक्रय केंद्र का उद्घाटन। रंजीत कुमार - इचाक  दरिया पैक्स मे बीज केंद्र का किया गया उद्घाटन। झारखण्ड सरकार के आदेशानुसार पुरे राज्य के पैक्स मे 50 परसेंट अनुदानीत मूल्य पर बीज विक्रय करने का फैसला किया है। क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बीज मे धान, मक्का और मांडू देने की बात कही गयी।सरकारी बीज विक्रय हेतु गुरुवार को दरिया पैक्स का उद्घाटन किया गया। पैक्स उद्घाटन मे मौजूद लोग दरिया पंचायत के मुखिया बसंत मेहता, पैक्स अध्यक्ष - जमुना प्रसाद, प्रोफेसर - राजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक- किशोरी मेहता,भाजयुमो अध्यक्ष - छत्रधारी मेहता, मुंशी मेहता,अनिल कुमार, विपिन,रवि, जीतू कुमार,राजेंद्र मेहता, संजय कुमार,नरेश मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

दहेज मुक्त झारखंड संस्था की अल्पसंख्यक जिला सचिव बनी सिमरन खान

चित्र
  *दहेज मुक्त झारखंड संस्था की अल्पसंख्यक जिला सचिव बनी सिमरन खान* हजारीबाग: दहेज मुक्त झारखंड संस्था ने अपनी हजारीबाग जिला कमिटी बिस्तार करते हुए सिद्रतुल मुन्था उर्फ सिमरन खान को राष्ट्रिय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही के अनुसंसा पर रास्ट्रीय अध्यक्ष बिजय प्रसाद जी के द्वारा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला सचिव मनोनीत किया गया। ,सिमरन खान सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है।इनके द्वारा बहुत गरीब बेशहारा महिलाओं को मदद मिली है।इनके अच्छे कार्यो और समाज के प्रति जागरूकता के कारण इनको संस्था में मनोनीत किया गया है । सिमरन खान ने बताई की संस्था से जुड़कर ज्यादा कार्य करूंगी,गरीब असहाय ,पीड़ित बहन बेटियों का मदद करूंगी,संस्था ने जो भी जिम्मेवारी सौपी है उसको मैं ईमानदारी पूर्वक निभाऊंगी ।  *दहेज मुक्त झारखंड संस्था बहुत लोगो को न्याय दिलवा चुका है*  संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक डॉ आनन्द कुमार शाही ने कहा की हमारी संस्था अब तक बहुत पीड़ित महिलाओं को मदद किया है,वैसे महिला ,बहन बेटी बहु जो भी दहेज या घरेलू हिंसा की शिकार है वह हमारे संस्था से मदद ले सकते है हमलोग हमेसा से बढ़ चढ़ कर मदद

सामाजिक न्याय की पुरोधा को जन्मदिवस की मंगल शुभकामनाएं- राजेंद्र यादव

चित्र
  सामाजिक न्याय की पुरोधा को जन्मदिवस की मंगल शुभकामनाएं- राजेंद्र यादव रंजीत कुमार - इचाक  गरीबों ,वंचितों, शोषितों , दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और देश के आम जनमानस की आवाज, सामाजिक न्याय की पुरोधा को जन्मदिवस की मंगल शुभकामनाएं।             कर्पूरी जी की मृत्यु के बाद ऐसा लगने लगा था कि दलितों ,गरीबों ,अल्पसंख्यक एवं बेसहारों की रहनुमा का स्थान रिक्त हो गया। किंतु वसुधा किसी- ना- किसी रत्न को हमेशा पैदा करती रही है ।बोधि वृक्ष की तरह अमर संदेश देने वाला एक पौधा 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव में श्री कुंदन राय की छोटी सी वाटिका में उग चुका था। मां मरछिया देवी इस पौधे की रखवाली दिन रात करती रही। होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत इस पौधे के साथ सार्थक होने लगी ।ये दूसरा कोई नहीं बल्कि मिट्टी का अनमोल रत्न लालू प्रसाद यादव जी थे ।      वही लालू प्रसाद जी जो गणितज्ञ नहीं है लेकिन व्यावहारिक जीवन में गणित की जोड़ ,घटाव, गुना, भागा एवं भिन्न से पूर्णांक बनाने और समीकरण बैठाने में अच्छे-अच्छे गणितज्ञों को पीछे छोड़ जाते हैं ।लालू जी का पूरा व्यक्तित्व एक

नई गाइड लाइन का अनुपालन करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

चित्र
  नई गाइड लाइन का अनुपालन करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला कांग्रेस के द्वारा सरकार के दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया । इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों मे अप्रत्याशित वृद्धि पर केन्द्र सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम की चर्चा हुई । इसके तहत 11 जुन को 11 बजे हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी नें पेट्रोल पम्प के सामने सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन की जाएगी ।              इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है । कई प्रदेशों पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर तक पहुंच गई है जबकी डीजल की कीमत भी तेजी से उसका पिछा कर रही है, वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ने महिलाओं के रसोई घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है यहि कारण है कि आज लोग ये कहने लगे हैं कि कोई लौटा दे युपीए सरकार का वह पुराना दिन । उन्होनें कहा कहा कि

प्रेमी के प्रेम के सामने फीका पड़ पति के साथ सात फेरों का बंधन

चित्र
  प्रेमी के प्रेम के सामने फीका पड़ पति के साथ सात फेरों का बंधन रंजीत कुमार - इचाक  इचाक। प्रेमी के प्रेम के सामने फीका पड़ पति के साथ सात फेरों का बंधन। घटना थाना क्षेत्र के चपरख गांव की बुधवार रात करीब 10 बजे की है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार चपरख गांव निवासी कुलेश्वर महतो के पुत्र नरेश प्रसाद मेहता की शादी पदमा थाना क्षेत्र के बन्दरबेला गांव में 5 जून को हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। शादी के 4 दिन बाद 9 जून को पत्नी नेअपने प्रेमी को फोन कर अपनी ससुराल बुला ली। प्रेमी अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फिल्मी अंदाज में अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। घर पहुँचने पर लड़की के ससुराल वालों में प्रेमी को पकड़ लिया और पूछ ताछ करने लगा। और इसकी सूचना इचाक थाना को दे दिया गया। प्रेमी ने बताया कि मैं अपनी प्रेमिका से पिछले 8 वर्ष से प्रेम करता हूँ। मैं इसके बिना नही रह सकता हूँ। इधर प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद इचाक पुलिस बुधवार रात करीब 12 बजे प्रेमी जोड़े को थाना ले आयी। थाना में भी पूछताछ की गई। लड़की ने अपने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। थाना प्रभारी देवें

वट सावित्री का व्रत रख कर सुहागिनों ने की पति के दीर्घायु की कामना

चित्र
  वट सावित्री का व्रत रख कर सुहागिनों ने की पति के दीर्घायु की कामना। इचाक: प्रखंड में गुरुवार की सुबह सुहागिनों ने अपने सुहाग के लंबी आयु एवं रक्षा के लिए वट सावित्री व्रत रखा। सुहागिनों ने सोलह सिंगार कर वट वृक्ष तथा सत्यवान और सावित्री की पूजा की।हिन्दू धर्म के अनुसार यह त्योहार विवाहित स्त्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वट सावित्री व्रत ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को किया जाता है। प्रखण्ड के सुहागिनों ने वट वृक्ष मे सिंदूर, रोली, फूल, अक्षत, चना, फल और मिठाई से सावित्री, सत्यवान और यमराज की पूजा कि। साथ ही वट वृक्ष की जड़ को दूध और जल भी चढ़ाया गया। इसके बाद सुहागिनों द्वारा कच्चे सूत को हल्दी में रंगकर वट वृक्ष में लपेटते हुए परिक्रमा भी की गयी।पौराणिक कथाओं के अनुसार जब यमराज सत्यवान के प्राण लेकर जाने लगे तब सावित्री भी यमराज के पीछे-पीछे चलने लगी। यमराज ने सावित्री को ऐसा करने से रोकने के लिए तीन वरदान दिये। एक वरदान में सावित्री ने मांगा कि वह सौ पुत्रों की माता बने। यमराज ने ऐसा ही होगा कह दिया। इसके बाद सावित्री ने यमराज से कहा कि मैं पतिव्रत स्त्

समाजसेवी स्व तुलेश्वर हेमरम की 9वी पुण्यतिथि मनाई गयी

चित्र
  समाजसेवी स्व तुलेश्वर हेमरम की 9वी पुण्यतिथि मनाई गयी। रंजीत कुमार - इचाक ग्राम फफूंदी में समाजसेवी स्व तुलेस्वर हेम्ब्रोम जी का 9 वीं पुण्यतिथि Covid 19 को पालन करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर समाजसेवी रमेश कुमार हेम्ब्रोम ग्राम प्रधान छात्तो हेम्ब्रोम लालजी सोरेन, मोहन सोरेन, लखी राम मांझी ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया साथ ही सभी लोगों ने संकल्प लिया कि तुलेस्वर हेम्ब्रोम एक सच्चे ईमानदार समाजसेवी थे उन्होंने गलत के साथ कभी भी समझौता नहीं करते थे ठीक उन्हीं के बताये गये मार्ग पर हम सब को अनुकरण करने की जरूरत है और तभी समाज का भी विकास सम्भव हो सकता है और उनकी आत्मा को भी शान्ति एवं सपना को पूरा किया जा सकता है श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित  बीरेन्द्र मुर्मू, सुरेंद्र हेम्ब्रोम, नरेश साव,अर्जुन हंसदा, बीरेन्द्र सोरेन, देवकी महतो, सोहन हेम्ब्रोम, बबलू टुडू, सुरेंद्र टुडू, सकलदेव हंसदा,  लक्ष्मण हंसदा, राम हंसदा, महेश सोरेन, शांति देवी, आरती हेम्ब्रोम, संगीता हेम्ब्रोम, मैंनो मुर्मू, मंजू कुमारी मुर्मू, मीना देवी, हिरामुनि देवी, पन्नों देवी एवं अन्य महिला पुरुष उपस्थित थे।

एक-एक लाख का चेक मृतक के परिजनों को संवेदक संघ ने दिया

चित्र
  एक-एक लाख का चेक मृतक के परिजनों को संवेदक संघ ने दिया। रंजीत कुमार - इचाक #जरुरत मंदो की सहायता करना हम सबकी पहली जिम्मेवारी -संवेदक संघ #चेक देने का काम झारखंड में पहली बार इसकी शुरूआत हजारीबाग संवेदक संघ ने किया हजारीबाग. संवेदक संघ हजारीबाग ने स्व अजय सिंह और स्वर्गीय टेकलाल महतो के परिजनों को सहायता राशि के रूप में एक-एक लाख का चेक दिया. दोनों संवेदकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी. संवेदक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता ने कहा कि स्व अजय सिंह की मौत गंभीर बीमारी होने के कारण हो गयी थी और टेकलाल महतो की मौत कोरोना से हुई थी. संघ ने दोनों परिजनों को सहायता राशि देने का निर्णय लिया था. संवेदक संघ के लोगों ने स्व अजय सिंह के आवास साकेतपुरी जाकर उनकी पत्नी संध्या सिंह और टेकलाल महतो के घर आंगो गांव में उनकी पत्नी धनेश्वरी देवी को चेक सौंपा. श्री मेहता ने कहा कि झारखंड में पहली बार हजारीबाग में संवेदकों ने इसकी शुरूआत की है. मृतक दोनों संवेदकों का जिस-जिस विभाग में बिल और जमानत /अग्रधन की राशि बकाया होगी , उसे वापस दिलाने का काम संवेदक संघ करेगी. सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि हजारी

लापरवाही के कारण से तीन मवेशियों की मौत।

चित्र
  लापरवाही के कारण से तीन मवेशियों की मौत।  फोटो  हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड के  लोहंडी मंदिर के नीचे व नदी के सामने बन रही कुआं में डूबने से तीन मवेशियों की मौत। रोज की तरह चरवाह गुजेश्वर प्रसाद महतो कल भी अपने मवेशियों को लेकर लोहण्डी टांड चराने के लिए ले गए थे। सूत्रों के मुताबिक पता चला यह कुंवा मनरेगा के तहत बनाई जा रही थी। लेकिन ऑनलाइन नहीं करवाया गया था।उमेश मेहता पिता श्री गंन्दोरी महतो ग्राम निवासी उरुका के माध्यम से यह कुंवा निर्माण करवाई जा रही थी।बताया जा रहा की मवेसी कुंवा की ओर पानी पिने के लिए जा रहा था। कुआं में कोई भी तरह की जानवरों को सुरक्षित करने के लिए बेडा या लकड़ी की बॉउंड्री नहीं दी गई थी। कुंवा लगभग 12 फीट गहराई थी। शाम मे जानवर कुंवा की ओर पानी पिने की तलाश मे आई थी। लेकिन कोई तरह की सेफ्टी नहीं होने की वजह से मवेसी कुंवा मे गिर गयी और मर गयी। यह घटना घटी कल शाम में ही घटी थी। तीनों मवेशी रात भर कुआं में डूब रहे। किसी की भी नजर इस ओर नहीं गई जिस कारण तीनों मवेसी की मौत हो गई। यह मवेसी गुजेश्वर प्रसाद महतो की थी।  जानवर को घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी औ

चोरी छिपे दुकान खोलने वालो पर कार्रवाई कब??

चित्र
  चोरी छिपे दुकान खोलने वालो पर कार्रवाई कब 🤔 फोटो मेन बाजार इचाक की कहानी कुछ अलग ही है। कई बार इचाक पुलिस प्रशासन के माध्यम से बाजार में चेकिंग अभियान में चलाई गई लोगों को चालान भी काटे गए। लेकिन कोई भी दुकानदार का इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मजबूरी का आलम यह है कि जब तक प्रशासन रहती है तब तक दुकानदार डर से दुकान नहीं खोलते. पुलिस प्रशासन के जाने के बाद पुनः दुकान खोल दिए जाते हैं। आखिर यह लुक्का चुप्पी का काम कब तक चलता रहेगा। झारखंड सरकार के आदेशानुसार दुकानों को 2:00 बजे तक ही खोलने का आदेश है। लेकिन यहां बिना आदेश का पालन करते हुए दुकानदार दुकान खोलते रहे हैं। पिछला दिन का लाइफ एग्जांपल इचाक मेन बाजार मे पुलिस प्रशासन अपना चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाजार के ही परमानंद सिंह उर्फ़ कृपा खत्री पुलिस के साथ लुकाछिपी का गेम खेलते रहे। ग्राहक को सामान देने के लिए बाप बेटा पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर दुकान का सामान बेचता रहा। कुछ ग्राहकों का भी आरोप है की समान को मांगे जाने पर कुछ ओर ही प्रोडक्ट प्लास्टिक मे पैक ग्राहकों को दे देता है। ग्राहक जब घर में इस प्रोडक्ट को देखता है त