एक-एक लाख का चेक मृतक के परिजनों को संवेदक संघ ने दिया
एक-एक लाख का चेक मृतक के परिजनों को संवेदक संघ ने दिया।
रंजीत कुमार - इचाक
#जरुरत मंदो की सहायता करना हम सबकी पहली जिम्मेवारी -संवेदक संघ
#चेक देने का काम झारखंड में पहली बार इसकी शुरूआत हजारीबाग संवेदक संघ ने किया
हजारीबाग. संवेदक संघ हजारीबाग ने स्व अजय सिंह और स्वर्गीय टेकलाल महतो के परिजनों को सहायता राशि के रूप में एक-एक लाख का चेक दिया. दोनों संवेदकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गयी. संवेदक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता ने कहा कि स्व अजय सिंह की मौत गंभीर बीमारी होने के कारण हो गयी थी और टेकलाल महतो की मौत कोरोना से हुई थी. संघ ने दोनों परिजनों को सहायता राशि देने का निर्णय लिया था. संवेदक संघ के लोगों ने स्व अजय सिंह के आवास साकेतपुरी जाकर उनकी पत्नी संध्या सिंह और टेकलाल महतो के घर आंगो गांव में उनकी पत्नी धनेश्वरी देवी को चेक सौंपा. श्री मेहता ने कहा कि झारखंड में पहली बार हजारीबाग में संवेदकों ने इसकी शुरूआत की है. मृतक दोनों संवेदकों का जिस-जिस विभाग में बिल और जमानत /अग्रधन की राशि बकाया होगी , उसे वापस दिलाने का काम संवेदक संघ करेगी. सचिव मुकेश कुमार ने कहा कि हजारीबाग संवेदक से जुड़े संवेदकों के परिजनों के बीच किसी भी तरह की परेशानी आती है तो उसे संघ मदद करेगी. संवेदक संघ में जितने भी लोग हैं सभी परिवार के सदस्य हैं. मौके पर संवेदक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता, मुख्य संरक्षक दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, राम प्रकाश भाई पटेल, tunnu gope, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, सचिव मुकेश कुमार, सह सचिव विनोद साहू, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष निर्मल मेहता, प्रभात सिंह, प्रवीण कुशवाहा, पारसनाथ कुशवाहा ,जेपी मेहता एवं कई अन्य संवेदक उपस्थित थे. यह चेक अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता के निगरानी मे दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें