एनएच 33 हजारीबाग से बरही फोर लाइन में गलत ढंग से बनाई गई नाली- सिकंदर अंसारी


 एनएच 33 हजारीबाग से बरही फोर लाइन में गलत ढंग से बनाई गई नाली- सिकंदर अंसारी 

                इचाक प्रखंड के ग्राम पंचायत गौहर बंदा nh33 के निकट बसा गांव भारतीय स्टेट बैंक इचाक मोड़ चैनल नंबर 25 प्लस 680 के पास बनाई गई नाली लेबल में नहीं है सोहेला बानो के घर के पास नाली नीचे है उसी जगह भारतीय स्टेट बैंक के पास नाली जो बनाई गई है वह ऊंचा कर दिया गया है तस्वीर में साफ स्पष्ट नजर आ रहा है बरसात के दिनों में सोहेला के घर के पास पानी नाली में जमा हो जाता है स्टेट बैंक के पास बनाई गई नाली से पानी नहीं निकलता है जहां पर गैप है वहां से पानी निकल कर सर्विस रास्ते पर जमा हो जाती है रोड पर ही रैंप बना दिया गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है नाली में जमा पानी रहने से बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने की आशंका है नाली बनाने में nh-33 के अधिकारियों की गलती है या संवेदक रामकी कंपनी यहां पर अधूरा कार्स करके छोड़ दिया गया है यहां के आम जनता ही परेशान है इस परेशानी को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय जांच हो जो नाली बनाई गई है उसे तोड़कर सुधार किया जाए अधूरा कार्स पूरा हो जाने पर लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी साथ ही साथ जल का जमाव भी नहीं होगा पंचायत समिति  इचाक मीडिया प्रभारी मोहम्मद सिकंदर अंसारी


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस