चोरों ने एक बैल चोरी कर फिर दिया चोरी का बड़ा अंजाम

 

चोरों ने एक बैल चोरी कर फिर दिया चोरी का बड़ा अंजाम।


#नहीं रुक रही इचाक मे चोरी का घटना।


लगातार मिल रही इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत अनेको गांव मे चोरी का मामला। चोरो की सक्रियता के आगे इचाक पुलिस हुई फ्लॉप ।चोरो के शातिर दिमाग़ के आगे फेल होती दिख रही है पुलिस प्रसासन की नजर।चोरी का अंजाम पहले घरों मे दी जाती थी। सोने, चांदी के जेवरात, झुमके, पैसे, गहने और महंगे - महंगे समान को चोरी कर अंजाम दिए जाते थे। पिछले कुछ दिनों से प्रखंड मे लाखो का समान चोरी का मामला सबो को पता चल चूका है। लेकिन पिछले दिन का मामला आपको अंदर से पूरा झकझोर देने वाली है।अब चोरो का नजर घर - गांव के महंगे - महंगे जेवरात, अाभूशन और पैसो पर नहीं बल्कि घर के बाहर बंधे जानवरो पर है। यह पहली दफा नहीं ज़ब चोर जानवर चोरी की हो। इसके पहले भी चोरो ने कुछ जगह जानवर चोरी करके इचाक के जनता को सोचने पर मजबूर कर दी थी।मंगलवार रात को करियातपुर गाँव के इंद्रनाथ मेहता के बैल की चोरी का मामला प्रकाश मे आया है। करियातपुर मुखिया सुनील मेहता ने एक बैल चोरी मामला को प्रकाश मे लाया। मुखिया ने कहा बैल करियात पुर तालाब के पास इन्द्रनाथ मेहता के घर के सामने मेन रोड के बगल में रस्सी से खूंटा में बांधा हुआ था। रात्रि में चोरों ने रस्सी काट कर बैल को ले गये।बैल गोल रंग और मध्यम ऊंचाई का बताया जा रहा है।इसी तरह पहले भी चंदा, उरुका गाँव से बैलों की चोरी का घटना सामने आ चूका था।इन दिनों जानवर चोरी की घटना बढ़ते जा रही है। प्रसासन से गुजारिश किया गया की चोरो पर लगाम कसने के लिए ठोस कदम उठाये। नहीं तो चोरो को हौंसला और बढ़ते जायगा और ऐसी ही चोरियाँ होती रहेगी। थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह से पूछने पर बताया गया की चोरों को लगाम लगाने के लिए प्रशासन की निगरानी चौकन्नी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस