छत दीवार टूटने से समाहरणालय में जलमग्न के मामले का उच्च स्तरीय जांच हो -डॉ आरसी मेहता
छत दीवार टूटने से समाहरणालय में जलमग्न के मामले का उच्च स्तरीय जांच हो -डॉ आरसी मेहता
हजारीबाग के नए प्रमंडलीय समाहरणालय का शिलान्यास 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में किए थे। जिसका उद्घाटन 29 दिसंबर 2020 को कोरोना काल में ऑनलाइन किया गया है।
नया समाहरणालय भवन मे पहली बारिश का पानी छत और दीवारों से कार्यालय के अंदर प्रवेश किया भवन के तीसरे तले में पंचायती राज्य कार्यालय का समान पानी से भीगने से जरूरी कागजात बर्बाद हो गया है। कई दीवारों से पानी का रिसाव करके पूरे कार्यालय में पानी भर गया। टेबल पर रखे कई फायले पानी से भीग गया अलमारी में भी पानी घुस गया। छत के अलावा और दीवार में भी कई जगह दरारें पड़ गई है। इन्हीं दरारों से शुक्रवार को पानी घुसने के कारण रूटिंग आवश्यक कार्य बाधित हो गया है।
यह व्यवस्था का दुष्परिणाम है मे सरकार एवं जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि इसका उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कि जाए। अन्यथा कोरोना काल में ही करोना प्रोटोकॉल को मानते हुए धरना और आंदोलन करूंगा, क्यों कि यह हजारीबाग जिले ही नहीं पूरे उत्तरी छोटे नागपुर के अस्मिता का सवाल है।उक्त बाते
डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें