समाजसेवी ने रक्त उपलब्ध करा कर महिला की जान बचाई।
*समाजसेवी ने रक्त उपलब्ध करा कर महिला की जान बचाई।*
युवा समाजसेवी सह भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी राहुल केशरी के सहयोग से खून की कमी से जूझ रही एक महिला को रक्त उपलब्ध करा कर जान बचाया। बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में भर्ती 26 वर्षीय महिला लीला देवी को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता हुई। रक्त दाता उपलब्ध ना होने के कारण मरीज के परिजन काफी परेशान थे तब उनके रिश्तेदार सिकंदर रविदास जी ने भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी सह सेवा भारती, स्वास्थ्य आयाम जिला प्रमुख राहुल केशरी से संपर्क किया। तत्पश्चात राहुल केशरी ने अपने अधिवक्ता मित्र मनोज कुमार जी से संपर्क कर रक्तदान के लिये आग्रह किया। मरीज की स्थिति के बारे में जानकर मनोज जी तत्काल रक्तदान को तैयार हो गए ओर तुरंत उन्होंने एच. एम. सी. एच ब्लड बैंक में जाकर एक यूनिट रक्तदान किया। मोके पर राहुल केशरी ने कहा कि रक्तदान के बहुत सारे लाभ है। 18 से 65 वर्ष की उम्र का है तथा जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है ऐसे व्यक्तियों को नियमित रक्तदान से उनका शरीर स्वास्थ्य, स्फूर्ति एवं उत्साह से भरा रहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें