मंत्रीयो के अध्यक्षता में जो एग्रीमेंट हुआ उसमें यदि बदलाव किया गया तो शिवा कंपनी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- डॉ आरसी मेहता
मंत्रीयो के अध्यक्षता में जो एग्रीमेंट हुआ उसमें यदि बदलाव किया गया तो शिवा कंपनी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी- डॉ आरसी मेहता
फ़ोटो
इचाक : दिनांक 03-03-2021 को झारखंड के मंत्रियों,11 विधायको, एनएचआई एवं टोल प्लाजा संवेदक,टोल विस्थापन समिति सदस्य, टोल टैक्स संघर्ष समिति, आदर्श युवा संगठन, फॉरवर्ड ब्लॉक के पदाधिकारियों के बीच झारखंड के कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी के सरकारी कार्यालय नेपाल हाउस में एक बैठक आहूत की गई थी।बैठक में टोल टैक्स प्लाजा हटाने जाने के सवाल पर 27-12- 20 से जारी आंदोलन के मद्देनजर आयोजित की गई थी।बैठक में नगवा टोल टैक्स प्लाजा हजारीबाग के संवेदक उदय शिंदे, झारखंड एनएचआई निदेशक एस मिश्रा, एनएचआई पीडी श्री सुधीर कुमार,संघर्ष समिति,विरोध समिति,इत्यादि सभी संगठनों के प्रतिनिधियों और हजारीबाग रामगढ़ के सभी विधायक खिजरी जामताड़ा के विधायक की गरिमामय उपस्थिति में बैठक हुई। विचार विमर्श के बाद निम्नलिखित बिंदुवो पर सहमति बनी।
जिसमें नगवा टोल टैक्स टोल प्लाजा संपूर्ण हजारीबाग वासियों के निजी वाहनों के लिए आधार या अन्य पहचान पत्र दिखाकर निशुल्क किया गया.चाहे गाड़ी भारत के किसी जिला से रजिस्टर्ड हो आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र के आधार पर निशुल्क होगा।
टोल प्लाजा के चारो ओर लगी चाहर दिवार को हटाया जाएगा।
हजारीबाग जिले के कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी छोटे-बड़े वाहन कर मुक्त होगा।
हजारीबाग जिले के सदर,इचाक और पदमा प्रखंड के सभी सवारी वाहन, ट्रैकर,सिटी राइड,मिनी बस,स्कूल छोटी,बड़ी बस 407 वाहन 307 907 वाहन नगवा हजारीबाग टोल प्लाजा पर कर मुक्त यात्रा होगा।
सदर,इचाक और पदमा प्रखंड के छोटे मालवाहक कमर्शियल वाहन जैसे 907, 709 वाहन ईटा गाड़ी वालों छरी ईटा बालू गाड़ी इत्यादि कर मुक्त हुआ।
उपरोक्त बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद हजारीबाग टोल टैक्स नाका चलने की अनुमति दी गई दोनों पक्षों के बीच समझौता नामा पढ़कर सुना दिया गया।समझौता होने से बाद सोहागपुर वातावरण में सभी ने हस्ताक्षर किए ताकि समय आने पर काम आवे।
यदि उपरोक्त इकरारनामा में शिवा कंपनी फेरबदल करने की कोशिश की तो भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें