पीएमजेएसवाई से सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - पथ निर्माण संघर्ष समिति

 

पीएमजेएसवाई से सड़क निर्माण नहीं होने देंगे - पथ निर्माण संघर्ष समिति।


# पीडब्ल्यूडी विभाग से पथ को जुड़वाने के लिए किया जा रहा जोरों पर हस्ताक्षर अभियान.

#हज़ारो हज़ार के संख्या मे जनसैलाब उतरेगा रोड पर।


रंजीत कुमार - इचाक


 रोड के जर्जर स्थिति को देखते हुए।बरका कला पंचायत में किया गया महत्वपूर्ण बैठक। रोड की जर्जर स्थिति को लेकर आंदोलन धारदार होती जा रही है। पथ निर्माण संघर्ष समिति की ओर से जोरो पर चलायी जा रही है हस्ताक्षर अभियान। अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता, संचालन बसंत नारायण मेहता की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़वाने की बात पर जोर दी गई।यह भी कहा गया था इसके लिए जो भी करना पड़े करेंगे और पदाधिकारियों को झुकने पर मजबूर कर देंगे। मानव श्रृंखला का कार्यक्रम 10 जुलाई को निर्धारित किया गया है। जहां पर लोग हज़ारो - हज़ार के जनसैलाब सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में आए लोग अर्जुन प्रसाद मेहता, पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता, हरिहर प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष रमेश कुमार हेमरम,प्रधान महासचिव इंद्रदेव मेहता, कोषाध्यक्ष मंटू लाल दास, महासचिव राजकुमार राम, सुनील तलवार,अंजू यादव, विकास पांडे,सचिव अशोक कुमार मेहता, वीरेंद्र प्रसाद मेहता,अनिल राणा,संतोष कुमार मेहता,वीरेंद्र मेहता, रामचंद्र प्रसाद, लक्ष्मण यादव, अशोक मेहता, महादेव मेहता, प्रयाग मेहता, महेश प्रसाद मेहता, जय किशोर प्रसाद, रविंद्र कुमार, फुलेश्वर राणा, कमल देव, पप्पू पांडे,रितेश पांडे,विक्रम प्रजापति,विद्यापति यादव, आनंद प्रसाद मेहता, मुकेश रजवार,राजू रजवार, टेकलाल महतो, संजय मेहता यादी सैकड़ो लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस