हूल दिवस पर चलाया गया सफाई अभियान - बांटा गया डाला टोकरी

 

फफूँदी मे मनाया गया हुल दिवस।


रंजीत कुमार - इचाक 


ग्राम फफूंदी मैं हूल दिवस के मौके पर महिला पुरुष मिलकर सफाई अभियान चलाया। साथ ही सिद्धू कानू हूल दिवस पर चर्चा परिचर्चा एवं सिद्धू कान्ह को याद किया गया। तब पाश्चात्य उपस्थित ग्रामीणों के बीच गूंज संस्था दिल्ली एवं नव भारत जागृति केंद्र इचाक के तत्वधान में डाला टोकरी का वितरण समाजसेवी रमेश कुमार हेम्ब्रोम के द्वारा किया गया। इस मौके पर लालजी सोरेन,सुरेंद्र टुडू,शिकारी हेम्ब्रम,महेश सोरेन,रुपया देवी,मैंनो देवी, फूलों देवी, फूलमती कुमारी, फूलों देवी, फुलमनी देवी,हीरामुन्नी देवी, मंजू कुमारी,मुर्मू सरिता, टू डू सुमन देवी, बसंती देवी, सरिता हसदा,सुरभि देवी, रामलाल हेम्ब्रम,सुनवा हंसदा उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस