नई गाइड लाइन का अनुपालन करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया
नई गाइड लाइन का अनुपालन करने हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया ।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला कांग्रेस के द्वारा सरकार के दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया । इस बैठक में पेट्रोल-डीजल के मूल्यों मे अप्रत्याशित वृद्धि पर केन्द्र सरकार के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन कार्यक्रम की चर्चा हुई । इसके तहत 11 जुन को 11 बजे हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी नें पेट्रोल पम्प के सामने सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन की जाएगी ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है । कई प्रदेशों पेट्रोल की कीमत 100 प्रति लीटर तक पहुंच गई है जबकी डीजल की कीमत भी तेजी से उसका पिछा कर रही है, वहीं रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ने महिलाओं के रसोई घर का बजट बिगाड़ कर रख दिया है यहि कारण है कि आज लोग ये कहने लगे हैं कि कोई लौटा दे युपीए सरकार का वह पुराना दिन । उन्होनें कहा कहा कि युपीए शासनकाल में जब इंटरनेशनल मार्केट क्रुड आॅयल की कीमत उच्चतम दर पर थी, उस समय भी पेट्रोल-डीजल की कीमत इतनी नही बढ़ी थी वहीं युपीए शासनकाल मे कुछ पैसे की बढ़ोतरी होती तो भाजपा के केन्द्र से लेकर प्रखंड स्तर के नेता सड़को पर उतर आते थे, आज वही भाजपा के नेता चुपचाप हैं और मन ही मन अपने ही केन्द्र सरकार को कोसने पर विवश हैं, क्योकीं इस मंहगाई का व्यापक असर उनके घरेलू बजट पर पड़ा है ।
बैठक में विरेन्द्र कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी निसार खान, सुनिल सिंह राठौर, संजय कुमार तिवारी, राजू चौरसिय, लखराज सिंह, ओमप्रकाश गोप, मनोज कुमार मोदी, बिनोद कुमार यादव, राशिद खान, मजहर हुसैन, सुधीर कुमार, अनिल यादव,रंजीत कुमार यादव, अमीत सिंह, भैया डाॅ.असीम कुमार के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें