लुंदरु सड़क पर रोपी गयी धान - लगाए गए मुखिया, विधायक और सांसद हाय हाय के नारे।


 लुंदरु सड़क पर रोपी गयी धान - लगाए गए मुखिया, विधायक और सांसद हाय हाय के नारे।


#नजरअंदाज कर रहे पदाधिकारी.

#स्कूली बच्चे, ग्रामीण मरीज को आवाजाही मे हो रही है काफ़ी दिक्कते.


रंजीत कुमार - इचाक


इचाक : प्रखंड क्षेत्र के देवकुली पंचायत के लुंदरु गांव की सड़क पर रोपी गई धान। सैकड़ों की तादाद में लुंदरु ग्रामीण सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए सड़क पर धान रोकने पर मजबूर हो गए। यही नहीं देवकुली पंचायत प्रतिनिधि मुखिया परमेश्वर मेहता , बरकट्ठा विधानसभा के विधायक अमित यादव, कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी की ग्रामीणों ने हाय हाय कर अपना रोष और गुस्सा जाहिर किया। ग्रामीणों ने कहा एक ओर जहां सरकार विकास की बात करती है , सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है। लेकिन यहां के पदाधिकारी, मुखिया गण, विधायक जी और सांसद महोदया का नारा उल्टा है सबका साथ अपना विकास। लगभग 1:30 किलोमीटर तक की रास्ता की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है मानो आदमी  तो क्या गाड़ी भी पार कर पाना संभव नहीं है। 4 महीना तक रहने वाले बारिश की मौसम मे इस रोड की वजह से कितनों के एक्सीडेंट हो जाती है। ग्रामीणों को इस रास्ता से मरीजो को अस्पताल ले जाना एक बड़ी मुसीबत है। ग्रामीणों चेतावनी देते हुए यह कहा की जल्द से जल्द इस रोड को नहीं बनाया जाता है तो उपाउक्त हजारीबाग का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे। पंचायत के लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा की मुखिया, विधायक और सांसद जी अपने वोट के  कारण सिर्फ आश्वासन देने का काम करते आये है।लोगो ने कहा मुखिया जी इलेक्शन के समय रोड बनाने की बात कही थी।मुखिया बनने के बाद इस रोड का समस्या का हल निकालने की वादा किया था । लेकिन अब तक इस रोड का समस्या का हल नहीं निकाला गया। बेपरवाही बरती गयी,नजरअंदाज किया गया।जिस कारण से हजारों की संख्या में आज लोग जूझ रहे हैं। देवकुली पंचायत के मुखिया परमेश्वर मेहता ने कहा की हमारे पास इतना फंड नहीं है कि इस रोड को बना सके। और सांसद से हमने भी गुहार लगायी है इस रोड को बनाने को लेकर।विजय प्रसाद, हरि प्रसाद, उमेश प्रसाद, अजय प्रसाद, सुभास प्रसाद, रोबोट प्रसाद, काली महतो, अमित महतो, अनिल यादव, सत्येंद्र प्रसाद, विजय प्रजापति, मुकेश यादव, आसिक अंसारी, अमरेश यादव, उर्मिला देवी, अंजू देवी, शांति देवी, अनीता देवी, बबिता देवी, गुड़िया देवी, आसा देवी आदि सैकड़ो लोगो ने विरोध किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस