दरिया पैक्स मे बीज बिक्रय केंद्र का उद्घाटन।

 

दरिया पैक्स मे बीज बिक्रय केंद्र का उद्घाटन।


रंजीत कुमार - इचाक 


दरिया पैक्स मे बीज केंद्र का किया गया उद्घाटन। झारखण्ड सरकार के आदेशानुसार पुरे राज्य के पैक्स मे 50 परसेंट अनुदानीत मूल्य पर बीज विक्रय करने का फैसला किया है। क़ृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बीज मे धान, मक्का और मांडू देने की बात कही गयी।सरकारी बीज विक्रय हेतु गुरुवार को दरिया पैक्स का उद्घाटन किया गया। पैक्स उद्घाटन मे मौजूद लोग दरिया पंचायत के मुखिया बसंत मेहता, पैक्स अध्यक्ष - जमुना प्रसाद, प्रोफेसर - राजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक- किशोरी मेहता,भाजयुमो अध्यक्ष - छत्रधारी मेहता, मुंशी मेहता,अनिल कुमार, विपिन,रवि, जीतू कुमार,राजेंद्र मेहता, संजय कुमार,नरेश मेहता आदि लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस