चोरी छिपे दुकान खोलने वालो पर कार्रवाई कब??
चोरी छिपे दुकान खोलने वालो पर कार्रवाई कब 🤔
फोटो
मेन बाजार इचाक की कहानी कुछ अलग ही है। कई बार इचाक पुलिस प्रशासन के माध्यम से बाजार में चेकिंग अभियान में चलाई गई लोगों को चालान भी काटे गए। लेकिन कोई भी दुकानदार का इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मजबूरी का आलम यह है कि जब तक प्रशासन रहती है तब तक दुकानदार डर से दुकान नहीं खोलते. पुलिस प्रशासन के जाने के बाद पुनः दुकान खोल दिए जाते हैं। आखिर यह लुक्का चुप्पी का काम कब तक चलता रहेगा। झारखंड सरकार के आदेशानुसार दुकानों को 2:00 बजे तक ही खोलने का आदेश है। लेकिन यहां बिना आदेश का पालन करते हुए दुकानदार दुकान खोलते रहे हैं। पिछला दिन का लाइफ एग्जांपल इचाक मेन बाजार मे पुलिस प्रशासन अपना चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बाजार के ही परमानंद सिंह उर्फ़ कृपा खत्री पुलिस के साथ लुकाछिपी का गेम खेलते रहे। ग्राहक को सामान देने के लिए बाप बेटा पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर दुकान का सामान बेचता रहा। कुछ ग्राहकों का भी आरोप है की समान को मांगे जाने पर कुछ ओर ही प्रोडक्ट प्लास्टिक मे पैक ग्राहकों को दे देता है। ग्राहक जब घर में इस प्रोडक्ट को देखता है तो जिसे मांगा ही नहीं था वही प्रोडक्ट निकलता है। और जब वही प्रोडक्ट को एक्सचेंज करने आता है। तो ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करने से बाज नहीं आता। बताया जाता है कि ग्राहक के साथ साथ और भी दुकानदारों के साथ अभद्र टिप्पणी करते रहा है। ग्राहक ने उस दुकानदार से सही सामान देने का नसीहत दी। प्रशासन से मांग किया की सरकार के आदेश अनुसार के खिलाफ रहने वाले दुकानदारों पर सख्त से पेश आवे।.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें