मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत ने फ्लाइंग सिख खो दिया : निसार खान
प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 19/06/21
मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत ने फ्लाइंग सिख खो दिया : निसार खान
हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने फ्लाइंग सिख के नाम से चर्चित महान धावक मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । खान ने अपने शोक संदेश में कहा कि मिल्खा सिंह के निधन से खेल जगत नें फ्लाइंग सिख खो दिया है ।
ज्ञात हो 20 नवम्बर 1929 को एक सिख परिवार में जन्मे मिल्खा सिंह को खेल से बहुत लगाव था । वो भारतीय सेना में शामिल हुए । 1958 में उन्होंने जबरदस्त एथलेटिक्स कौशल प्रदर्शित किया जब उन्होंने कटक नेशनल गेम्स आॅफ इंडिया में अपने 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा मे रिकार्ड बनाएं । मिल्खा सिंह ने राष्ट्रीय खेलों के अलावा टोक्यो मे आयोजित 1958 एशियाई खेलों में 200 और 400 मीटर की स्पर्धाओं में और 1958 के ब्रिटिश साम्राज्य और राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीते । उनकी अभूतपूर्व सफलता ही थी जिसकी वजह से उन्हें उसी वर्ष पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि मिल्खा सिंह के जीवन पर एक फिल्म बन चुकी है जिसका नाम " भाग मिल्खा भाग " है ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और इस कठीन घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य व सहन शक्ति प्रदान करे ।
निसार खान
संस्थापक-सह- केन्द्रीय अध्यक्ष ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें