इचाक मोड एनएच 33 से हाईवा की चोरी

 

इचाक मोड एनएच 33 से हाईवा की चोरी


इचाक पुलिस के लिए बना चुनौती का सबब



फ़ोटो



इचाक: थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। घर मे घुसकर कर चोरी की घटनाएं, गाय

चोरों ने बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर इचाक पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जबकि इचाक पुलिस चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने में विफल दिखाई दे रही है। इचाक मोड़ सिझुवा हाई स्कूल और इचाक मोड़ के बीच खड़ी हाइवा गाड़ी को चोरों ने उड़ा ले गए। गाड़ी मालिक फुरुका गांव निवासी धर्मेंद्र प्रसाद मेहता पिता सोना महतो ने इचाक थाना को लिखित आवेदन दिया है। जिसमे लिखा है कि 11 जून को मेरा गाड़ी जेएच02 एएल- 4308 विष्णुदयाल मेहता इचाक मोड़ के घर के सामने सर्विस रोड मे खडा कर चालक कुछ काम से अपना घर चला गया। 12 जून को करीब 2 बजे चालक जहां गाड़ी खड़ा किया था वहां गया तो देखा कि गाडी के नही है। काफी खोज बिन करने के बाद गाड़ी कहीं पता नही चला। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस