किसानों को धोखा दे रही हैं झारखंड सरकार-छत्रधारी मेहता

 

किसानों को धोखा दे रही हैं झारखंड सरकार-छत्रधारी मेहता 


 भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष छात्रधारी मेहता ने कहा 

अपने वादे से मुकर रही है झारखंड सरकार।

चुनाव से पहले वादा किए थे कि गठबंधन सरकार आयेगी तो सभी किसानों का केसीसी ऋण माफ किया जाएगा जब गठबंधन की सरकार बनी तो झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सभी किसानों को आश्वासन दिए और 50,000 तक का केसीसी ऋण माफी का एलान किए और 1 रू का kyc काराने के लिए बोले और सभी किसान kyc भी किये।कुछ बैंक द्वारा kyc + रेनुवाल भी करवाया गया। जिनका शुद्ध ज्यादा था उनको भी कोरोना जैसे महामारी मै पैसा जमा करना पड़ गया। फिर भी सभी किसान का ऋण माफी नहीं हुआ, कुछ अमीरों का केसीसी ऋण माफी हुआ एवं सभी किसानो का सेविंग अकाउंट को केसीसी अकाउंट से जोड़ दिया गया।जो गरीब लोग कुछ पैसा अपने भरण-पोषण के लिए सेविंग खाता में रखे हुए हैं जो बैंक द्वारा सेविंग खाता से पैसे काट कर केसीसी एकाउंट मै जमा कर दिया जा रहा है।इस कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।कितना कोई का खाना नसीब नहीं हो रहा है।बैंक अपना नियम लागू किया जा रहा है। छात्रधारी मेहता ने झारखंड सरकार से अपील किया कि अपने वादों को पूरा करें। और जो भी गरीब अपने खाते में पैसा नहीं जमा कर पाए हैं ।उनका खाता एनपीए हो गया है उन सभी का भी केसीसी ऋण माफ करें। सेविंग एकाउंट से पैसा काटकर केसीसी में जमा करना बंद करें। सभी किसान भाई का ऋण माफ करे चालू खाता हो आ एनपीए ऋण माफी सभी का होना चाहिए। उक्त बाते भाजयुमो के इचाक प्रखंड अध्यक्ष छात्रधारी मेहता ने कहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस