संदेश

जुलाई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वज्रपात से अलग-अलग जगहों में तीन मवेशियों की मौत एक बालक घायल

चित्र
  वज्रपात से अलग-अलग जगहों में तीन मवेशियों की मौत एक बालक घायल रंजित कुमार, इचाक इचाक थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में हुई वज्रपात से तीन मवेशियों की मौत हो गई l जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया l गुरुवार शाम 5 बजे हुई तेज बारिश से बोंगा गांव में वज्रपात हो गई जिससे प्रदीप राणा के एक गाय एवम एक बैल वज्रपात की चपेट में आ गया जिससे दोनों मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बगल में एक युवक भी खेलने के क्रम में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है घायल युवक रोशन कुमार 10 वर्ष पिता तिलेश्वर रविदास बताया जा रहा है l वही दूसरा वज्रपात बंदुआ गांव में हुई जिससे अनित गिरी के बैल की मौत हो गई है l इस संबंध में बोंगा पंचायत के मुखिया उमेश प्रसाद मेहता ने बताया कि वज्रपात से हुई मौत मवेशियों की मुआवजा को लेकर प्रशासन से बात कर दिलाने का हर संभव सहयोग करेंगे।

बारिश से मिली राहत तो दूसरी और राहगीरों की बड़ी परेशानी

चित्र
  बारिश से मिली राहत तो दूसरी और राहगीरों की बड़ी परेशानी। रंजित कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते शाम को झमाझम बारिश की वजह से लोगों के चेहरे में खुशी तो जरूर नजर आई लेकिन दूसरी ओर राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। बताते चलें कि समय के साथ साथ समय पर बारिश नहीं होने के कारण आज इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमाम किसान के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। लोग इसीलिए नाराज हैं क्योंकि इस तरह की बारिश अगर समय पर पड़ी होती तो धान की बीज वह समय पर बोते लेकिन कुछ लोगो का मानना है की अब समय रहा नहीं है।इस साल धान की खेती बहुत कम या दूसरी और यह कह सकते हैं कि नहीं होने के बराबर है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश होने के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई क्योंकि क्षेत्र अंतर्गत बहुत सारे ऐसे रास्ते हैं जहां पर आने जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । रोड सही नही रहने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्या इचाक से दरिया भाया रोड पर चलने वाली राहगीरों की हो रही है। वही पूराना इचाक पंचायत के बंदूवा से बरक

मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।

चित्र
 मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन। रंजीत कुमार, इचाक  संस्था मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे बरकट्ठा प्रखण्ड के पंचायत चेचकपी के मध्य विद्यालय खरियो में खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का सुभारम्भ संस्था सचिव बीरबल प्रसाद, चेचकपी पंचायत के मुखिया रीता देवी और उपमुखिया ममता देवी के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।सचिव ने प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया कि खरीफ फसल को समय पर लगाये एवं नई तरीकों को अपनाते हुए बड़े पैमाने पर फसलों का उतपादन करने का सुझाव दिया । इन्होंने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए लोगों को दलहन,धनिया एवं अन्य सब्जियों को लगाने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने ने बताया कि कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए नई नई कृषि यंत्रों का उपयोग एवं उत्तम खाद एवं बीज का उपयोग करने को कहा तथा किसानों को बागवानी लगाने के लिए फलदार पेड़ आम, अमरूद, पपीता आदि लगाने के लिए प्रेरित किया तथा संस्था द्वारा सहयोग करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर मुखिया ने महिलाओं को बताया कि महिला और किसानों को आगे बढ़ने के हरस

1250 वित्त रहित स्कूल कॉलेज आज बंद रहे

चित्र
  *1250 वित्त रहित स्कूल कॉलेज आज बंद रहे*     :- मोर्चा के आवाहन पर आज राज्य के 1250 संस्थानों में इंटरमीडिएट कॉलेज, उच्च विद्यालय ,मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों में शैक्षनिक हड़ताल रहा ,और ताले लटके रहे। शैक्षणिक हड़ताल के चलते 200000 से जायदा छात्रों के पठन-पाठन बाधित रहा। शैक्षणिक हड़ताल में वित्त रहित संस्थानों के 10000 शिक्षक एवं कर्मी स्कूल- कॉलेजों में ताला लगा कर मुख्य द्वार पर मांगों को लेकर नारा बाजी किए और मुख्यमंत्री से इन संस्थानों के सदन में अपने आश्वासन के आलोक में अधिग्रहण करने और समान काम के बदले समान वेतन की मांग कर रहे थे। शैक्षणिक हड़ताल के कारण छात्र संस्थान आये, परंतु स्कूल- कॉलेज में ताला लटके देखकर लौट गए। अपनी मांगों को लेकर राज्य के इन संस्थानों के 10,000 से ज्यादा शिक्षक कर्मी उपवास पर भी रहे।  *मोर्चा के मुख्य मांगे* 1) सरकार सदन में अपने आश्वासन एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पत्र के आलोक में सरकारी कर्मियों के समान काम के लिए समान वेतन दे। 2) कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, वित्त रहित सांसथाओं के नियमावली बनाकर वेतनमान दे।  विदित हो

इचाक के सभी वित्त रहित महाविद्यालय और विद्यालय एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे।

चित्र
  *इचाक के सभी वित्त रहित महाविद्यालय और विद्यालय एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर * इचाक हजारीबाग से सभी वित्त रहित इंटर महाविद्यालय और उच्च विद्यालय,के प्राचार्य, प्रधानाचार्य एवं शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगण विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे। जिसमें जीएम इंटर महाविद्यालय इचाक,आदर्श इंटर महाविद्यालय इचाक, जे.एम.इंटर महाविद्यालय उरुका, सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक, उच्च विद्यालय बरकाखूर्द, उच्च विद्यालय सिझुवा शामिल हैं।आज सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रहने के कारण विद्यार्थी आए लेकिन महाविद्याल और विद्यालय में ताला लटका देख कर वापस घर लौट गए। सरकार के गलत नीति के कारण आज इचाक प्रखंड से केवल 5000 विद्यार्थों का पठन पाठन बाधित रहा। जिसमे विद्यालय, महाविद्यालय में शैक्षणिक कार्य नही हुई। शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मेन गेट के सामने उपवास पर रहें। सभी स्कूलों और कॉलेजों का प्रमुख मांगें । इस प्रकार है:- 1.अनुदान 2022-23 ऑनलाइन भरने के लिए तिथि 07 सितंबर 2022 तक बढाई जाय। 2.वित्त रहित संस्थाओं का अधिग्रहण किया जाय । 3. शिक्षक कर्मचारियों की स

सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी।

चित्र
  सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक   ग्राम सिझुआ के सीताराम मेहता के जनवितरण दुकान में राशनकार्डधरियो को विधायक अमित कुमार यादव , प्रमुख पवर्ती देवी ,उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया रंजीत मेहता के कर कमलों द्वारा ईचाक में साड़ी धोती बितरण योजना का किया गया शुरुआत। विधायक अमित यादव ने कहा कि इस योजना के तहत जनवितरण प्रणाली दुकानों से लाभार्थियों को 20 रुपए में वर्ष में दो बार एक साड़ी एवं लुंगी या धोती वितरित की जाएगी। योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारकों को मिलेगा । इस योजना की शुरुआत पहली बार वर्ष 2014 में की गई थी, जिसका क्रियान्वयन वर्ष 2015 में रोक दिया गया था।वर्ष 2020 में सरकार द्वारा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन को स्थगित कर उसकी जगह नई योजना ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना’ प्रारंभ किया। मौके पर एमओ विद्याभूषण, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , रजनी शर्मा, निरंजन कुमार मेहता , बबीता कुमारी, सिकंदर दास, प्रयाग प्रसाद मेहता ,विनोद मेहता, अरविंद मेहता ,म

सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी।

चित्र
  सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक   ग्राम सिझुआ के सीताराम मेहता के जनवितरण दुकान में राशनकार्डधरियो को विधायक अमित कुमार यादव , प्रमुख पवर्ती देवी ,उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया रंजीत मेहता के कर कमलों द्वारा ईचाक में साड़ी धोती बितरण योजना का किया गया शुरुआत। विधायक अमित यादव ने कहा कि इस योजना के तहत जनवितरण प्रणाली दुकानों से लाभार्थियों को 20 रुपए में वर्ष में दो बार एक साड़ी एवं लुंगी या धोती वितरित की जाएगी। योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारकों को मिलेगा । इस योजना की शुरुआत पहली बार वर्ष 2014 में की गई थी, जिसका क्रियान्वयन वर्ष 2015 में रोक दिया गया था।वर्ष 2020 में सरकार द्वारा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन को स्थगित कर उसकी जगह नई योजना ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना’ प्रारंभ किया। मौके पर एमओ विद्याभूषण, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , रजनी शर्मा, निरंजन कुमार मेहता , बबीता कुमारी, सिकंदर दास, प्रयाग प्रसाद मेहता ,विनोद मेहता, अरविंद मेहता ,म

जीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी इचाक हजारीबाग के छात्र-छात्राओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु बोकारो रवाना

चित्र
  * *जीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी इचाक हजारीबाग के छात्र-छात्राओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु बोकारो रवाना* इचाक प्रखंड में स्थित जीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हजारीबाग में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए बोकारो रवाना किया गया। इस व्यावहारिक प्रशिक्षण हेतु छात्रों को महाविद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। व्यवहारिक प्रशिक्षण का उद्देश्य फार्मेसी के छात्र- छात्राओं को प्रकृति के द्वारा प्रदत आयुर्वेदिक दवा एवं जड़ी बूटियों की जानकारी प्रदान करना है। महाविद्यालय अपने छात्रों को अपनी प्रयोगशाला में जो सैद्धांतिक और व्यवहारिक अध्ययन प्रदान करता है, उसकी वास्तविक स्थिति से अवगत कराना है। इसके अंतर्गत बोकारो स्टील प्लांट, तेनुघाट डैम, कोनार डैम आदि क्षेत्रों में पाए जाने वाले पार्कों का भ्रमण कराया गया। इस क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधे एवं वनस्पतियों के औषधीय गुणों की जानकारी छात्र- छात्राओं को दी गई जिसका आयुर्वेदिक दवा के निर्माण में उपयोग किया जाता है।     इस व्यवहारिक प्रशिक्षण की टीम को रवाना करते हुए *निदेसक विनय कुमार ने

ऐतिहासिक रहा 19 वी जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता, गौतम

चित्र
  ऐतिहासिक रहा 19 वी जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता। छावनी स्टेडियम के चारो ओर किया जाएगा पौधरोपण इचाक प्रखंड के छावनी स्टेडियम 19 जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें हज़ारीबाग़ के विभीन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।मौके पर हज़ारीबाग़ के जीप चैयरमेन उमेश मेहता ने किक मारकर शुभारम्भ किये। जीप अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा बच्चों को समय-समय पर इस तरह के खेल आयोजित करना बहुत ही सौभाग्य की बात है इसके लिए सभी को धन्यवाद सबों को धन्यवाद। विजयी छात्र छात्राओं के बीच अतिथियों ने सभी विजेता टीम को गोल्ड,सिल्वर,व ब्रॉन्ज मैडल और शील्ड देकर सम्मानित किए।आदर्श युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि तायकमांडो संघ के आयोजक सचिव मनोज राम के तत्वधान में इचाक में इस तरह के 19 वे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लंबे समय से इचाक स्टेडियम खेल के लिए मोहताज था।अब इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभावन बच्चो को प्रतिभा निखारने के मौका मिलेगा।वही गौतम ने बच्चो को छायादार पौधा वितरण कर हौसला अफजाई कर घो

डूमरौन के शिव मंदिर में 24 घंटों का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन

चित्र
  डूमरौन के शिव मंदिर में 24 घंटों का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन। रंजीत कुमार, इचाक इचाक प्रखंड के ग्राम डूमरौन मे दूसरी सोमवारी के दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन पूजा समिति के सौजन्य से आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया कीर्तन का शुभारंभ सर्वप्रथम पुरोहित उमेश पंडित, राजू पंडित, पंकज पांडे एवं दिनेश पांडे के द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ प्रारंभ की गई। हरि कीर्तन मे बारी बारी से तेरह  मंडलिया भाग लेंगे जिसमें सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक संपूर्ण ग्राम वासियों मंडली 11:00 से 1:00 पूर्वाहन तक तारा डुमरौन मंडली 1:00 से 3:00 तक मंझिला डीह मंडली 3:00 से 5:00 तक साव एवं राणा मोहल्ला मंडली संध्या 5:00 से 7:00 तक जत्राही मोहल्ला 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पासवान मोहल्ला 9:00 से 11:00 तक ठाकुर मोहल्ला 11 से 1:00 बजे रात्रि तक रुद रात्रि 1:00 से 3:00 तक पूरनाडीह 3:00 से 5:00 तक नया टोला 5:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक महतो टोला 7:00 बजे से 8:00 बजे तक मूर्तियां एवं पुणह सुबह 8:00 बजे से विसर्जन तक समस्त श्रद्धालुओं एवं मंडली शामिल रहेंगे। इस पूजा समिति का आयोजन मुखिया

पूर्व मुखिया ने फीता काट किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन।

चित्र
  पूर्व मुखिया ने फीता काट किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन। रंजीत कुमार, इचाक इचाक : प्रखंड के भुसाई गांव में जय माता दी कंस्ट्रक्शन के संचालक विनय कुमार मेहता द्वारा 100 केवीए का ट्रांसफर लगाया गया ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूर्व मुखिया संतोष प्रसाद मेहता नारियल तोड़कर एवं फिता काट कर किया मौके पर विनोद सिंह कामेश्वर सिंह कर्मवीर सिंह आनंदित सिंह संतोष सिंह विक्रम सिंह प्रवीण सिंह अभय सिंह आलोक सिंह प्रमोद मेहता संजय मेहता इत्यादि कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

उप प्रमुख ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण।

चित्र
  उप प्रमुख ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण। रंजीत कुमार, इचाक इचाक : उप प्रमुख सतेंद्र कुमार मेहता नावाडीह पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय डुमरौन पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार मेहता ने संयुक्त रुप से उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंपानगर नावाडीह तिलरा कवातू प्लस टू उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय डुमरौन का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान मध्यान भोजन में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों को देखा बच्चों की उपस्थिति शिक्षकों के समय पर उपस्थित होना आदि कई चीजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय तिलरा नावाडीह में पाया गया कि प्लस टू के 7 शिक्षकों में 5 शिक्षक नजारत थे। प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर बताए कि प्रखंड स्कूल इंस्पेक्टर के माध्यम से इनको छुट्टी दी गई है वही प्रखंड स्कूल इंस्पेक्टर से दूरभाष पर बात करने पर बताया कि इस विषय में आप वरीय अधिकारियों से बात करें इस बाबत उप प्रमुख ने कहा कि स्कूल इंस्पेक्टर पूरे प्रखंड में अपने मन माने रवैया से विद्यार्थियों की पढ़ाई एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जहां तक मुझे मालूम है कि पठन-पाठन बंद कर किसी

उर्तीन हुए मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित

चित्र
  उर्तीन हुए मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित। रंजीत कुमार, इचाक  ईचाक परासी स्थित सिग्मा सक्सेस पॉइंट कोचिंग संस्थान में वर्ष 2022 में उतीर्ण 10वीं तथा 12वीं आर्ट्स एवं कॉमर्स के मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया! इस कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!इस दौरान मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड एवं मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया!इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परासी पंचायत के मुखिया अशोक कपरदार एवं पूर्व 20 सूत्री उपाध्याक्ष गौतम नारायण सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आपलोग निरंतर मेहनत करते रहेंगे तो सफलता आपके कदम चूमेगी!वहीं विशिष्ट अतिथि पत्रकार अभिषेक कुमार ,गणेश प्रजापति, अधिवक्ता राहुल सिन्हा, शिक्षक राजेंद्र ठाकुर,संदीप कुमार,राजेश वैद्य, निरंजन कुमार, सिकंदर यादव, अजय कुमार,अतुल्य कुमार, ज्योति कुमारी इत्यादि ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दिये! संस्थान के निदेशक संजीत कुमार ने कहा की हमारी यह संस्थान पिछले 10 वर्षो से बेहतर रिजल्ट दे रहीं है

हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर धरना 26 जुलाई को

 हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर धरना 26 जुलाई को रंजीत कुमार, इचाक  इचाक . इचाक थाना क्षेत्र के बरका खुर्द गांव निवासी नागेश्वर मेहता एवं उसके पुत्र अभिषेक की हत्या रांची के शिवालिक होटल में किए जाने एवं हजारीबाग के सुजीत देव का की गई हत्या के विरोध में झारखंड कुशवाहा महासभा 26 जुलाई को पुराना धरना स्थल हजारीबाग में धरना देगी .धरना के माध्यम से हत्या के आरोपियों को फर्स्ट ट्रेक के जरिए अविलंब फांसी दिलाने, मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक सहयोग की मांग की जाएगी . धरना को सफल बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, सभी दलों के सांसद, विधायक, जिला पार्षद, प्रमुख ,सभी मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों के अलावे अन्य समाजसेवियों को शामिल होने की अपील की गई है. इसकी जानकारी कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष मटुकधारी महतो एवं महामंत्री डेगनारायण मेहता ने दी ।

सोना सोबरन योजना तहत दिया गया साड़ी धोती लूंगी।

चित्र
  सोना सोबरन योजना तहत दिया गया साड़ी धोती लूंगी। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरका खुर्द के रतनपुर गांव में नवनिर्वाचित मुखिया सीता कुमारी के हाथों सोना सोबरन योजना के तहत राशन कार्ड धारियों के बीच साड़ी लूंगी धोती का वितरण किया गया। हरी लूंगी धोती वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत मेहता , सहायता समूह के संचालक प्रकाश मेहता समेत कई महिला पुरुष शामिल थे।          वही ग्राम बरका खुर्द में राधेश्याम प्रसाद मेहता एवं किशोरी प्रसाद मेहता जन वितरण प्रणाली की दुकान में सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी लूंगी धोती का वितरण पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मेहता एवं मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता के हाथों की गई। वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभु प्रसाद मेहता छोटू मेहता यमुना प्रसाद मेहता मुंशी प्रसाद मेहता सरजू प्रसाद मेहता उर्फ मंत्री लखन प्रसाद मेहता राजेश कुमार मेहता गौरी शंकर मेहता अयोध्या प्रसाद मेहता समेत कई महिला पुरुष शामिल थे।

19 वीं हज़ारीबाग़ जिला स्तरीय ताई कवांडो प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 19 वीं हज़ारीबाग़ जिला स्तरीय ताई कवांडो प्रतियोगिता आयोजित रंजीत कुमार, इचाक हज़ारीबाग़/ इचाक। छावनी स्टेडियम इचाक में हज़ारीबाग़ जिला स्तरीय ताई कवांडो प्रतियोगिता का आयोजन हजारीबाग ताई कवांडो संघ द्वारा आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन जीप अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवं स्थानीय मुखिया अशोक कपरदार , आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार व सचिव रुपेश कुमार  ने खेल का उद्घाटन व समापन किए। हैंड बॉक्सिंग किक मारकर किया उद्घाटन किया गया।  खेल में विभिन्न स्कूलों के करीब 2 सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे 149 अंक लाकर नेशनल पब्लिक स्कूल हज़ारीबाग़ प्रथम स्थान, 120 अंक लाकर किड्स जॉन स्कूल कूद रेवली दूसरे स्थान हासिल किया। हिन्दू हाई स्कूल हज़ारीबाग़, फाइटर क्लब इचाक समेत कई स्कूलों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर हौसला को अफजाई किया गया। वहीं उपस्थित अतिथियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार, पूर्व मुखिया सह समाजसेवी सदन मेहता, रूपेश कुमार ने भी संबोधित किया। जे एम एम के नीमू मेहता आदि लोग रहे। कार्यक्रम

मृतक स्व० नागेश्वर प्रसाद मेहता एवं अभिषेक कुमार की न्याय के खातिर एक दिवसीय धरना देगा कुशवाहा महासभा

 मृतक स्व० नागेश्वर प्रसाद मेहता एवं अभिषेक कुमार की न्याय के खातिर एक दिवसीय धरना देगा कुशवाहा महासभा रंजीत कुमार, इचाक ईचाक: 10 जुलाई रांची स्थित शिवलिंग होटल में साजिश एवं षड्यंत्र के तहत स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद मेहता एवं उसके पुत्र अभिषेक कुमार को निर्मम हत्या गला रेतकर हत्यारा चंदन कुमार पिता स्वर्गीय आनंद लाल नायक के द्वारा किया गया। इसकी पुष्टि रांची पुलिस प्रशासन के द्वारा किया गया है युक्त हत्यारा तीन तीन आधार कार्ड अलग-अलग पते पर निर्गत है। हमें संदेह है कि इतनी बड़ी घटना का अंजाम एक व्यक्ति के द्वारा नहीं किया जा सकता है ।इसमें एक से अधिक लोगों का हाथ हो या कोई पेशेवर अपराधियों राकेट के घटना अंजाम दिया गया हो। कुशवाहा महासभा के द्वारा मांग किया जाता है कि हत्यारा चंदन को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई कर अभिलंब फांसी की सजा दी जाए, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख का मुआवजा के साथ एक परिवार को सरकारी नौकरी दी जाए । उपरोक्त बातों से संबंधित कुशवाहा महासभा के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिला के नेतृत्व में इंद्रदेव मेहता ने हजारीबाग जिले के सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी जिला परिषद

गौ तस्करी एवं गौ हत्या बंद हो तथा गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू किया जाए - अरविंद मेहता

चित्र
  प्रेस विज्ञप्ति  """""""""""""""" गौ तस्करी एवं गौ हत्या बंद हो तथा गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू किया जाए - अरविंद मेहता                    रंजीत कुमार, इचाक विश्व हिंदू परिषद हजारीबाग के पांच सदस्यों द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री के नाम हजारीबाग उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य चार बिंदुओं पर मांग की गई l [1] गौ माता की रक्षा करने वीरगति प्राप्त वीरांगना संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा दिया जाए l [2]गौ तस्करी के नेटवर्क में शामिल सभी गौ तस्करों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएl [3]सिमडेगा- गुमला- रांची, पलामू -लोहरदगा- रांची ,चतरा- हजारीबाग- धनबाद ,जी.टी. रोड- पाकुड़ सहित झारखंड के कई मार्गो से गौ तस्करी का मुख्य धंधा चलता है इन मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया जाए जिससे गौ तस्करी पर रोक लगाई जा सके l [4]झारखंड प्रदेश में झारखंड गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम -2005 को सख्ती से लागू किया जाएl ज्ञापन देने वालों में अरविंद मे

द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर दिया गया बधाई।

चित्र
  द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपति बनने पर दिया गया बधाई। रंजीत कुमार, इचाक  देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू की जीत पर डाडीघाघर मुखिया सह जिला कार्यालय मंत्री भाजयुमो नंद किशोर कुमार के द्वारा प्रखंड के अति पिछड़ा पंचायत व आदिवासियों के बीच मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया। साथ ही अपने क्षेत्र के सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं विधायक अमित कुमार यादव को भी आभार व्यक्त किया। मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री अनिल कुमार मेहता , मेहता लालजी मांझी ,सुरेंद्र हेंब्रोम, वासुदेव मांझी, मोहन मांझी ,देव हनुमान जी सोहन मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदू राष्ट्र संघ के इचाक प्रखंड अध्यक्ष बने अनीश कुमार सिंह।

चित्र
  हिंदू राष्ट्र संघ के इचाक प्रखंड अध्यक्ष बने अनीश कुमार सिंह। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलौंध निवासी अनीष कुमार सिंह हिंदू राष्ट्र संघ के इचाक प्रखंड अध्यक्ष बने। हिंदू राष्ट्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण केसरी के निर्देशानुसार व प्रदेश महा सचिव सगंठन दीप प्रकाश नारायण की संस्तुति पर मनीष कुमार सिंह को इचाक प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अनीष कुमार सिंह निस्वार्थ भाव से समाज के बीच कई वर्षों से अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। निस्वार्थ सर्व समाज व राष्ट्र हित में किए गए कार्यों को देखते हुए हिंदू राष्ट्र संघ झारखंड का अध्यक्ष ने अनीश सिंह को यह पद देते हुए अति प्रसन्नता प्रकट किए। आशा भी जताया कि हिंदू राष्ट्र संघ के तहत निस्वार्थ भाव से समाज के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे और हिंदुओं के लिए हमेशा अच्छा काम करेंगे । हिंदुओं को साथ लेकर नया आयाम स्थापित करेंगे ऐसा उन्होंने माना। प्रखंड अध्यक्ष बनने पर निम्न लोगों ने बधाई दिया जिसमें बजरंग दल के संयोजक विक्की गिरी ,समाजसेवी मिथिलेश माली , सिट्टू सिंह, विकाश कुमार, रंजीत कुमार, शंकर म

प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव कल

चित्र
 प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव कल  चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार हजारीबाग प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव शनिवार को शहर के कार्मेल चौक स्थित पैराडाइज रिसोर्ट में होगा। चुनाव मैदान में 27 उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । हजारीबाग शहर और सभी प्रखंडों के रिपोर्टर मतदान में भाग लेंगे । कल मतदान का समय सुबह 8:00 से 3:00 तक निर्धारित है। मतदान के बाद मतों की गिनती होगी । विजय उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। *अध्यक्ष पद के लिए*  भोला सिंह ,गालिब सिद्धकी,  उमेश प्रताप। *सचिव पद के लिए* अमरकांत , मिथिलेश मिश्र ,सुबोध मिश्रा। *उपाध्यक्ष पद के लिए* अभय सिंह, अभिषेक कुमार ,अशोक नाग ,दीपक कुमार ,उमेश राणा। *संयुक्त सचिव के लिए* अरविंद कुमार, अविनाश अंजन, देव नारायण प्रसाद .फलक शमीम ,महेश कुमार मेहता ,नवीन कुमार सिन्हा। *कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए*  अमूल्य चंद्र पांडे ,बबलू कुमार, मोहम्मद शमीम ,अहमद निरंजन कुमार , प्रमोद खंडेलवाल ,प्रमोद उपाध्याय ,रितेश कुमार , रोहित रंजन उर्फ कुणाल यादव, संदीप कुमार सिन्हा, आदि आज चुनाव लडेंगे और वोट करेंगे। सबकी किस्मत आज आजमाई जायगी।

पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिलेगा - उपायुक्त

चित्र
  पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिलेगा - उपायुक्त  होमगार्ड बहाली में 25 जुलाई के बाद बैठक करेगी उपायुक्त राँची महानगर स्थित शिवालिक होटल में 10 जुलाई को घटी स्व०नागेश्वर मेहता व उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार की निर्मम हत्या पर पीड़ित परिवार हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैंसी सहाय से मिले।मुलाकात के दौरान आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने पुत्री पूजा कुमारी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी जबकि छोटे पुत्र दीपक कुमार को सरकारी नौकरी के साथ परिवार को मुवावजा देने का मांग किये।वही कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि हरिहर प्रसाद मेहता ने दोषी चंदन कुमार को कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग करते हुए परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की मांग किये।इस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने गंभीरता से लेते हुए मदद का हामी भरी।और पीड़ित परिवार से आगे की प्रक्रिया के लिए मुल प्रमाणपत्र की छाया प्रति ली।वही होमगार्ड आंदोलन के नेतृत्वकर्ता गौतम कुमार ने नव नियुक्त होमगार्ड के मामले को आकृष्ठ कराया और आग्रह किये की जल्द से जल्द होमगार्ड की बहाली में तेजी लाया जाय।अभ्यर्थी बहुत दिनों से परेशान ह

ई डी का केंद्र सरकार द्वारा दुरुपयोग अप्रजातंत्रीक :- डॉ आरसी मेहता!

चित्र
  ई डी का केंद्र सरकार द्वारा दुरुपयोग अप्रजातंत्रीक :- डॉ आरसी मेहता! ************************** हजारीबाग-सोनिया गांधी के ईडी कार्यालय में पूछताछ हेतु बुलाए जाने पर भारत के सभी राज्यों में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ईडी कार्यालय रांची में विरोध प्रदर्शन के दरमियान हजारीबाग कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी सह प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि यह घटनाक्रम 2024 में राजनीतिक लाभ हेतु भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है इडी का सहारा लेकर कांग्रेस और सोनिया गांधी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है जिसे पूरा देश देख रहा है  सोनिया गांधी के ईडी कार्यालय में पूछताछ हेतु बुलाए जाना भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक महिला जिनके सास स्वर्गीय इंदिरा गांधी पति राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है। खुद सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को त्याग कर पार्टी एवं जनहित के लिए सदैव राजनीतिक क्षेत्र में रहकर देश की सेवा करती रही है बलिदान दिया है सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को त्याग कर पार्टी एवं जनहित के लिए सदैव राजनीतिक क्षेत्र में रहकर देश की सेवा करती रही

दरिया में सोना सोबरन योजना के तहत दिया गया साड़ी, धोती, लूंगी।

चित्र
  सोना सोबरन योजना के तहत दिया गया साड़ी, धोती, लूंगी। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड के दरिया पंचायत के अंतर्गत दरिया ग्राम में जन वितरण प्रणाली विक्रेता जीरवा देवी के दुकान से सोना सोबरन के अंतर्गत साड़ी धोती साड़ी लूंगी का वितरण स्थानीय मुखिया और बिना मेहता एवं पंचायत समिति सदस्य सारो देवी के द्वारा लाभुकों को साड़ी धोती लूंगी दिया गया। उपस्थित अर्जुन मेहता ,शांति देवी, सकुर मियां, बसंती देवी, अंजली कुमारी ,ललिया देवी , उर्मिला देवी, आशा देवी आदि उपस्थित थे।

फुफन्दी मे मुखिया ने सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी लूंगी धोती लाभुकों के बीच वितरण किया।

चित्र
  फुफन्दी मे मुखिया ने सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी लूंगी धोती लाभुकों के बीच वितरण किया। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाडीघाघर पंचायत के फुफन्दी में मुखिया नन्दकिशोर कुमार उर्फ नन्दु मेहता के उपस्थिति में झारखंड सरकार धोती साड़ी सोबरन योजना के लाभुकों के बीच साड़ी धोती लूंगी बांटा गया। मौके पर भरत मेहता, सुखदेव मेहता, निर्मल गंझु, बालों महतो समेत कई लोगों मौजूद थे। लाभुक, मोहम्मद मदन, छोटी देवी सुंदरी देवी, कैली देवी, मो. कलाम,लालजी माझी, ओमनाथ सिंह, फुलीया देवी, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे। डीलर राजेश कुमार गर्डीह निवासी जिनके पीडीएस दूकान से धोती साड़ी लूंगी दिया गया।

अंचल और प्रखण्ड के कई कर्मी को किया गया स्थांतरित

चित्र
  अंचल और प्रखण्ड के कई कर्मी को किया गया स्थांतरित। हजारीबाग अभिषेक कुमार, उपायुक्त कार्यालय हजारीबाग के स्थापना शाखा द्वारा ज्ञापांक VI_08/21- 18/मु के अनुसार 18 जुलाई को एक आदेश जारी किया गया है जिसमें स्थापना समिति, हजारीबाग के बैठक में अंचल और प्रखंड के कई कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है। इस स्थानांतरण आदेश में कई ऐसे कर्मी है जिनकी उम्र अब रिटायरमेंट की हो चुकी है, लेकिन उनके हाथों में डिजिटल कार्यों को सौप कर अंचल में भी पदस्थापित किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदर अंचल में वैसे कर्मियों को पदस्थापित किया जा रहा है जिनकी उम्र सीमा के आधार पर डिजिटल कार्य कर पाना काफी मुश्किल होगा। सदर और इचाक अंचल समेत कई अंचलों में एलपीसी ऑनलाइन समेत अन्य कार्यों को लेकर काफी प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है क्योंकि लंबे समय से उस कार्य लंबित पड़े हैं जिसके बावजूद अब ऐसे कर्मियों के हाथों में काम होगा जो शून्य के बराबर देखा जा सकता है। वही आदेश के बाद भी लंबे समय के इंतजार में एक ही अंचल और ब्लॉक में जमे कई वर्षों से कर्मी अपनी दांव पेच और पैरवी के सहारे उसी स्थान पर जमे रहन

सोना सोबरन योजना के तहत मुखिया किरन देवी ने बाटी साड़ी, धोती ,लूंगी

चित्र
  जन वितरण प्रणाली दुकान में मुखिया द्वारा बांटी गई धोती लूंगी साड़ी। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराना इचाक पंचायत में मुखिया द्वारा जन वितरण प्रणाली में लाभुकों को सोना सोबरन योजना के द्वारा बांटी गई साड़ी धोती लूंगी। जानकारी दे दूं की झारखंड सरकार द्वारा लागू किया गया योजना जहां हर एक जन वितरण प्रणाली दुकान से गरीबों को दिए जा रहे हैं साड़ी धोती लूंगी । इसी योजना के माध्यम से पुराना इचाक पंचायत के विभिन्न विभिन्न जन वितरण प्रणाली दूकान में मुखिया द्वारा बांटी गई साड़ी धोती लूंगी। नेमधारी रविदास आंबेडकर नगर , भीम मेहता, भुवनेश्वर मेहता जलौंध, आदि जन वितरण प्रणाली मे मुखिया किरन देवी के माध्यम से दर्जनों लाभुकों को दिया गया धोती, साडी, लूंगी। मुखिया ने ये भी कही की जनता ने जिस उम्मीद और आशीर्वाद देकर मुझे मुखिया के रूप में चुनी है। मै सबका आभारी रहूंगी और बेहतर तरीके से सरकार के हरेक योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश करूंगी। गरीबों के हित में मेरा हर सम्भव मदद का प्रयास रहेगा। जन वितरण प्रणाली दूकान के मालिकों से निवेदन भी की गरीबों का अनाज उन्हे भरपूर मिले, कोई

15 दिन के अंदर पथ निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन, ओम प्रकाश मेहता

चित्र
  इचाक परासी से खैरा भाया दरिया बरका डाढा पथ का पीएमजीएसवाई से बनने का टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है लेकिन पता नहीं किस कारण से अभी तक टेंडर क्लियर नहीं हो पाई है उक्त बातें पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने कही। श्री मेहता ने आगे कहा की विदित हो कि इस पथ की जर्जर अवस्था को लेकर पथ निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में इस क्षेत्र की सभी जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग से पथ निर्माण की मांग को लेकर 13 किलोमीटर तक की मानव श्रृंखला विधानसभा परिसर में धरना साथ ही साथ सभी जनप्रतिनिधियो जैसे झारखंड के मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री विभागीय सचिव के साथ-साथ सांसदों एवं विधायकों सहित पदाधिकारियों को भी पथ निर्माण की मांग को लेकर स्मार पत्र सौंपी गई । इसके बावजूद जब विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अमित कुमार यादव जी के द्वारा मामला उठाए जाने पर विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने पीएमजीएसवाई से वर्तमान समय में कार्य कराने को कहा। इसके बावजूद पथ निर्माण संघर्ष समिति एवं इस क्षेत्र की जनता ने निर्णय लिया कि जब तक पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर होकर पीडब्ल्यूडी से रोड का काम नहीं होता है तब तक हम लोग आ

जनता पस्त , पूंजीपति और राजनेता मस्त- मनोज मेहता

चित्र
  जनता पस्त , पूंजीपति और राजनेता मस्त- मनोज मेहता   -------------------------------------------                खाद्य पदार्थों और अन्य चीजों पर दैनिक उपयोग बस्तुओं पर जी एस टी लगाकर आम नागरिक को एक और भारी भरकम मंहगाई का सौगात भेंट की गई है।आटा,चावल,दाल,सूजी,मेदा,गुंड,दही,लस्सी,छाछ, पनीर आदि पर जी एस टी लागू हो गया है।अब तक के इतिहास में यह सब वस्तु टैक्स के दायरे से बाहर रहता था। दुख की बात है कि सरकार पैसे की कमी का रोना रोकर जनता पर टैक्स बढ़ाकर उस पैसे को पूंजीपतियों पर मेहरबान होकर उन सब के द्वारा लिए गए बैंक के कर्ज और टैक्स की माफी कर रही है, आम नागरिक मंहगाई -- बेरोजगारी से पस्त है। बीते सात वर्षों में पूंजीपतियों का बैंक के कर्ज का ग्यारह लाख करोड़ रुपया माफ किया गया है।अडानी का बहत्तर हजार करोड़ रुपया माफ किया है। सत्ताधारियों के संरक्षण के कारण इन पूंजीपतियों को दिए गए कर्ज में से बैंक वाले एक से तीन प्रतिशत रकम भी नहीं वसूल पाते हैं,तो दुसरी ओर सरकार जो पैसा पूंजीपतियों को माफ करती है और देश के खजाने से बैंक को चुकता करती है ।वह कुल कर्ज के रकम का आधा भी नहीं होता है।इस त

इचाक मोड़ के बैंक ऑफ में मनाया गया किसान दिवस

चित्र
  इचाक मोड़ के बैंक ऑफ में मनाया गया किसान दिवस। रंजीत कुमार, इचाक   इचाक मोर बैंक ऑफ इंडिया मे किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवम हजारीबाग ज़िला के एलडीएम सुधाकर पाण्डे उपस्थित हुए। इस किसान दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया दारा कुल 87 किसानों को केसीसी ऋण का स्वीकृत पत्र दिया गया। जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि किसानों को  सही रूप से केसीसी ऋण चलाने एवम सही समय पर उसका भुगतान करने पर बैंक द्वारा मात्र 1% का ब्याज लिया जाता है । इसका फ़ायदा किसान बन्धु तभी ले सकते हैं जब बैंक से लेन देन अच्छा रहेगा। लाभुको को तमाम तरह की केसीसी फायदे बताया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार रवि द्वारा किसानों को सरकार द्वारा पीएम किसान के लाभुको को सत प्रतिशत केसीसी ऋण से आच्छादित करने की बात कही। इस अवसर पर बीटीएम सुभाष कुमार, एटीएम अमित मोहन, जनसेवक इंदुसेखर एवम प्रखंड के किसान भाई उपस्थित हुए।

डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार ने हत्यारा की फांसी की मांग किया।

चित्र
  डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार ने हत्यारा की फांसी की मांग किया। रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरका खुर्द मे घटित डबल मर्डर मामले में दोषियों की फांसी की सजा की मांग किया गया। स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद मेहता एवं स्वर्गीय अभिषेक कुमार मेहता के घर में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से हत्यारा चंदन कुमार को फांसी की सजा एवं मृतक के परिवार को ₹5000000 की मुआवजा साथ ही साथ मृतक के परिवार को नौकरी की मांग की गई। साथ ही साथ इन सभी मांगों को लेकर आगामी 26 जुलाई 2022 को समय 11:00 दिन से जिला समाहरणालय के धरना स्थल के प्रांगण में झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले धरना दिया जाएगा। जिसमें आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के माध्यम से राज्यपाल झारखंड को पत्र सौंपी जाएगी। धरना कार्यक्रम में जिले के सभी सांसद एवं सभी विधायक के साथ सभी दलों के नेता गण समस्त जनप्रतिनिधि गण समाजसेवी गन बुद्धिजीवी गन नौजवान साथियों में माताओं बहनों को कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया । झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश संगठन सचिव बटेश्वर प्रसाद मेहता ने लोगों से कार्यक्रम सफल बनाने का

प्रेस क्लब हजारीबाग के चुनाव को लेकर सभी 27 उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ डीसी से की मुलाकात

चित्र
  प्रेस क्लब हजारीबाग के चुनाव को लेकर सभी 27 उम्मीदवारों ने अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ डीसी से की मुलाकात हजारीबाग में प्रेस क्लब की चुनाव 23 को तय। चुनाव संचालन समिति ने चुनावी प्रक्रिया की दी जानकारी डीसी नैंसी सहाय ने कहा - प्रेस क्लब का चुनाव महोत्सव के रूप में कराएं हजारीबाग प्रेस क्लब हजारीबाग चुनाव 2022 को लेकर चुनाव संचालन समिति और 27 उम्मीदवार अपने प्रस्तावकों और समर्थकों के साथ डीसी से मुलाकात की। इसके पूर्व चुनावी प्रक्रिया व मतदान के तरीके को लेकर हजारीबाग परिसदन के सभागार में सोमवार को विभिन्न पदों के 27 उम्मीदवार और उनके प्रस्तावकों और समर्थकों ने बैठक में भाग लिया। चुनाव संचालन समिति की ओर से अभिजीत सेन, सलाउद्दीन, जफरुल्लाह सादिक, प्रकाश पांडेय शामिल रहे। वहीं अनुशासन समिति की ओर से सहदेव प्रसाद लोहानी समेत वरिष्ठ पत्रकार श्रीकांत शर्मा, प्रो शैलेश शर्मा, महावीर चौरसिया और कई अन्य कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। इस क्रम में मतपत्र और मतदान देने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।  इसके बाद प्रेस क्लब हजारीबाग का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार का परिचय डीसी न

आटा चावल गेहूं दाल इत्यादि मे जीएसटी गरीबों के निवाला छीनने वाला टैक्स - डॉ आरसी मेहता

चित्र
  आटा चावल गेहूं दाल इत्यादि मे जीएसटी गरीबों के निवाला छीनने वाला टैक्स - डॉ आरसी मेहता रंजीत कुमार, इचाक हजारीबाग के वरिष्ठ नेता आरसी मेहता ने आटा, चावल, गेहूं ,दाल इत्यादि सैकड़ों खाद्यान्न पदार्थों में जीएसटी लगने पर विरोध जताया। अनेकों खाद्य वस्तुएं मंहगा हो गया जैसे आटा दाल चावल गेहूं पनीर दुध दही लस्सी सुखा फल इत्यादि अनेकों पदार्थ महंगे हो गए। रेल पुल टाल टैक्स के बाद अब शवदाह गृह, श्मसान में भी जीएसटी लगना शुरू हो गया है ।जीते जी तो दूर की बात है अब मरने के बाद भी जायदा टैक्स देना होगा। यह बातें महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हजारीबाग पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सह प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने कहा। डॉ मेहता ने कहा कि तानाशाह केंद्र सरकार द्वारा खाद्यान्न पदार्थों में जीएसटी टैक्स गरीबो के निवाला छीनने वाला है *आटा दाल चावल में टैक्स,अति हो गया है और अति का अंत निश्चित होता है* आज देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लोगों की आमदनी घट रहा है महंगाई बढ़ रहा है गरीब जनता कुहक के जी रहे हैं समय परिवर्तनशील है समय आने पर जनता अवश्य जवाब देगी।

श्रीकांत जी दिलदार व सामाजिक व्यक्ति थे - गौतम

चित्र
  श्रीकांत जी दिलदार व सामाजिक व्यक्ति थे - गौतम रंजीत कुमार, इचाक  कोडरमा जिला के जयनगर प्रखंड के डुमरी गाँव मे श्रीकांत यादव के तीसरा पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि देने आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार पहुंचे।वे पुष्पगुच्छ अर्पित कर व दो मिनट मौनधारण श्रद्धांजलि दिये।गौतम कुमार ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा ने एक होनहार युवा को खोया है।उनका दरियादिली व समाज के प्रति समर्पण ये समाज कभी भूल नही सकती।वे युगों युगों तक याद आएंगे।खुशी की बात ये है कि उनकी पत्नी को जनता कोडरमा जिला के जीप उपाध्यक्ष के रूप में चुनकर सेवा करने का मौका दिया।जयनगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगो से रूबरू हुए।श्रद्धांजलि अर्पण में पिता सुभाष यादव ,जीप उपाध्यक्ष निर्मला देवी,गगन कुमार,कपिल कुमार,पंकज कुमार,रूपेश कुमार, बिजय कुमार,जागेश्वर कुमार,महेश तुरी इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।

जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेडिकल साइंस के रूप में एक नए अध्याय का शुभारंभ।

चित्र
  जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज में मेडिकल साइंस के रूप में एक नए अध्याय का शुभारंभ। रंजीत कुमार, इचाक  जीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज इचाक में मेडिकल साइंस के प्रशिक्षण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।जानकारी देते हुए जीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक डॉ रोहित कुमार ने बताया कि इस संस्थान में एएनएम,जीएनएम, पारा मेडिकल और फार्मेसी का प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुकी है ।जो अत्याधुनिक उपकरणों से परिपूर्ण है। डीएमएलटी और ड्रेसर का अनुसूचित जाति (SC) प्रशिक्षण कल्याण विभाग द्वारा निशुल्क इस संस्था में दी जा रही है। आगे उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण इचाक जैसे ग्रामीण परिवेश में आरंभ करने से गरीब एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। और जो छात्र छात्राएं बड़े शहरों में जाकर इस तरह के प्रशिक्षण का लाभ नहीं ले पा रहे हैं उनके लिए जीएम कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेस एक मील का पत्थर साबित होगा। जो छात्र-छात्राएं मेडिकल साइंस के इन विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनका इंटर्नशिप अथवा प्रैक्टिकल न्यू पल्स हॉस्पिटल इचाक मोड, सीएचसी इचाक,और सदर हॉस्पिटल हजारीबाग में लेंगे।

जॉब ईशु के कारण प्रखंड भर में सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास लेने के लिए है परेशान - इंद्रदेव मेहता

चित्र
 जॉब ईशु के कारण प्रखंड भर में सैकड़ों लोग प्रधानमंत्री आवास लेने के लिए है परेशान - इंद्रदेव मेहता रंजीत कुमार, इचाक  इचाक प्रखंड में सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना के सूची में उनका नाम तो है लेकिन फिर भी उन्हें आवास नहीं मिल पा रहा। उक्त बाते इचाक प्रखंड के बरका खुर्द के पूर्व मुखिया और जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव मेहता ने कही। उन्होने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना ऐईसीसी लिस्ट में सैकड़ों लोगों का नाम तो है लेकिन उन सबों को लगभग साल भर से समस्या झेलना पड़ रहा है। ऑपरेटर से पूछे जाने पर बताया गया की वैसे लोग जिनका आवास लिस्ट में नाम है लेकिन फिर भी समस्या आ रहा वह समस्या है जॉब कार्ड इस्सु। पूरे हजारीबाग जिले के सारे प्रखंड में हजारों लाभुक का ऐसा समस्या को झेलना पड़ रहा है। इस समस्या को निबटारा व समाधान के लिए जेएमएम जिला उपाध्यक्ष इंद्रदेव मेहता ने उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर समस्या को समाधान जल्द से जल्द करने की अपील किया।

बरका खुर्द के श्मशानघाट मे वृक्षा रोपन

चित्र
  बरका खुर्द के श्मशानघाट मे वृक्षा रोपन . रंजित कुमार, इचाक इचाक प्रखंड के बरका खुर्द शमशान घाट में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के साथ-साथ सुंदरीकरण किया जा रहा है । इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे बरका खुर्द पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मेहता, मुखिया प्रतिनिधि श्रीकांत मेहता, हिन्दू युवा संघ के उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी मनोज मेहता ,दीपक मेहता ,प्रमोद मेहता, बिरजू विश्वकर्मा ,रामचन्द्र मेहता, सरजु मेहता, देवधारी मेहता ,जगदीश महतो ,अजुर्न प्रजापति ,कमल प्रजापति ,विरेंद्र मेहता , रामचन्द्र मेहता, राम सेवक मेहता एव ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

पिता ने इकलौती पुत्री का किया पुतला दहन

चित्र
  पिता ने इकलौती पुत्री का किया पुतला दहन इचाक ‌ थाना क्षेत्र के बरियठ गांव में रविवार को एक पिता नें अपनी एकलौती बेटी का किया पुतला दहन। पिता ने समाज के समाने बताया कि हमारी बेटी शादी से इंकार कर घर छोड़ निकल गई । बेटी ने घर वालों के खिलाफ जाकर घरवालों के प्रति ठेस पहुंचाने का काम की। मामला बरीयठ गांव की है। लड़की के पिता गोविंद प्रसाद मेहता ने बताया कि मेरी बेटी अनुपमा कुमारी का शादी तय की गई थी लेकिन उन्होंने हम लोग का विरोध करते हुए घर से निकल गई । हम पुतला दहन कर गांव व समाज से बाहर कर दिए। ताकि आने वाली समय में के इस तरह का काम कोई न करे। बेटी की पिता ने कहा कि मैं अपने घर के हिस्से जमीन चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया हूं।

सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी का किया गया वितरण ।

चित्र
  सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी का किया गया वितरण । रंजित कुमार,ईचाक  ईचाक: थाना क्षेत्र के बरियठ गांव में राजेश संजय जन वितरण प्रणाली के दुकान में सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी वितरण किया गया। उद्घाटन करती पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी एवं उप मुखिया अनिता देवी। श्रीमती ने यह भी कहीं की सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत के विकास और सामाजिक समरसता कायम करना उद्देश्य है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेश संजय ने कहा कि हमारे दुकान के जितने भी कार्डधारी सभी पति पत्नी को सोना सोबरन योजना के तहत दस- दस रुपया में दिया जाएगा। मौके पर कैलाश कुमार,बासुदेव मेहता,सुरेश ठाकुर, लीलावती देवी,शांति देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर वाद विवाद प्रतियोगिता

चित्र
 मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर  वाद विवाद प्रतियोगिता  रंजीत कुमार, इचाक  मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर  वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया।  (Debate competition)का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा प्रथम से पांचवी में नील रंजन (कक्षा 3) प्रथम, साहिल रंजन (कक्षा 5b) द्वितीय तथा अंशुमान कुमार (कक्षा 2 ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी से दसवीं तक में अर्पणा कुमारी ( Ix)  प्रथम, मौली कुमारी (Ix) द्वितीय तथा रिद्धि गुप्ता(VI) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या  सुरभि वर्मा कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में सोशल मीडिया के फायदे नुकसान के बारे में जानकारी मिलती है एवं उनमें समाज के ज्वलंत मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक गणेश शंकर मदन ने अपने बातो को रखते हुवे कहा की विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को जगाना है। । कार्यक्रम को सफल बनाने में  विद्

झारखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण पर लगे विराम: डॉ०बिरेंद्र साहू

चित्र
  झारखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण पर लगे विराम: डॉ०बिरेंद्र साहू ------------------------------  विश्व हिंदू परिषद, हजारीबाग जिला की बैठक हजारीबाग स्थित बड़ा अखाड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा एवं संचालन जिला मंत्री प्रदीप सोनी ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ० बिरेंद्र साहू एवं हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ साहू ने कहा झारखंड में जिहादियों के द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद तंत्र का जाल बिछा हुआ है। गौतस्करों द्वारा दिनदहाड़े गौतस्करी का कार्य चलाया जा रहा हैं, परंतु जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए उनके मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा गौतस्करों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत के कारण बिष्णूगढ़ के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का काम किया गया है, जबकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशासन की सदैव मदद करता रहा है।         बैठक में डॉ साहू ने कहा झारखंड में मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण जिहादी गतिविधियां फलता फूलता दिख रहा है। झारखंड प्रांत के क

डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु किया गया कैंडल मार्च।

चित्र
  डबल मर्डर मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु किया गया कैंडल मार्च। रंजीत कुमार, इचाक  रांची स्थित शिवालिक होटल में बीते दिनों इचाक प्रखंड अंतर्गत बरका खुर्द के नागेश्वर प्रसाद मेहता एवं उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार मेहता के हत्या के विरोध में हत्यारा चंदन कुमार को फांसी की सजा के साथ-साथ परिजनों को ₹5000000 की मुआवजा उनके एक परिजनों को नौकरी की मांग को लेकर नया काली मंदिर के प्रांगण से इलाहाबाद बैंक तक भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सह मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव एवं जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजीत मेहता, ने हत्यारा चंदन कुमार को अभिलंब फांसी की सजा की मांग की साथ ही साथ उनके परिजनों को मुआवजा एवं नौकरी देने की भी मांग की। इनके अलावा कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता , गौतम कुमार,आरके मेहता मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मेहता मुखिया नंदकिशोर मेहता पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार मेहता डु

आसाम में शहीद सुभाष का शव गांव पहुंचते ही रो उठे ग्रामीण

चित्र
  आसाम में शहीद सुभाष का शव गांव पहुंचते ही रो उठे ग्रामीण रंजित कुमार,ईचाक  ईचाक: सशस्त्र सीमा बल में तैनात जवान सुभाष मेहता का शव पैतृक गांव बरका कला पहुंचते ही ग्रामीण शोकाकुल हो गए। शहिद की खबर पहुंचते ही गांव हुई गमगीन।शुक्रवार को सुभाष के घर पहुंचते ही रिश्तेदारों और आसपास के ग्रामीणों का आने की सिलसिला शुरू हो गया था।ताबूत में पैक तिरंगा  लिपटा शव को देखते ही लोगों फफक पड़े। कमाऊ पुत्र के शव पहुंचते ही मृतक सुभाष की मां शांति देवी बहन सुष्मिता कुमारी भाई गौतम कुमार बबलू मेहता के बिलाप वहां मौजूद लोग रो पड़े ।शव के साथ आए एसएसबी के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर के बाद बरकाकला मुक्तिधाम पर मृतक जवान के पिता रामेश्वर प्रसाद मेहता ने बड़े पुत्र सुभाष को मुखाग्नि देते हुए फफक पड़े।एसएसबी में सुभाष की भर्ती 19 अप्रैल 2021 को  हुई थी। वह आसाम के तेजपर एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहा था । उसकी शादी गांव के ही प्रियंका कुमारी के साथ एक वर्ष पूर्व हुई थी। गर्भवती प्रियंका पति के शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रो पड़ी। जिसे देखते ही वहां मौजूद हजारों महिला पुरुष की आंखों से आंसू बहने लगे। स

युवा पत्रकार महेश महेता ने संयुक्त सचिव के लिए किया नामांकन।

चित्र
  युवा पत्रकार महेश महेता ने संयुक्त सचिव के लिए किया नामांकन। हजारीबाग शहर में पिछले कई दिनों से लोकतंत्र के महापर्व प्रेस क्लब का चुनाव को लेकर हर लोगों में एक अलग सा माहौल बन गया है। हर कोई विभिन्न पदों को लेकर अपनी दावेदारी अजमानी को लगा है। वही इचाक के युवा पत्रकार महेश मेहता ने शुक्रवार को दोपहर करीबन 3:00 बजे जैन भवन में अपना संयुक्त सचिव हेतु नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के वक्त उनके साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में कई इष्ट मित्र एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कई बड़े भाई लोग उपस्थित रहे। वही मौके पर महेश मेहता ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहा हूं जिले भर के तमाम पत्रकार साथियों से आशीर्वाद की अपेक्षा रखता हूं। ताकि एकजुटता से आने वाले 2 वर्षों में हम सभी कार्य कर सकें। श्रीकांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, पुरषोत्तम पांडेय, सुमित सिन्हा, भोला राणा, बलराम कुमार, मो इरशाद, अमित मिश्रा, अनुज कुमार, रितेश खंडेलवाल, रौशन सिन्हा, रामशरण शर्मा, सिकन्दर मेहता, रंजीत कुमार, श्यामदेव कुमार, सुनील शर्मा, रामवतार स्वर्णकार,रमेश रंजन, संजय मेहता समेत कई लो