मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर वाद विवाद प्रतियोगिता


 मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर  वाद विवाद प्रतियोगिता 


रंजीत कुमार, इचाक 


मानव विकास द्वारा संचालित कैंपियन बेसिक अकैडमी इचाक में सोशल मीडिया के विसय पर  वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया।

 (Debate competition)का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से लेकर कक्षा दसवीं के छात्रों ने भाग लिया। कक्षा प्रथम से पांचवी में नील रंजन (कक्षा 3) प्रथम, साहिल रंजन (कक्षा 5b) द्वितीय तथा अंशुमान कुमार (कक्षा 2 ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा छठी से दसवीं तक में अर्पणा कुमारी ( Ix)  प्रथम, मौली कुमारी (Ix) द्वितीय तथा रिद्धि गुप्ता(VI) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या  सुरभि वर्मा कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों में सोशल मीडिया के फायदे नुकसान के बारे में जानकारी मिलती है एवं उनमें समाज के ज्वलंत मुद्दों के प्रति जागरूकता बढ़ती है। वहीं विद्यालय के प्रबन्धक गणेश शंकर मदन ने अपने बातो को रखते हुवे कहा की विद्यालय का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को जगाना है।

। कार्यक्रम को सफल बनाने में  विद्यालय के शिक्षक  आरिफ हुसैन, रंजीत शर्मा , गौरव कुमार, सुजीत शर्मा, अनिता दास,त्रिशला कुमारी,  मधु देव, संदीप सिंह एवं गुड्डू कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस