बारिश से मिली राहत तो दूसरी और राहगीरों की बड़ी परेशानी
बारिश से मिली राहत तो दूसरी और राहगीरों की बड़ी परेशानी।
रंजित कुमार, इचाक
इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते शाम को झमाझम बारिश की वजह से लोगों के चेहरे में खुशी तो जरूर नजर आई लेकिन दूसरी ओर राहगीरों की परेशानी बढ़ गई। बताते चलें कि समय के साथ साथ समय पर बारिश नहीं होने के कारण आज इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तमाम किसान के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है। लोग इसीलिए नाराज हैं क्योंकि इस तरह की बारिश अगर समय पर पड़ी होती तो धान की बीज वह समय पर बोते लेकिन कुछ लोगो का मानना है की अब समय रहा नहीं है।इस साल धान की खेती बहुत कम या दूसरी और यह कह सकते हैं कि नहीं होने के बराबर है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन बारिश होने के कारण राहगीरों की परेशानी बढ़ गई क्योंकि क्षेत्र अंतर्गत बहुत सारे ऐसे रास्ते हैं जहां पर आने जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । रोड सही नही रहने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्षेत्र में सबसे ज्यादा समस्या इचाक से दरिया भाया रोड पर चलने वाली राहगीरों की हो रही है। वही पूराना इचाक पंचायत के बंदूवा से बरका जाने वाली रोड की स्थिति काफी जर्जर बनी है। लगभग 22 किलोमीटर रोड की स्थिति जर्जर है।जिस कारण से हजारों लोग जर्जर सड़क के वजह से परेशान है। बीते साल इसी रोड को बनाने के लिए लोग रोड पर ही धान की बुवाई कर दिए थे। लेकीन अभी तक रोड का स्थिति ज्यों का त्यों अभी भी बना हुआ है । अभी तक किन्ही का ध्यान इस रोड को बनाने की और नहीं है। नेता , प्रतिनिधि और सरकारी पदाधिकारी देखने तो आते हैं लेकिन सिर्फ देखकर और मनोबल देकर चल जाते हैं। जर्जर रोड की स्थिति की वजह से हजारों लोग परेशान हैं सब लोगों की आस और उम्मीद बनाए बैठे है कि आखिर कब तक रोड बनेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें