सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी का किया गया वितरण ।

 

सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी का किया गया वितरण ।


रंजित कुमार,ईचाक 


ईचाक: थाना क्षेत्र के बरियठ गांव में राजेश संजय जन वितरण प्रणाली के दुकान में सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी, धोती व लुंगी वितरण किया गया। उद्घाटन करती पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी एवं उप मुखिया अनिता देवी। श्रीमती ने यह भी कहीं की सरकार की तमाम लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के साथ पंचायत के विकास और सामाजिक समरसता कायम करना उद्देश्य है। जन वितरण प्रणाली दुकानदार राजेश संजय ने कहा कि हमारे दुकान के जितने भी कार्डधारी सभी पति पत्नी को सोना सोबरन योजना के तहत दस- दस रुपया में दिया जाएगा। मौके पर कैलाश कुमार,बासुदेव मेहता,सुरेश ठाकुर, लीलावती देवी,शांति देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस