सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी।

 

सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत कार्डधारी को मिला साड़ी धोती लूंगी।


रंजीत कुमार, इचाक 


इचाक 

 ग्राम सिझुआ के सीताराम मेहता के जनवितरण दुकान में राशनकार्डधरियो को विधायक अमित कुमार यादव , प्रमुख पवर्ती देवी ,उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार , मुखिया रंजीत मेहता के कर कमलों द्वारा ईचाक में साड़ी धोती बितरण योजना का किया गया शुरुआत। विधायक अमित यादव ने कहा कि इस योजना के तहत जनवितरण प्रणाली दुकानों से लाभार्थियों को 20 रुपए में वर्ष में दो बार एक साड़ी एवं लुंगी या धोती वितरित की जाएगी। योजना का लाभ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित राशन कार्डधारकों को मिलेगा । इस योजना की शुरुआत पहली बार वर्ष 2014 में की गई थी, जिसका क्रियान्वयन वर्ष 2015 में रोक दिया गया था।वर्ष 2020 में सरकार द्वारा झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन को स्थगित कर उसकी जगह नई योजना ‘सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना’ प्रारंभ किया। मौके पर एमओ विद्याभूषण, विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल , रजनी शर्मा, निरंजन कुमार मेहता , बबीता कुमारी, सिकंदर दास, प्रयाग प्रसाद मेहता ,विनोद मेहता, अरविंद मेहता ,मनोहर यादव, गणेश साव समेत कई ग्रामीण कार्ड धारी मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस