मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन।
रंजीत कुमार, इचाक
संस्था मानव विकास इचाक के तत्वावधान मे बरकट्ठा प्रखण्ड के पंचायत चेचकपी के मध्य विद्यालय खरियो में खरीफ फसल से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का सुभारम्भ संस्था सचिव बीरबल प्रसाद, चेचकपी पंचायत के मुखिया रीता देवी और उपमुखिया ममता देवी के द्वारा विधिवत रूप से किया गया।सचिव ने प्रशिक्षण पर प्रकाश डालते हुए लोगो को बताया कि खरीफ फसल को समय पर लगाये एवं नई तरीकों को अपनाते हुए बड़े पैमाने पर फसलों का उतपादन करने का सुझाव दिया । इन्होंने सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए लोगों को दलहन,धनिया एवं अन्य सब्जियों को लगाने के लिए प्रेरित किया। इन्होंने ने बताया कि कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के लिए नई नई कृषि यंत्रों का उपयोग एवं उत्तम खाद एवं बीज का उपयोग करने को कहा तथा किसानों को बागवानी लगाने के लिए फलदार पेड़ आम, अमरूद, पपीता आदि लगाने के लिए प्रेरित किया तथा संस्था द्वारा सहयोग करने का सुझाव दिया।इस अवसर पर मुखिया ने महिलाओं को बताया कि महिला और किसानों को आगे बढ़ने के हरसंभव मदद करने की प्रयास करूंगी और शिक्षा,स्वस्थ्य के प्रति लोगो को विभिन्न प्रकार का सुझाव दिया एवं संस्था के द्वारा बरकट्ठा प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में किये जा राहे कार्यो की सराहना की और संस्था के साथ मिलकर किसानों एवं महिलाओ को आगे बढ़ाने का प्रयास हरसंभव प्रयास करूँगी।इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि श्री डेगलाल साव ने भी प्रशिक्षण से संबंधित बातों से लोगो को अवगत कराया इसके बाद संस्था द्वारा 300 महिलाओं को टमाटर, बैगन तथा मिर्ची की खेती करने के लिए बीज दिया गया। प्रशिक्षण में ग्राम डेबो,पचरुखी, चौथा,केवालु, खरियो,पिपराही, धोबरी,डुमरडीहा,सोढ़ाखाप के कुल 40 महिला पुरुषों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें मुख्य रूप से उर्मिला देवी,अंजू देवी,अनिता देवी,सरो देवी,ममता देवी,अशोक हंसदा, दुर्गा सिंह,रोहित टुडु समेत कई महिलाये एवं पुरूष शामिल हुए और प्रशिक्षण को सफल बनाने में सुरेश रविदास, ईश्वर महतो, रोबिन कुमार,राहुल कुमार आदि कार्यकर्ताओं का योगदान अति सराहनीय रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें