पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिलेगा - उपायुक्त
पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिलेगा - उपायुक्त
होमगार्ड बहाली में 25 जुलाई के बाद बैठक करेगी उपायुक्त
राँची महानगर स्थित शिवालिक होटल में 10 जुलाई को घटी स्व०नागेश्वर मेहता व उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार की निर्मम हत्या पर पीड़ित परिवार हज़ारीबाग़ उपायुक्त नैंसी सहाय से मिले।मुलाकात के दौरान आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने पुत्री पूजा कुमारी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी जबकि छोटे पुत्र दीपक कुमार को सरकारी नौकरी के साथ परिवार को मुवावजा देने का मांग किये।वही कोडरमा जिला के सांसद प्रतिनिधि हरिहर प्रसाद मेहता ने दोषी चंदन कुमार को कड़ी से कड़ी सजा देने का मांग करते हुए परिवार को हर संभव सहायता दिलाने की मांग किये।इस पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने गंभीरता से लेते हुए मदद का हामी भरी।और पीड़ित परिवार से आगे की प्रक्रिया के लिए मुल प्रमाणपत्र की छाया प्रति ली।वही होमगार्ड आंदोलन के नेतृत्वकर्ता गौतम कुमार ने नव नियुक्त होमगार्ड के मामले को आकृष्ठ कराया और आग्रह किये की जल्द से जल्द होमगार्ड की बहाली में तेजी लाया जाय।अभ्यर्थी बहुत दिनों से परेशान है,तो इस पर उपायुक्त ने कही की 25 जुलाई के बाद इस पर बैठक कर समस्या का निराकरण करने का विचार करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें