डूमरौन के शिव मंदिर में 24 घंटों का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन
डूमरौन के शिव मंदिर में 24 घंटों का अखंड हरिकीर्तन का आयोजन।
रंजीत कुमार, इचाक
इचाक प्रखंड के ग्राम डूमरौन मे दूसरी सोमवारी के दिन 24 घंटे का अखंड कीर्तन पूजा समिति के सौजन्य से आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया कीर्तन का शुभारंभ सर्वप्रथम पुरोहित उमेश पंडित, राजू पंडित, पंकज पांडे एवं दिनेश पांडे के द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ प्रारंभ की गई। हरि कीर्तन मे बारी बारी से तेरह मंडलिया भाग लेंगे जिसमें सर्वप्रथम सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक संपूर्ण ग्राम वासियों मंडली 11:00 से 1:00 पूर्वाहन तक तारा डुमरौन मंडली 1:00 से 3:00 तक मंझिला डीह मंडली 3:00 से 5:00 तक साव एवं राणा मोहल्ला मंडली संध्या 5:00 से 7:00 तक जत्राही मोहल्ला 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पासवान मोहल्ला 9:00 से 11:00 तक ठाकुर मोहल्ला 11 से 1:00 बजे रात्रि तक रुद रात्रि 1:00 से 3:00 तक पूरनाडीह 3:00 से 5:00 तक नया टोला 5:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक महतो टोला 7:00 बजे से 8:00 बजे तक मूर्तियां एवं पुणह सुबह 8:00 बजे से विसर्जन तक समस्त श्रद्धालुओं एवं मंडली शामिल रहेंगे। इस पूजा समिति का आयोजन मुखिया चोहान महतो पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता , उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद मेहता , सचिव (पूर्व मुखिया प्रतिनिधि) अनिल प्रसाद मेहता, उपसचिव संतोष प्रसाद मेहता ,संगठन सचिव संतोष प्रसाद मेहता संगठन उपसचिव सिकंदर कुमार दास कोषाध्यक्ष सहदेव प्रसाद मेहता उप कोषाध्यक्ष प्रवीण प्रसाद मेहता, एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें