आटा चावल गेहूं दाल इत्यादि मे जीएसटी गरीबों के निवाला छीनने वाला टैक्स - डॉ आरसी मेहता
आटा चावल गेहूं दाल इत्यादि मे जीएसटी गरीबों के निवाला छीनने वाला टैक्स - डॉ आरसी मेहता
रंजीत कुमार, इचाक
हजारीबाग के वरिष्ठ नेता आरसी मेहता ने आटा, चावल, गेहूं ,दाल इत्यादि सैकड़ों खाद्यान्न पदार्थों में जीएसटी लगने पर विरोध जताया। अनेकों खाद्य वस्तुएं मंहगा हो गया जैसे आटा दाल चावल गेहूं पनीर दुध दही लस्सी सुखा फल इत्यादि अनेकों पदार्थ महंगे हो गए। रेल पुल टाल टैक्स के बाद अब शवदाह गृह, श्मसान में भी जीएसटी लगना शुरू हो गया है ।जीते जी तो दूर की बात है अब मरने के बाद भी जायदा टैक्स देना होगा। यह बातें महंगाई पर प्रतिक्रिया देते हुए हजारीबाग पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी सह प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी मेहता ने कहा। डॉ मेहता ने कहा कि तानाशाह केंद्र सरकार द्वारा खाद्यान्न पदार्थों में जीएसटी टैक्स गरीबो के निवाला छीनने वाला है *आटा दाल चावल में टैक्स,अति हो गया है और अति का अंत निश्चित होता है* आज देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लोगों की आमदनी घट रहा है महंगाई बढ़ रहा है गरीब जनता कुहक के जी रहे हैं समय परिवर्तनशील है समय आने पर जनता अवश्य जवाब देगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें