ऐतिहासिक रहा 19 वी जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता, गौतम
ऐतिहासिक रहा 19 वी जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता।
छावनी स्टेडियम के चारो ओर किया जाएगा पौधरोपण
इचाक प्रखंड के छावनी स्टेडियम 19 जिलास्तरिये तायकमांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें हज़ारीबाग़ के विभीन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।मौके पर हज़ारीबाग़ के जीप चैयरमेन उमेश मेहता ने किक मारकर शुभारम्भ किये। जीप अध्यक्ष उमेश मेहता ने कहा बच्चों को समय-समय पर इस तरह के खेल आयोजित करना बहुत ही सौभाग्य की बात है इसके लिए सभी को धन्यवाद सबों को धन्यवाद। विजयी छात्र छात्राओं के बीच अतिथियों ने सभी विजेता टीम को गोल्ड,सिल्वर,व ब्रॉन्ज मैडल और शील्ड देकर सम्मानित किए।आदर्श युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह युवा आंदोलनकारी गौतम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गर्व की बात है कि तायकमांडो संघ के आयोजक सचिव मनोज राम के तत्वधान में इचाक में इस तरह के 19 वे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।लंबे समय से इचाक स्टेडियम खेल के लिए मोहताज था।अब इस तरह के आयोजन से क्षेत्र के प्रतिभावन बच्चो को प्रतिभा निखारने के मौका मिलेगा।वही गौतम ने बच्चो को छायादार पौधा वितरण कर हौसला अफजाई कर घोषणा किये कि स्टेडियम के चारो ओर पौधा रोपण किया जाएगा,जिसमे सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।मौके पर सदर प्रखंड जीप सदस्य मुकेश कुमार,आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,सचिव कुलदीप कुमार,प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, राजद नेता,सत्रुधन राम, पत्रकार महेश मेहता,पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें