गौ तस्करी एवं गौ हत्या बंद हो तथा गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू किया जाए - अरविंद मेहता
प्रेस विज्ञप्ति
""""""""""""""""
गौ तस्करी एवं गौ हत्या बंद हो तथा गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम 2005 को सख्ती से लागू किया जाए - अरविंद मेहता
रंजीत कुमार, इचाक
विश्व हिंदू परिषद हजारीबाग के पांच सदस्यों द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री के नाम हजारीबाग उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य चार बिंदुओं पर मांग की गई l
[1] गौ माता की रक्षा करने वीरगति प्राप्त वीरांगना संध्या टोपनो को शहीद का दर्जा दिया जाए l
[2]गौ तस्करी के नेटवर्क में शामिल सभी गौ तस्करों को अविलंब गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएl
[3]सिमडेगा- गुमला- रांची, पलामू -लोहरदगा- रांची ,चतरा- हजारीबाग- धनबाद ,जी.टी. रोड- पाकुड़ सहित झारखंड के कई मार्गो से गौ तस्करी का मुख्य धंधा चलता है इन मार्गों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था किया जाए जिससे गौ तस्करी पर रोक लगाई जा सके l
[4]झारखंड प्रदेश में झारखंड गोवंश पशु हत्या निषेध अधिनियम -2005 को सख्ती से लागू किया जाएl
ज्ञापन देने वालों में अरविंद मेहता जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जिला कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह जिला संयोजक कृपा शंकर पांडे जिला मिलन प्रमुख इत्यादि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें