सोना सोबरन योजना के तहत मुखिया किरन देवी ने बाटी साड़ी, धोती ,लूंगी

 

जन वितरण प्रणाली दुकान में मुखिया द्वारा बांटी गई धोती लूंगी साड़ी।


रंजीत कुमार, इचाक 


इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुराना इचाक पंचायत में मुखिया द्वारा जन वितरण प्रणाली में लाभुकों को सोना सोबरन योजना के द्वारा बांटी गई साड़ी धोती लूंगी। जानकारी दे दूं की झारखंड सरकार द्वारा लागू किया गया योजना जहां हर एक जन वितरण प्रणाली दुकान से गरीबों को दिए जा रहे हैं साड़ी धोती लूंगी । इसी योजना के माध्यम से पुराना इचाक पंचायत के विभिन्न विभिन्न जन वितरण प्रणाली दूकान में मुखिया द्वारा बांटी गई साड़ी धोती लूंगी। नेमधारी रविदास आंबेडकर नगर , भीम मेहता, भुवनेश्वर मेहता जलौंध, आदि जन वितरण प्रणाली मे मुखिया किरन देवी के माध्यम से दर्जनों लाभुकों को दिया गया धोती, साडी, लूंगी। मुखिया ने ये भी कही की जनता ने जिस उम्मीद और आशीर्वाद देकर मुझे मुखिया के रूप में चुनी है। मै सबका आभारी रहूंगी और बेहतर तरीके से सरकार के हरेक योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश करूंगी। गरीबों के हित में मेरा हर सम्भव मदद का प्रयास रहेगा। जन वितरण प्रणाली दूकान के मालिकों से निवेदन भी की गरीबों का अनाज उन्हे भरपूर मिले, कोई कटौती न हो। जो राशन कार्डधारी जीतना राशन का हकदार है उतना राशन उन्हे मिले ऐसा विस्वास जताई। साथ ही साथ यह भी कहा की जिन व्यक्ति का राशन मे नाम जोड़ना है या नया राशन बनाना हो, राशन से नाम कटवाना हो, नाम सुधीकरण या राशन को आधार कार्ड से लिंक करवाना हो, सभी कार्य अभी किए जा रहे हैं। जिन व्यक्ति का कोई काम करवाना हो अभी प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग जाकर काम करवाए। जरुर उनकी कार्य किए जायेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस