15 दिन के अंदर पथ निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया तो होगा उग्र आंदोलन, ओम प्रकाश मेहता
इचाक परासी से खैरा भाया दरिया बरका डाढा पथ का पीएमजीएसवाई से बनने का टेंडर प्रक्रिया भी हो चुकी है लेकिन पता नहीं किस कारण से अभी तक टेंडर क्लियर नहीं हो पाई है उक्त बातें पथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने कही। श्री मेहता ने आगे कहा की विदित हो कि इस पथ की जर्जर अवस्था को लेकर पथ निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में इस क्षेत्र की सभी जनता ने पीडब्ल्यूडी विभाग से पथ निर्माण की मांग को लेकर 13 किलोमीटर तक की मानव श्रृंखला विधानसभा परिसर में धरना साथ ही साथ सभी जनप्रतिनिधियो जैसे झारखंड के मुख्यमंत्री विभागीय मंत्री विभागीय सचिव के साथ-साथ सांसदों एवं विधायकों सहित पदाधिकारियों को भी पथ निर्माण की मांग को लेकर स्मार पत्र सौंपी गई । इसके बावजूद जब विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अमित कुमार यादव जी के द्वारा मामला उठाए जाने पर विभागीय मंत्री बादल पत्रलेख ने पीएमजीएसवाई से वर्तमान समय में कार्य कराने को कहा। इसके बावजूद पथ निर्माण संघर्ष समिति एवं इस क्षेत्र की जनता ने निर्णय लिया कि जब तक पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर होकर पीडब्ल्यूडी से रोड का काम नहीं होता है तब तक हम लोग आंदोलन को जारी रखेंगे इसके बाद लोगों ने आपस में विचार मंथन किया सभी लोगों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया अंतिम में सभी लोग यही निष्कर्ष पर पहुंचे की वर्तमान समय में पीएमजीएसवाई से हम लोग काम होने देते हैं और हम लोगों का मांग जारी रहेगा कि यह काम होने के बाद आने वाला दिन में जब भी काम हो पीडब्ल्यूडी विभाग से हो इसकी मांग हम लोगों की तरफ से जारी रहेगी अंततोगत्वा पथ निर्माण संघर्ष समिति एवं क्षेत्र की जनता ने भी पीएमजीएसवाई से कार्य कराने पर सहमति जताई। इसके बावजूद रोड का टेंडर हुए लगभग 8 महीने बीत चुके हैं फिर भी रोड का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है। आगे श्री मेहता ने कहा कि 15 दिनों के अंदर अगर टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं होती है और इस पथ का काम शुरू नहीं होता है तो पथ निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर एक बार फिर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और इस बार का जो आंदोलन होगा वह उग्र आंदोलन होगा जिसकी सारी जवाबदेही झारखंड सरकार के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें