इचाक मोड़ के बैंक ऑफ में मनाया गया किसान दिवस
इचाक मोड़ के बैंक ऑफ में मनाया गया किसान दिवस।
रंजीत कुमार, इचाक
इचाक मोर बैंक ऑफ इंडिया मे किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता एवम हजारीबाग ज़िला के एलडीएम सुधाकर पाण्डे उपस्थित हुए। इस किसान दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया दारा कुल 87 किसानों को केसीसी ऋण का स्वीकृत पत्र दिया गया। जिला परिषद् अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने कहा कि किसानों को
सही रूप से केसीसी ऋण चलाने एवम सही समय पर उसका भुगतान करने पर बैंक द्वारा मात्र 1% का ब्याज लिया जाता है । इसका फ़ायदा किसान बन्धु तभी ले सकते हैं जब बैंक से लेन देन अच्छा रहेगा। लाभुको को तमाम तरह की केसीसी फायदे बताया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार रवि द्वारा किसानों को सरकार द्वारा पीएम किसान के लाभुको को सत प्रतिशत केसीसी ऋण से आच्छादित करने की बात कही। इस अवसर पर बीटीएम सुभाष कुमार, एटीएम अमित मोहन, जनसेवक इंदुसेखर एवम प्रखंड के किसान भाई उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें