झारखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण पर लगे विराम: डॉ०बिरेंद्र साहू
झारखंड में मुस्लिम तुष्टिकरण पर लगे विराम: डॉ०बिरेंद्र साहू
------------------------------
विश्व हिंदू परिषद, हजारीबाग जिला की बैठक हजारीबाग स्थित बड़ा अखाड़ा में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा एवं संचालन जिला मंत्री प्रदीप सोनी ने की। बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ० बिरेंद्र साहू एवं हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ साहू ने कहा झारखंड में जिहादियों के द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद तंत्र का जाल बिछा हुआ है। गौतस्करों द्वारा दिनदहाड़े गौतस्करी का कार्य चलाया जा रहा हैं, परंतु जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए उनके मददगार साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा गौतस्करों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मिलीभगत के कारण बिष्णूगढ़ के विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जेल भेजने का काम किया गया है, जबकि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रशासन की सदैव मदद करता रहा है।
बैठक में डॉ साहू ने कहा झारखंड में मुस्लिम तुष्टीकरण के कारण जिहादी गतिविधियां फलता फूलता दिख रहा है। झारखंड प्रांत के कई जिलों में सरकारी विद्यालयों को उर्दू विद्यालय बनाना, शुक्रवार को बंदी कराना, गौतस्करी कराना, घुसपैठ कराना जैसे असंवैधानिक कार्य निरंतर चल रही है, परंतु प्रशासन की नजर इस ओर नहीं है। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से कहा झारखंड में चल रहे तुष्टीकरण को देखते हुए सजगता पूर्वक समाज के रक्षक के रूप में खड़ा होकर अपने धर्म, संस्कृति, एवं मानबिंदुओं को सुरक्षा प्रदान करना है।
बैठक में जिला मंत्री प्रदीप सोनी ने बताया विश्व हिंदू परिषद 15 जुलाई से 15 अगस्त तक सभी प्रखंडों में संगठन विस्तार का अभियान चलाएगी। साथ ही साथ 11 अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव, 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस एवं 18 से 29 अगस्त तक प्रत्येक समिति में विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
बैठक में हजारीबाग के नवीन दायित्यों का घोषणा किए जिसमें मिथिलेश श्रीवास्तव को जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, कुंदन मेहता को हजारीबाग सदर प्रखंड बजरंग दल संयोजक, जय सोनी को हजारीबाग सदर प्रखंड सहसंयोजक, सत्यम कुमार को हजारीबाग विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल का दायित्व सौंपी गई।
बैठक में धर्म प्रसार के प्रांत संरक्षक डॉ वी के सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविंद मेहता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, जिला संयोजक प्रशांत सिंह, नगर संयोजक आशीष वर्णवाल, सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता, सेवा प्रमुख इंग्लिश सोनी, सामाजिक समरसता सहप्रमुख गौतम सोनी, मिलन केंद्र प्रमुख सुमंत कुमार सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष, मंत्री एवं संयोजक विशेष रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें