ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन
ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड अंतर्गत बोंगा पंचायत के ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे के सारे बच्चे हुए पास। सत प्रतिशत बच्चे पास होकर संस्थान का किया नाम रोशन। संस्थान में पढ़ रहे 10 का 10 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए। संस्थान का टॉपर नीतू कुमारी न सिर्फ संस्थान में टॉप हुई बल्कि अपनी स्कूल सर्वोत्तम शिशु मंदिर मे टॉपर बनी। इतना ही नहीं जिले में टॉप टेन स्थान मिला जबकि प्रखंड में टॉप फाइव स्थान प्राप्त की।94.60 प्रतिशत लाई है नीतू। संस्थान का द्वितीय टॉपर विशाल कुमार 91.40 प्रतिशत, सूरज कुमार 88.60 प्रतिशत, सादिया परवीन 83.20 प्रतिशत, प्रिया प्रजापति 85%, शशीकांत कुमार 83.20 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 76.20 प्रतिशत,पंकज कुमार 76.20 प्रतिशत, नितेश कुमार 69.80 प्रतिशत, अनीषा कुमारी 69.20 प्रतिशत, आदि बच्चों ने सफल होकर मां-बाप तथा गांव का भी नाम रोशन किया। शिक्षण संस्थान का संचालक मोनू कुमार सफल हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।ग्रामीणों ने मोनू कुमार से ज्यादा से ज्यादा बच्चों का