संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन

चित्र
  ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखंड अंतर्गत बोंगा पंचायत के ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे के सारे बच्चे हुए पास। सत प्रतिशत बच्चे पास होकर संस्थान का किया नाम रोशन। संस्थान में पढ़ रहे 10 का 10 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए। संस्थान का टॉपर नीतू कुमारी न सिर्फ संस्थान में टॉप हुई बल्कि अपनी स्कूल सर्वोत्तम शिशु मंदिर मे टॉपर बनी। इतना ही नहीं जिले में टॉप टेन स्थान मिला जबकि प्रखंड में टॉप फाइव स्थान प्राप्त की।94.60 प्रतिशत लाई है नीतू। संस्थान का द्वितीय टॉपर विशाल कुमार 91.40 प्रतिशत, सूरज कुमार 88.60 प्रतिशत, सादिया परवीन 83.20 प्रतिशत, प्रिया प्रजापति 85%, शशीकांत कुमार 83.20 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 76.20 प्रतिशत,पंकज कुमार 76.20 प्रतिशत, नितेश कुमार 69.80 प्रतिशत, अनीषा कुमारी 69.20 प्रतिशत, आदि बच्चों ने सफल होकर मां-बाप तथा गांव का भी नाम रोशन किया। शिक्षण संस्थान का संचालक मोनू कुमार सफल हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।ग्रामीणों ने मोनू कुमार से ज्यादा से ज्यादा बच्चों का

पटेल कॉमर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में बनाई जगह।

चित्र
  पटेल कॉमर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने जिला टॉप टेन में बनाई जगह। रंजीत कुमार.....  हजारीबाग बंसी लाल चौक केबी विमेंस कॉलेज रोड स्थित पटेल कॉमर्स क्लासेस के विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम। पटेल कॉमर्स क्लासेस कोचिंग संस्थान के प्रिया राज 436 अंक प्राप्त कर जिला में छठा स्थान एवं केबि विमेंस कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त कर कोचिंग संस्थान तथा माता - पिता का नाम रोशन की। कोचिंग संस्थान के सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास हुए। संस्थान के टॉप टेन विद्यार्थियों प्रिया राज 436 अंक, खेमका 431, राज सौरभ रविदास 417 अंक, नेहा कुमारी 411अंक, कोमल कुमारी 407, साक्षी 404 अंक, रिंकी 404, अनिकेत 397 एकता कुमारी 390 अनिल 383 अंक प्राप्त कर नाम रोशन कीया। संस्थान संचालक संजीत कुमार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं दिया। उन्होंने यह भी कहा संस्थान पिछले 5 वर्षों से शत-प्रतिशत रिजल्ट देता आ रहा है। संस्थान का सहयोगी शिक्षक रविकुमार संस्थान में शत-प्रतिशत रिजल्ट पर खुशी जताई और बच्चों को बधाई भी दी। हमेशा यह संस्थान विद्यार्थियों की भविष्य बनाने के लिए

इस बार भी जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका की रिजल्ट रही शानदार।

चित्र
  इस बार भी जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका की रिजल्ट रही शानदार। रंजीत कुमार - इचाक  जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका इचाक हजारीबाग का इस बार भी इंटर कला में उम्दा प्रदर्शन के बल पर अपनी बादशाहत कायम रखी है। हर बार की तरह इस बार भी यह महाविद्यालय 97 % रिजल्ट के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । महाविद्यालय के बसंत कुमार 403 नंबर लाकर 1st टॉपर तो मांचू कुमारी 396नंबर लाकर सेकंड टॉपर और सुरेंद्र कुमार 390 नंबर लाकर 3rd टॉपर रोशन गिरी 376 नंबर लाकर चौथा टॉपर ,गुंजन राणा 375 नंबर लाकर 5thटॉपर तो 374 नंबर लाकर अनिता कुमारी 6th टॉपर रहा। महाविद्यालय का प्रथम श्रेणी में 36% ,द्वितीय श्रेणी 53%,8%तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए।महाविद्यालय परिवार इस उपलब्धि से फूले नहीं समा रहे हैं।प्राचार्य बसंत कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय व्याख्याताओं का जुझारूपनता तथा विद्यार्थियों की मेहनत को दी।

आदर्श इंटर कॉलेज इचाक का रिजल्ट रहा शानदार

चित्र
  जैक द्वारा आयोजित इंटर परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज इचाक हजारीबाग के वाणिज्य संकाय में 95.65% तथा कला संकाय में 85.56% छात्रों ने उतीर्णता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है । इस वर्ष महाविद्यालय से कला संकाय में 880 छात्र में 753 छात्रों ने सफलता हासिल किया है । तथा वाणिज्य संकाय में 23 छात्रों में 22 छात्रों ने सफलता हासिल किया है । सभी छात्रों की महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार , सचिव जीवन कुमार शिक्षक मुन्ना पांडेय , सकेन्द्र प्रसाद मेहता, सुलेखा कुमारी, कुमारी अंजलि, ममता मेहता, मनोज कुमार, कैलाश कुमार, बासुदेव पांडेय, खुर्शीद आलम ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है तथा बधाई दिए है।  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र 1. रिजवान अंसारी ... 375 2. अभय कुमार..371 3. निशा कुमारी.........371 4. आलम अंसारी.......370 5. इरशाद आलम .....369 6. गुलाब कुमार .... 368.  7. महेंद्र कुमार मेहता ...365 8. नुशरत प्रवीण .....365 9. मुकेश कुमार ...... 364 10. लष्मी कुमारी.....364 11. मनीष कुमार.....360 12. काजल कुमारी.....350 अंक प्राप्

जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में बाजी मारी*

चित्र
  *जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में बाजी मारी* *झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 ने जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मारी बाजी।* *श्याम कुमार 442 अंक लाकर हजारीबाग जिला में प्रथम स्थान लाकर गौरव प्राप्त किया तथा गंगा कुमारी 418 अंक लाकर जिला में पंचम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया।तथा महाविद्यालय का नाम रौशन किया।* *महाविद्यालय के टॉप टेन के विद्यार्थियों की सूची* *1. श्याम कुमार 442 अंक* *2. गंगा कुमारी 418 अंक* *3. सोनिया प्रवीण 408 अंक* *4. रोशन कुमार ठाकुर 399 अंक* *5. आकाश कुमार यादव 383 अंक* *6. सिकंदर कुशवाहा 379 अंक* *7. कंचन कुमारी 378 अंक* *8. नूरी इमा 376 अंक* *9. अफसाना प्रवीण 368 अंक* *10. पार्वती कुमारी 367 अंक लाकर*  *महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जिले ही नहीं राज्यों में भी अपना स्थान बना चुके हैं।श्याम कुमार का सपना है, मैं एक आई ए एस ऑफिसर बनू और देश की सेवा करू, गंगा कुमारी का सपना है मैं एक शिक्षक बन कर समाज की सेवा करू। इनक

ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन

चित्र
 ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे बच्चे पास - संस्थान का नाम किया रोशन। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखंड अंतर्गत बोंगा पंचायत के ब्राइट कैरियर शिक्षण संस्थान के सारे के सारे बच्चे हुए पास। सत प्रतिशत बच्चे पास होकर संस्थान का किया नाम रोशन। संस्थान में पढ़ रहे 10 का 10 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से सफल हुए। संस्थान का टॉपर नीतू कुमारी न सिर्फ संस्थान में टॉप हुई बल्कि अपनी स्कूल सर्वोत्तम शिशु मंदिर मे टॉपर बनी। इतना ही नहीं जिले में टॉप टेन स्थान मिला जबकि प्रखंड में टॉप फाइव स्थान प्राप्त की।94.60 प्रतिशत लाई है नीतू। संस्थान का द्वितीय टॉपर विशाल कुमार 91.40 प्रतिशत, सूरज कुमार 80.60 प्रतिशत, सादिया परवीन 83.20 प्रतिशत, प्रिया प्रजापति 85%, शशीकांत कुमार 83.20 प्रतिशत, मुस्कान कुमारी 76.20 प्रतिशत,पंकज कुमार 76.20 प्रतिशत, नितेश कुमार 69.80 प्रतिशत, अनीषा कुमारी 69.20 प्रतिशत, आदि बच्चों ने सफल होकर मां-बाप तथा गांव का भी नाम रोशन किया। शिक्षण संस्थान का संचालक मोनू कुमार सफल हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।ग्रामीणों ने मोनू कुमार से ज्यादा से ज्यादा बच्चों का

सावन के सुअवसर पर प्रारंभ हुवा अखंड कीर्तन

चित्र
  सावन के सुअवसर पर प्रारंभ हुवा अखंड कीर्तन। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड अंतर्गत पुरनाइचाक पंचायत के बंधुआ गांव में 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। सावन के शुभ अवसर पर यह कीर्तन की जा रही है। बंधवा गांव निवासी धर्मेंद्र गिरी - अध्यक्ष, महेंद्र गिरि- सचिव, दिवाकर गिरी -कोषाध्यक्ष, और विक्की गिरी कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में  है।भगवान की असीम कृपा हमेशा बना रहे। गांव के तमाम लोगों को सुख समृद्धि मिलता रहे। अखंड कीर्तन कर भगवान से लोगों ने मन्नते मांगी।  हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ अखंड कीर्तन मे गांव के तमाम लोग आकर भागीदारी बने। अखंड कीर्तन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निर्मल कपरदार, बीजेपी नेता दीपक गिरी, बबलू गिरी, और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

चित्र
  आदिवासियों की कहानी - उन्ही के जुबानी... रंजीत कुमार - इचाक  एक आदिवासी गांव जहाँ आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी विकाश नाम के कोई चीज नहीं। विकाश के नाम पर मिला सिर्फ गरीबी, बीमारी और भुखमरी। जी हाँ मै बात कर रहा हु इचाक प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर और टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय से इससे भी दूर जंगलो के बिचोबीच स्थित सिझुवा आदिवासी गांव का। जो चारो ओर जंगलो से घिरा हुआ है। आदिवासियों का हाल चाल लेने पहुंचे पत्रकार अनिल राणा और रंजीत कुमार।गांव मे लगभग 50 घर है जिसमे 2000 के आसपास की आबादी वाली छोटी सी गांव। जहाँ जाने के बाद आपको अपनी बचपन याद आ जाय। वही सबकी मिट्टी के घर, वही जर्जर सड़क, वही गन्दा पानी,ग़रीबी के कारण लोगो के पास पहनने को लेकर कोई कपड़ा नहीं, किन्ही बृद्धा का पेंशन नहीं, बिजली भी सुचारु तरीके से नहीं रहती, न कोई रोजगार का सुविधा, न ही कोई अस्पताल की सुविधा है सिझुवा आदिवासी गांव मे। क्या कहते है ग्रामीण? लालजी मांझी का कहना है की नेता लोग सिर्फ वोट बैंक बनाने के लिये चुनाव समय एक चक्कर आ जाते है। चुनाव जितने के पहले वो तमाम वादे करके जाते है जो सारे नेता का दिनचर

विद्युत विच्छेद को लेकर छापामारी करने गए बिजली जई एवं कर्मियों के साथ की गयी मारपीट

चित्र
  विद्युत विच्छेद को लेकर छापामारी करने गए बिजली जई एवं कर्मियों के साथ भराजो गांव के कुछ उपभोक्ताओं और युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया यह घटना झरपो बुध बाजार के समीप स्थित सूर्य मंदिर के पास उपभोक्ताओं ने शनिवार शाम 6:00 बजे अंजाम दिया मारपीट के इस वारदात में बिजली जेई अमित कुमार शर्मा अनुबंध कर्मी बिजली मिस्त्री शंकर प्रजापति और प्रकाश कुमार को गंभीर चोटे आई है जबकि अन्य बिजली कर्मियों के साथ भी मनचले युवकों ने मारपीट किया घटना में घायल इंजीनियर सहित दो अन्य कर्मियों को इचाक सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है घटना की सूचना मिलते ही विभाग के एसी जीएम एसडीओ स्तर के कई पदाधिकारी इचाक थाना पहुंच कर घटना में घायल हुए इंजीनियर तथा बिजली कर्मियों का हाल जाना बता दें कि घटना को अंजाम देने में भरा जो गांव के नारायण विश्वकर्मा ,मिनांचल कुमार और सुजीत कुशवाहा के अलावा 15 -20 अन्य लोग शामिल थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विभागीय जेई अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे भराजो गांव के कुछ लोगों के दुकान

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में कुआं और डोभा में डूबने से दो युवक की मौत

चित्र
 इचाक-- थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में कुआं और डोभा में डूबने से दो युवक की मौत शनिवार को हो गई l पहला घटना खुटरा गांव में घटी l बसंत प्रसाद कुशवाहा का 10 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत घर के बगल में कुआं में डूबने से हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन कुमार सुबह करीब 9:00 बजे कुआं की ओर जानवर बांधने गया था l इसी क्रम में आसपास में घास होने के कारण कुआं को सही से नहीं देख पाया और कुआं में गिर पड़ा l आसपास के लोगों को डूबने की आवाज सुनाई दी और तुरंत हो हल्ला करने के बाद लोग जुटे और कुंदन कुमार को निकाल लिया गया उस समय युवक जीवित था lउसे इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई l कुंदन कुमार चौथा क्लास का छात्र था दो भाई बहनों में यह छोटा था lवहीं दूसरी घटना पुराना इचाक पंचायत भवन के पीछे कुरहा गांव निवासी स्वर्गीय प्रदीप प्रसाद मेहता का 23 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की मौत डोभा में डूबने से हो गई l इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मां शकुंतला देवी के साथ डोभा के बगल में ट्रैक्टर से खेत जोतवाने गया था l इसी क्रम में युवक डोभा में कैसे गिरा इसकी ज

इचाक का युवक रांची से लापता

चित्र
  इचाक का युवक रांची से लापता रंजीत कुमार - इचाक  इचाक। थाना क्षेत्र के तीलरा गांव निवासी जयंती देवी पति कारू राम का 19 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार 14 जुलाई से लापता है। इस संबंध में मनोज की मां जयंती देवी सदर रांची स्थित थाना में आवेदन दी है। जिसमें लिखा गया है, कि 3 जून को रांची स्थित धन्वंतरी बायो साइंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करने के लिए गया था। और बढ़गई तालाब के समीप प्रकाश गुप्ता उर्फ छोटू जी के मकान में अपने दो-तीन दोस्तों के साथ रहता था। 15 जुलाई को उसके दोस्त के द्वारा फोन कर बोला गया कि मनोज घर पहुंचा कि नहीं। मां ने बताई कि घर नहीं आया है। दोस्त ने बोला 14 जुलाई को ही रांची से घर के लिए निकल चुका है। यह सुनकर मनोज की मां अचंभित हो गई। रिश्ते नाते परिवार के यहां खोजबीन शुरू किया। परंतु कहीं पता नहीं चला। इसके बाद घर से रांची जाकर कंपनी के मालिक से बात किया गया। वह भी बताया घर के लिए 14 तारीख को ही निकल चुका है। इसकी लिखित सूचना सदर थाना रांची में देने गई। परंतु वहां की पुलिस आवेदन नहीं लेकर कहा कि जहां का रहने वाला है, वहां पर आवेदन दीजिए। इसके बाद इचाक थाना में आवेदन देन

कालाबाज़ारी के लिए ले जा रहे जन वितरण का चावल लोड वाहन को पुलिस ने पकड़ा।

चित्र
  कालाबाज़ारी के लिए ले जा रहे जन वितरण का चावल लोड वाहन को पुलिस ने पकड़ा। रंजीत कुमार - इचाक  सरकार एक ओर जहां कोविड 19 में गरीबो को मुफ्त अनाज देकर सहयोग कर रही है। वही गरीबो के राशन को धड़ल्ले से कालाबाज़ारी में बेचा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार रात को सामने आया। मिली जानकारी के अनुसार वाहन संख्या जेएच 02 ए डब्लू 0419 पर 20 पैकेट चावल जविप्र का चावल पुलिस द्वारा बोधिबागी में पकड़ी गई। जांच पड़ताल होने पर गाड़ी चालक के पास चालान नही मिला। करीब एक घण्टा तक पुलिस मामले की जांच करती रही। जिसके बाद 9 बजे रात्रि  चालक ने आनन फानन में चालान उपलब्ध करवाया। इस बीच क्या हुई वह जांच का विषय है।   क्या कहते हैं थाना प्रभारी-  थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। रात्रि को गस्ती पार्टी द्वारा शक के आधार पर चावल लोड वाहन को रोककर जांच की गयी। जांच में पता चला कि राशन आसिया गांव के जविप्र डीलर जय प्रकाश मेहता का है।  गोदान से आसिया गांव कि दूरी महज  सात किलोमीटर है। वाहन को साढ़े आठ बजे रात बोधिबागी में पुलिस द्वारा रोका गया। जहां मुख्यालय से महज साढ़े चार किलोमीटर हो स

सृजन फाउंडेशन ने कन्या को दिया विवाह कीट - गरीबों का मदद करना संस्था का प्राथमिकता

चित्र
  सृजन फाउंडेशन ने कन्या को दिया विवाह कीट  कहा -गरीबों की मदद करना संस्था की प्राथमिकता  रंजीत कुमार - इचाक  इचाक : प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था सृजन फाउण्डेशन के द्वारा "गूंज" नई दिल्ली की मदद से दरिया गांव निवासी पुष्पा कुमारी (20) पिता स्व. बिगन भुईयां को विवाह के समय विवाह कीट उपलब्ध कराया. बीपीओ राजीव आनंद ने कन्या को विवाह कीट देकर उसे खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया साथ ही उसके सुखमय भविष्य की कामना की. पुष्पा की शादी 20 जुलाई को होनी है. कीट में रसोई का बर्तन सेट, श्रृंगार सामग्री, वैवाहिक साडी, सैंडल और कम्बल शामिल है. संस्था के प्रखंड समन्वयक दयाल प्रसाद ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीब व निर्धन कन्या को विवाह के दौरान के शौक को पुरा करना है. संस्था वैसे निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है. मौके पर संस्था कार्यकर्ता सोनी देवी, मुखिया संतोष कुमार मेहता, परमेश्वर राम, पुर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, सुनील सिंह, निर्मल राम, आशा देवी समेत कई लोग व पुष्पा के परिजन मौजूद थे.

प्रगतिशील मगही समाज के हर एक कार्यकर्ता समाज में बदलाव के लिए है तैयार - मनोज मेहता

चित्र
  प्रगतिशील मगही समाज के हर एक कार्यकर्ता समाज में बदलाव के लिए है तैयार - मनोज मेहता। रंजीत कुमार - इचाक # मगध के सच्चे सपूतों के नाम दिया गया संदेश ।  प्रगतिशील मगही समाज के जिला संगठन सचिव मनोज मेहता समाजसेवियों के लिए कहा दुनियां के दुख-दर्द को जो अपने रुह से जोड़कर देखता है, वही समाज सेवक है।आज ऐसे ही समाज सेवक के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करने की जरूरत है।समाज सेवक खुद अपने आप को सुख सुविधा से लैस होकर नहीं रहता।वह तो अपने जीवन को अंधेरे में रखकर ही दुनिया को आलोकित करने वाला होता है। समाज सेवक का बाहरी जीवन दुनियावी सम्पन्नता से सरावोर नहीं होता।उसका तो अंतर्जगत परमात्मिक आलोक से आलोकित और समाज के नेक दिल इंसान की दुआओं के सुगंध से सुगंधित बना रहता है। समाज सेवक का तो जन्म ही होता है जो उसके अंदर है उसे बाहरी दुनियां में लुटाने के लिए।इन्होंने आगे कहा हे मगध के बेटे ! हे मगध की बेटियों ! प्रगतिशील मगही समाज की ओर से तुम सब के लिए निवेदन है कि तुम्हें अगर मगध को सजाना है, संवारना है,और अपनी जन्म देने वाली मां,उसकी मातृभूमि और मातृभाषा की लाज रखनी है,तो चाणक्य और चन्द्रगुप्त के

टेलर ने दो बाइक को रौंदा बाल बल बचे लोग,अफरातफरी का आलम

चित्र
  टेलर ने दो बाइक को रौंदा बाल बल बचे लोग,अफरातफरी का आलम रंजीत कुमार... इचाकप्रतिनिधि एनएच 33 इचाक मोड़ टर्निंग प्वाइंट के पास मंगलवार की शाम अजीबोगरीब सड़क हादसा हुई ।गनीमत रही कि हादसे में किसी की  जान नहीं गयी।किंतु बेकाबू टेलर ने दो बाइकों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया । हादसा होते ही इचाक मोड़ टर्निंग पॉइंट  पर कुछ क्षण के लिए अफरातफरी का आलम उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही इचाक पुलिस का पेट्रोलिंग दल घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और टेलर को कब्जे में ले लिया ।जबकि चालक फरार बताया जा रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों एवं दुकानदारों की मानें तो टेलर का चालक इचाक मोड़ ब्रेकर से पहले वाहन को खड़ा कर सब्जी या दवा खरीदने उतरा ।इसी बीच टेलर  आगे बढ़ता गया। जो टर्निंग प्वाइंट तक आ पहुंचा और वहां खड़ा दो बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गया। बाइक को रौंदने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह टेलर ब्रेक लगाया । टेलर  नंबर पीबी 23 टी 5117 पर सोनालिका ट्रैक्टर का 10 इंजन लोड था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक  नंबर बीआर 13बी 5586 तथा ग्लैमर जेएच 02 एके 0829  थाना ले गई । बताया जा रहा है कि ऑनर ब

पीएम किसान योजना के तहत लाभुको को केसीसी लोन भरने का किया गया अपील।

चित्र
 पीएम किसान योजना के तहत लाभुको को केसीसी लोन भरने का किया गया अपील। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड के वैसे किसान जिन्हें पीएम योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार शत प्रतिशत किसानों को केसीसी का लाभ देना है। इसके लिए क़ृषि पदाधिकारि ने पंचायत वार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। ताकि लाभुक का आवेदन उनके द्वारा बैंकों को भेजा जा सके। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लाभुकों को अपना आधार कार्ड, जिस बैंक मे पीएम किसान का पैसा आता हो वो बैंक अकाउंट, जमीन का रसीद, उसके पीछे वंसावली जिसमे पंचायत का प्रतिनिधि का सत्यापित होगा। आवेदन जमा करने के बाद राजस्व कर्मचारी अपने स्तर पर जमीन का अवलोकन करेंगे।(लाभुक का जमीन कितना है। जिस हिसाब से बैंक लाभुक को लोन देगी)। लाभुक का राशन कार्ड, आवेदक का 2 फोटो सम्बंधित कर्मी के पास जमा करेंगे। इसके लिए पुरना इचाक, दरिया और बरका खुर्द पंचायत का केसीसी फॉर्म एटीएम -अमित मोहन, देवकुली, मँगूरा, करियातपुर का आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, परासी और अलौँजा खुर्द पंचायत का आवेदन इंदु शेखर, चंपानगर नवाडीह, डुमरौन पंचायत का

मुन्ना विश्वकर्मा हत्याकांड दिल को झकझोर देने वाली घटना -बटेश्वर मेहता

चित्र
  मुन्ना विश्वकर्मा हत्याकांड दिल को झकझोर देने वाली घटना -बटेश्वर मेहता  रंजीत कुमार - इचाक  लगातार हो रही हजारीबाग में अपराधिक घटना से परेशान हैं आम जनता। अपराधी अलग अलग तरीके से घटना का अंजाम दे रहे हैं। अपराधी को ना तो प्रशासन के डरना ही पदाधिकारियों के डर। हाल ही में हुए मुन्ना विश्वकर्मा हत्याकांड को देखने पहुंचे बरकट्ठा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बटेश्वर मेहता। शोक व्यक्त करते हुए बटेश्वर मेहता ने कहा इस तरह के अपराधिक घटना को तुरंत रोकना अत्यंत जरूरी है। यह घटना पूरा झारखंड को झकझोर कर रख दिया है। मुन्ना विश्वकर्मा उनकी पत्नी पूनम देवी व उनके पुत्र आयुष कुमार की हत्याकांड को हजारीबाग एसपी एस. कार्तिक से दूरभाष पर बात कर मामला को जल्द से जल्द उजागर करने की सिफारिश की है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके पहले भी हजारीबाग जिले में कई तरह के अपराधी घटना घट चुकी है। जिसका अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं दिखा। अगर अपराधियों पर जल्द से जल्द कोई बड़ा एक्शन नहीं लिया जाएगा तब तक अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते रहेंगे। और मासूम लोगों को जान लेते रहेंगे। बरही पेट्रोल पंप पर हुई घटना, सिंदूर नगवा म

केन्द्र सरकार सत्ता के नशे में चुर मंहगाई चरम सीमा के पार- कांग्रेस हजारीबाग

चित्र
 [17/07, 4:07 pm] Nisar Khan: प्रेस विज्ञप्ति दिनांक : 17/0721 केन्द्र सरकार सत्ता के नशे में चुर मंहगाई चरम सीमा के पार हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के अतिरिक्त खाद्य सामाग्री तेलहन, दलहन आवश्यक वस्तुओं के मुल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में हजारीबाग जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक दिवसीय साइकिल यात्रा निकाला गया । जो शहर के विभिन्न मार्ग आन्नदा चौक, कचहरी, दाता मदारा शाह , इन्द्रपुरी चौक, झंडा चौक पर सभा के रुप में तब्दील हो गई । फिर मालवीय मार्ग होते हुए कांग्रेस कार्यालय वापस आ गई ।       सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जब सत्ता में लुट के किरदार बैठ जाय तो जनता की आमदनी कम और दिन मंहगे हो जाते हैं । आज देश की मोदी सरकार सिर्फ सत्ता की भूख मिटा रही है और कमरतोड़ मंहगाई से 140 करोड़ देशवासियों की आय लुटती जा रही है । 01 जनवरी 2021 से 07 जुलाई 2021 तक मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमत 69 बार ब

इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर के साथ बैठक सम्पन

चित्र
  इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर के साथ बैठक सम्पन। रंजीत कुमार -इचाक  इचाक: प्रखंड सभागार में इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर की हुई बैठक। जिसमें किसानों को जोड़ने के साथ साथ प्रमोशन सहित किसानों की मुनाफा संबंधी चर्चा की गई एवं किसानों को जोड़ने पर विशेष जोर देते हुए बताया गया कि इस कंपनी के तहत मेंबर बनने के लिए इकीस सौ किसानों को देना होगा इसके बदले में कंपनी भारत सरकार के द्वारा ग्रांट मनी के रूप में सरकार अपने तरफ से इकीस सो प्लस करते हुए प्रति किसान कंपनी देगी। साथ ही साथ कंपनी अपना खाद बीज का दुकान खोल कर उचित मूल्य पर किसानों का बीज उपकरण उपलब्ध कराने की मुहिम है. साथ ही किसान अपने उत्पाद को एपीओ के माध्यम से बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं । एवं कई विषयों पर चर्चा की गई इसमें मुख्य रूप से डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सीबीबी हो अंगरिया सरोजिनी शिक्षा निकेतन सतीश कुमार के हजारीबाग सहित। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अशोक कुमार मेहता, दिगंबर कुमार मेहता, अनिल कुमार मेहता, प्रेमनाथ, लाजवंती देवी, मुन्नी देवी ,राम जी प्रसाद मेहता, रमेश हेमराम ,कंचन प्र

इचाक से खैरा भाया डाढा पथ निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सदस्यों का एक आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

चित्र
  दरिया दुर्गा मंदिर के प्रांगण में इचाक से खैरा भाया डाढा पथ निर्माण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों सदस्यों का एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता संघर्ष समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता एवं संचालन अनिल मेहता ने की। बैठक में सभी पदाधिकारियों के द्वारा कांग्रेस नेता दिगंबर मेहता द्वारा दिया गया बयान को सोशल मीडिया एवं अखबार में छपने को लेकर घोर भर्त्सना की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पथ निर्माण संघर्ष समिति का गठन इचाक से डाढा अर्थात छःपंचायत की जनता द्वारा किया गया है। श्री मेहता द्वारा यह आरोप लगाना की समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता एवं समिति द्वारा आंदोलन को बेचा जा रहा है तो कहीं ना कही यह पंचायत के 50,000 की जनता की भावना को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जिसे आज की बैठक में समिति घोर निंदा करती है। बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया की संघर्ष समिति एकता एवं अखंडता को बरकरार रखते हुए निष्पक्ष एवं निश्चल भाव से आंदोलन को जारी रखेगी। और यदि किसी के द्वारा आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया जाएगा। उसे चिन्हित कर इस क्षेत्र की जनता सबक सिखाने का

मुन्ना विश्वकर्मा संदिग्ध हत्याकांड के परिजनों से मिले डॉ आरसी मेहता

चित्र
  मुन्ना विश्वकर्मा संदिग्ध हत्याकांड के परिजनों से मिले डॉ आरसी मेहता  #पीड़ित परिवार के दोनों बच्चों से मिलकर जताई सहानुभूति! रंजीत कुमार....... # हजारीबाग उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर करेंगे हर संभव मदद डॉ मेहता! कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ किसी भी परिस्थिति में नाइंसाफी नहीं होने देगा। ओकनी निवासी मुन्ना लाल विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी सोनम देवी ,पुत्र आयुष कुमार 7 वर्ष एक ही परिवार के तीन लोगों की आकस्मिक निधन पर कांग्रेस नेता सह स्वास्थ्य विभाग के प्रमंडलीय अध्यक्ष डॉ आरसी प्रसाद मेहता मुन्ना विश्वकर्मा के घर पहुंच कर उनकी दोनों बच्चियों एवं भाई अरविंद विश्वकर्मा से मुलाकात किए और अपने सामर्थ्य अनुसार आर्थिक सहयोग करते हुवे पूरे मामले की जानकारी लिया ! पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए डॉ मेहता ने कहा कि जिस प्रकार से इस पूरे घटनाक्रम को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गंभीरता से ली है निश्चित तौर पर पीड़ित परिवार को उसका हक और अधिकार मिलेगा।पूरे परिवार के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है। शीघ्र ही इस पूरे घटनाक्रम के संदर्भ में उपायुक्त महोदय एवं पुलिस अधीक्षक

तेल दाम वृद्धि से खाने-पीने के सामानों में बेतहाशा वृद्धि,अच्छे दिन के जगह महंगे दिन-डॉ आरसी मेहता

चित्र
  तेल दाम वृद्धि से खाने-पीने के सामानों में बेतहाशा वृद्धि,अच्छे दिन के जगह महंगे दिन-डॉ आरसी मेहता रंजीत कुमार..... हजारीबाग-बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की।केंद्र सरकार 14 लाख काला धन, दो करोड़ को रोजगार अच्छे दिन का झांसा देकर सत्ता में आई है, मंगाई के कारण देश के गार्जियन अधिकारी खा रहे हैं जनता अपने परिवार को नहीं खिला पा रहे हैं. इसे लेकर आज शनिवार को हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इसी के तहत कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरसी प्रसाद मेहता ने बताया कि लगातार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है। विपक्ष का कर्तव्य है जनता के साथ अन्याय नहीं होने देना सत्ताधारी को उत्तरदायित्व के लिए आइना दिखाना वही मैं आइना दिखा रहा हूं। 2013-14 में जब डीजल ₹50 पेट्रोल₹60 गैस सिलेंडर ₹400 था तो बीजेपी की महिला नेत्री तत्कालीन मुख्यमंत्री को चूड़ियां भेंट किया करती थी।लगता है महिला बीजेपी नेत्री बहनों के पास चूड़ियों का अकाल पड़ा हुआ है।

इचाक अंचल कार्यालय अपने कार्यों का हिसाब दे - नीमू मेहता।

चित्र
  इचाक अंचल कार्यालय अपने कार्यों का हिसाब दे - नीमू मेहता।  रंजीत कुमार- इचाक  हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे हो रही धांधली व गड़बड़ी से परेशानी को देखते हुए जेएमएम नेता निमु मेहता ने कार्यकाल का पूरा ब्यौरा सूचना का अधिकार से मांग किया। नेता नीमु मेहता ने सूचना अधिकार से कहा वित्तीय वर्ष 2019 से 2020, 2020 से 2021, और 2021 से 2022 में अंचलाधिकारी कितने रैयतो का प्लॉट एंट्री करवाये , प्लॉट एंट्री के साथ-साथ कितने रैयतो का रसीद निर्गत करवाये । कितने रैयत का दाखिला खारिज किया गया। और कितने का लगान वसूल कि गयी । यह सब का सूची सूचना का अधिकार से मांग किया गया। यह रिकार्ड इसलिए मांगा जा रहा है क्योंकि अंचल कार्यालय में एक नहीं दर्जनों मामले ऐसे हैं जहां दूसरे का जमीन का हेरफेर पैसों को लेकर किया गया। कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी के मिलीभगत से दूसरे को जमीन को भी बेच दिया गया। झामुमो नेता निमु मेहता ने अंचलाधिकारी मनोज महत्ता पूरा कार्यकाल का ब्यौरा मांगते हुए कहा की कितने रैयत का प्लॉट सुधार एवं रसीद निर्गत हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। हल्का में इचाक अ

पथ निर्माण संघर्ष समिति आंदोलन बेचने का कर रहे हैं कोशिश - दिगम्बर मेहता

चित्र
  पथ निर्माण संघर्ष समिति आंदोलन बेचने का कर रहे हैं कोशिश - दिगम्बर मेहता रंजीत कुमार - इचाक  इचाक खैरा पथ निर्माण के आंदोलन को संघर्ष मोर्चा के कुछ भाजपाई लोग आंदोलन बेचने की कोशिश कर रहे हैं। मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता आंदोलन को कमजोर करने में लगे हैं। क्षेत्र के लोगों ने 10 जुलाई को मानव श्रृंखला बनाकर समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक एवं सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया था। किंतु संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता विधायक अमित यादव को बुलाकर ठीका पट्टा के लिए आंदोलन को बेचने में गुरेज नही कर रहे है। यह बात कांग्रेस पार्टी के राज्य सदस्य दिगंबर  मेहता ने कही। उन्होंने कहा कि इचाक खैरा पथ निर्माण को लेकर कांग्रेस पार्टी सीएम हेमंत सोरेन और मंत्रियों से वार्ता कर रही है। उन्हें मांग पत्र सौंपा गया है जिस की अनुशंसा सरकार के मंत्रियों ने किया है सड़क को पीडब्ल्यूडी में तब्दील कर बनवाने के प्रति दिन रात एक किए हुए हैं उन्होंने कहा कि विधायक ने ओम प्रकाश मेहता और एक अन्य आदमी को 22 लाख का ठेका देकर मुंह बंद कर दिया है। ओम प्रकाश मेहता भाजपा का कार्यकर्त्ता है।उसी के नेतृत

इचाक-सारे क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास के लिए मैं तत्पर हूं -अमित यादव।

चित्र
  इचाक-सारे क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास के लिए मैं तत्पर हूं -अमित यादव। रंजीत कुमार - इचाक एनएच 33 नगवां से इचाक बाजार दरिया भाया डाढा पथ को बनाना हमारी प्राथमिकता होगी lउक्त बातें दरिया दुर्गा स्थान मे आयोजित खैरा भाया डाला पथ निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने कहीl उन्होंने यह भी कहा आंदोलन में विलंब हुई है। राज्य सरकार की स्थिति अच्छी नहीं है l सड़क निर्माण को लेकर हम जनता के साथ हैं जिस तरह का भी आंदोलन किया जाएगा हम उसके आगे रहेंगे l हमने कई बार सड़क निर्माण को लेकर विभाग को लिखित दिया हूं l जिसके आधार पर पीडब्लूडी से डीपीआर तैयार किया गया है स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य चालू करा दिया जाएगा l यह भी कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया झेल रही है। अगर तीसरी लहर राज्य में आया तो सड़क बनने में विलंब भी हो सकता है lबैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता एवं संचालन बसंत नारायण मेहता ने किया l बैठक में मुख्य रूप से 10 जुलाई को मानव श्रृंखला कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही साथ अगला रणनीति पर विचार-विमर्श किय

निजी विद्यालय संघ इचाक इकाई द्वारा बरकट्ठा विधायक को सौंपा गया ज्ञापन पत्र।

चित्र
  निजी विद्यालय संघ इचाक इकाई द्वारा बरकट्ठा विधायक  को सौंपा गया ज्ञापन पत्र। . रंजीत कुमार - इचाक   हजारीबाग निजी विद्यालय संघ इचाक इकाई द्वारा बरकट्ठा विधायक  अमित यादव  को एक ज्ञापन पत्र सौंपा गया।जिसमें निजी विद्यालयों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही हमारे पड़ोसी राज्य बिहार में विद्यालय संचालन का आदेश जारी किया गया है।उसी प्रकार झारखंड में भी विद्यालय संचालन का आदेश जारी करवाने के लिए विधायक जी से निवेदन किया गया। वे अपने स्तर से निजी विद्यालय से संबंधित सारी समस्याओं को हमारे मुख्यमंत्री महोदय के पास पत्र के माध्यम से रखें। जिससे झारखंड में भी विद्यालय खोलने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू हो सके। आगे शिक्षण कार्य से जुड़े हुए लाखों शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच भूखों मरने की नौबत ना आए। साथ ही विशेषकर ग्रामीण परिवेश के बच्चों का भविष्य अंधकार में ना हो। इस मौके पर ज्ञापन देने वालों में संगठन के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद मेहता, सचिव अभिषेक कुमार मेहता, प्रकाश कुमार, लक्ष्मण किशोर मेहता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रगतिशील मगही समाज का एक दिवसीय बैठक हुई संपन्न

चित्र
  प्रगतिशील मगही समाज का एक दिवसीय बैठक हुई संपन्न रंजीत कुमार... हजारीबाग आनंद पूरी कॉलोनी मे प्रगतिशील मगही समाज का एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई। जिसमें हजारीबाग चतरा कोडरमा गिरिडीह गया पटना औरंगाबाद से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य रूप से सुशील रंजन मौजूद थे। उन्होंने कहा मगध का इतिहास से मगध का गौरव गाथा जाना जा सकता है। कभी आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक दृष्टि से समृद्ध मगध आज हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है। चाणक्य चंद्रगुप्त जैसे नीति पराथन और सेवा पराथन लोग से पवित्र मगध आज भरत के स्वार्थी नेता के लथपथ में को कुकुर्म है। मगही समाज के महासचिव रवि प्रसाद ने कहा देश आजादी के बाद भोगवादी और पूंजीवाद के मॉडल को अपनाकर बेकारी और असंस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा। पंचसाख सचिव देवकी प्रसाद ने कहा मगध है खनिज संसाधनों से भरा पड़ा है। उपजाऊ कृषि क्षेत्र होने के बावजूद व्यवस्था ठप है। जिसके कारण रोज रोजी रोटी के लिए लोग बाहर पलायन कर रहे हैं। महानगरों में भी इन्हें अपमानित किया जाता है। संयुक्त सचिव प्रमोद कुमार महथा ने कहा की मगध के प्रत्येक राजस्व ग्राम के सहकारिता के अंतर्गत लाकर

आजादी के बाद से अभी तक डाड़ीघाघर मे विकास नहीं होने से परेशान है आम जनता - रमेश हेमरम।

चित्र
  आजादी के बाद से अभी तक डाड़ीघाघर मे विकास नहीं होने से परेशान है आम जनता - रमेश हेमरम। रंजीत कुमार - इचाक  आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी डाडीघाघर पंचायत मे कोई प्रकार का विकास नहीं होने पर बरकठा विधायक को सौंपा गया ज्ञापन पत्र।पत्र सौंपते हुए रमेश हेमरम ने कहा की प्रखंड के अंतर्गत डाड़ीघाघर पंचायत मे 6 गांव आते है जहाँ अभी भी न तो स्कूल, न ही हॉस्पिटल, न कॉलेज, न पानी के व्यवस्था, और न ही लाइट की पूर्ण व्यवस्था की गयी। यह प्रखंड भर मे एक मात्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। रमेश हेमरम अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा कई मरीज तो अस्पताल नहीं रहने के कारण और रोड ठीक नहीं रहने का कारण मरीज अपना दम तोड़ देता है। इन्होंने कई बार अखबारों के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाने का काम किया लेकिन अभी तक कोई भी तरह से क्षेत्र के सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। उक्त बातें रमेश हेमरम ने बताई ।

किया गया आजसू पार्टी का विस्तारी करण- दर्जनों लोगो को पार्टी का प्रभार दिया गया।

चित्र
  किया गया आजसू पार्टी का विस्तारी करण- दर्जनों लोगो को पार्टी का प्रभार दिया गया। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हदारी स्कूल के प्रांगण मे आजसू पार्टी का एक दिवसीय बैठक की गई।  प्रदीप कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला सचिव  विसूनधारी महतो एवं जिला सह प्रभारी उदय मेहता एवं बुद्धिजीवी संघ के प्रमोद कुमार वर्मा की उपस्थिति में प्रखंड के सभी आजसू इकाइयों का सर्व समिति से चयन किया गया। जिसका नाम निम्न है। जिसमें प्रखंड अध्यक्ष राम प्रसाद मेहता, प्रखंड सचिव मंटू दास, प्रखंड कोषाध्यक्ष आशीष कुमार मेहता, प्रखंड मीडिया प्रभारी अजय मेहता, प्रखंड उपाध्यक्ष महेंद्र पांडे, मुख्य वक्ता सरदार कर्मवीर सिंह, सचिव अरविंद रविदास, प्रखंड सदस्यता प्रभारी अजीत कुमार दास,  को सदस्य बनाया गया।बैठक में शामिल अशोक प्रसाद मेहता,कुलदीप प्रसाद मेहता, रमेश मेहता,सुदीप सिंह, मनोज कुमार मेहता,नरेश कुमार मेहता,भोला पांडे, मोहम्मद आसिफ,कैलाश साहू,अमित कुमार मेहता, राजीव रजवार,कोलेश्वर रजवार,लालजी यादव, लालजी रजवाड़, अमित कुमार मेहता,अरुण कुमार मेहता, प्रमोद कुमार मेहत

ऑटो ड्राइवर की एक दिवसीय बैठक हुई संपन्न- किराए में की गई कटौती

चित्र
  ऑटो ड्राइवर की एक दिवसीय बैठक हुई संपन्न। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक ऑटो ड्राइवर की एक दिवसीय बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जे. एम. एम नेता नीमू मेहता ने की। बैठक मे भाड़ा को लेकर चर्चा किया गया। नीमू मेहता ने बताया की लॉकडाउन के समय सरकार के आदेश अनुसार ऑटो गाड़ी में 50 प्रतिशत लोगों को एक जगह से दूसरी जगह आने जाने का इजाजत दिया गया था। उस समय का किराया 30 रुपया की गयी थी। लेकिन अब ऑटो ड्राइवर के साथ मीटिंग कर किराया पर चर्चा किया गया। जिसमें तमाम ऑटो ड्राइवरों ने भाड़ा को लेकर रणनीति बनाई। पहले के किराया इचाक से हज़ारीबाग ₹30 से घटाकर विद्यार्थियों को ₹20 और तमाम लोगों को ₹25 देने की बात कही गई। वैसे लोग जो अत्यंत गरीब हो और किराया देने में असमर्थ हो उन लोगों से जबरदस्ती किराया नहीं मांगने की भी बात की गई। नीमू मेहता ने इचाक पुलिस प्रशासन को अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बाजार में सैकड़ों गाड़ी जो रोड पर लगाकर छोड़ दिया जाता है.जिनसे दूसरे लोगों का आवाजाही में समस्या आती है। इस पर काबू पाने में इचाक थाना फ़ैल है। बैठक में शामिल  ऑटो ड्राइवर प्रदीप  मेहता,अमित केसरी, प्रमो

सुदूरवर्ती प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण जल्दी नहीं करवाया गया तो होगा जन आंदोलन - बटेश्वर मेहता

चित्र
  सुदूरवर्ती प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण जल्दी नहीं करवाया गया तो होगा जन आंदोलन - बटेश्वर मेहता। रंजीत कुमार - इचाक बटेश्वर मेहता ने रोड की दुर्दशा को देखते हुए इचाक मे अनेको जगह की सड़क को अति शीघ्र बनाने की मांग कीया । बटेश्वर मेहता ने कहा इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित ग्राम फफूंदी, शहीद तुलेश्वर हेम्ब्रोम चौक से ग्राम दिघी भाया,मडपा,मूर्तियां तक सड़क आजादी काल से सड़क ना बन बहुत निंदनीय है। आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी यहां के क्षेत्र के सड़क की स्थिति एक जगह से दूसरी जगह आने जाने लायक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश कुमार हेम्ब्रोम ने जर्जर सड़क का मुयायना करने निकले अनेको जगह सड़क की स्थिति बेहद खतरनाक निकली।वह भी रोड देखने पहुंचे जहाँ पर पूर्ण रूप से आवागमन बंद है। जिसे देख श्री मेहता ने सरकार से मांग किया है कि अभिलंब इस तरह की सड़क को बनाया जाए।सड़क नहीं बनने से आम ग्रामीणों को आवागमन के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। वही रमेश कुमार हेम्ब्रोम ने बताया कि ये

मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर किया गया फूफन्दी चौक मे बैठक

चित्र
  मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर किया गया फूफन्दी चौक मे बैठक। रंजीत कुमार - इचाक  कळाद्वार,मड़पा, अंबा टाँड,पूरनपनिया,सिमरातरी, के ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक फूफन्दी चौक मे किया गया।इचाक से खैरा भाया डाढा पथ निर्माण को लेकर बैठक की गई।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने किया जबकि संचालन संघर्ष समिति के नंदकिशोर मेहता ने किया ।बैठक में संघर्ष समिति के कई पदाधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बटेश्वर मेहता भी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 10 जुलाई को आयोजित मानव श्रृंखला की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।सड़क की बदहाली पर बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि कई बार हम अपने स्तर से रोड बनाने की मांग किया।स्थानीय सांसद और विधायक हो या फिर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं विभागीय मंत्री को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराने का काम किया। लेकिन किसी प्रकार का अभी तक कोई पहल नहीं हुआ।जो काफी दुखद है आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं आप लोगों के आंदोलन के साथ हूं मैं हमेशा आप लोगों को मदद के लिए तैयार रहूंगा। संघर्ष समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता