सुदूरवर्ती प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण जल्दी नहीं करवाया गया तो होगा जन आंदोलन - बटेश्वर मेहता

 

सुदूरवर्ती प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण जल्दी नहीं करवाया गया तो होगा जन आंदोलन - बटेश्वर मेहता।


रंजीत कुमार - इचाक


बटेश्वर मेहता ने रोड की दुर्दशा को देखते हुए इचाक मे अनेको जगह की सड़क को अति शीघ्र बनाने की मांग कीया । बटेश्वर मेहता ने कहा इचाक प्रखंड के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित ग्राम फफूंदी, शहीद तुलेश्वर हेम्ब्रोम चौक से ग्राम दिघी भाया,मडपा,मूर्तियां तक सड़क आजादी काल से सड़क ना बन बहुत निंदनीय है। आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी यहां के क्षेत्र के सड़क की स्थिति एक जगह से दूसरी जगह आने जाने लायक नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बटेश्वर प्रसाद मेहता एवं एसटी मोर्चा के जिला महामंत्री रमेश कुमार हेम्ब्रोम ने जर्जर सड़क का मुयायना करने निकले अनेको जगह सड़क की स्थिति बेहद खतरनाक निकली।वह भी रोड देखने पहुंचे जहाँ पर पूर्ण रूप से आवागमन बंद है। जिसे देख श्री मेहता ने सरकार से मांग किया है कि अभिलंब इस तरह की सड़क को बनाया जाए।सड़क नहीं बनने से आम ग्रामीणों को आवागमन के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता है। वही रमेश कुमार हेम्ब्रोम ने बताया कि ये दोनों पंचायत ड़ाढ़ा एवं डाडीघाघर मे पक्की सड़क तो दूर की बात है। पैदल आने जाने लायक भी सड़क नहीं है। सड़क को लेकर कई बार स्थानीय विधायक, सांसद एवं उपायुक्त, आयुक्त एवं मुख्यमंत्री को आवेदन दिया जा चुका है लेकिन इस पर अभी तक कोई पहल नहीं हो पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस