सावन के सुअवसर पर प्रारंभ हुवा अखंड कीर्तन

 

सावन के सुअवसर पर प्रारंभ हुवा अखंड कीर्तन।


रंजीत कुमार - इचाक


इचाक प्रखंड अंतर्गत पुरनाइचाक पंचायत के बंधुआ गांव में 24 घंटा के लिए अखंड कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। सावन के शुभ अवसर पर यह कीर्तन की जा रही है। बंधवा गांव निवासी धर्मेंद्र गिरी - अध्यक्ष, महेंद्र गिरि- सचिव, दिवाकर गिरी -कोषाध्यक्ष, और विक्की गिरी कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में  है।भगवान की असीम कृपा हमेशा बना रहे। गांव के तमाम लोगों को सुख समृद्धि मिलता रहे। अखंड कीर्तन कर भगवान से लोगों ने मन्नते मांगी।  हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ अखंड कीर्तन मे गांव के तमाम लोग आकर भागीदारी बने। अखंड कीर्तन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि निर्मल कपरदार, बीजेपी नेता दीपक गिरी, बबलू गिरी, और तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस