टेलर ने दो बाइक को रौंदा बाल बल बचे लोग,अफरातफरी का आलम

 

टेलर ने दो बाइक को रौंदा बाल बल बचे लोग,अफरातफरी का आलम

रंजीत कुमार...

इचाकप्रतिनिधि

एनएच 33 इचाक मोड़ टर्निंग प्वाइंट के पास मंगलवार की शाम अजीबोगरीब सड़क हादसा हुई ।गनीमत रही कि हादसे में किसी की  जान नहीं गयी।किंतु बेकाबू टेलर ने दो बाइकों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया । हादसा होते ही इचाक मोड़ टर्निंग पॉइंट  पर कुछ क्षण के लिए अफरातफरी का आलम उत्पन्न हो गया। सूचना मिलते ही इचाक पुलिस का पेट्रोलिंग दल घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त बाइक और टेलर को कब्जे में ले लिया ।जबकि चालक फरार बताया जा रहा है । प्रत्यक्षदर्शियों एवं दुकानदारों की मानें तो टेलर का चालक इचाक मोड़ ब्रेकर से पहले वाहन को खड़ा कर सब्जी या दवा खरीदने उतरा ।इसी बीच टेलर  आगे बढ़ता गया। जो टर्निंग प्वाइंट तक आ पहुंचा और वहां खड़ा दो बाइक को रौंदते हुए आगे निकल गया। बाइक को रौंदने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह टेलर ब्रेक लगाया । टेलर  नंबर पीबी 23 टी 5117 पर सोनालिका ट्रैक्टर का 10 इंजन लोड था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक  नंबर बीआर 13बी 5586 तथा ग्लैमर जेएच 02 एके 0829  थाना ले गई । बताया जा रहा है कि ऑनर बाइक को खड़ा कर बाजार गया था। टेलर बरही से हजारीबाग की ओर जा रही थी मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस मामले की छानबीन करते हुए चालक पर लापरवाही का केस दर्ज करने की कवायद में जुट गई थी।

इचाक पी 2 दो बाइकों को कुचलने के बाद इचाक मोड़ पर जूटी लोगों की भीड़ एवं क्षतिग्रस्त वाहन

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस