प्रगतिशील मगही समाज के हर एक कार्यकर्ता समाज में बदलाव के लिए है तैयार - मनोज मेहता
प्रगतिशील मगही समाज के हर एक कार्यकर्ता समाज में बदलाव के लिए है तैयार - मनोज मेहता।
रंजीत कुमार - इचाक
# मगध के सच्चे सपूतों के नाम दिया गया संदेश ।
प्रगतिशील मगही समाज के जिला संगठन सचिव मनोज मेहता समाजसेवियों के लिए कहा दुनियां के दुख-दर्द को जो अपने रुह से जोड़कर देखता है, वही समाज सेवक है।आज ऐसे ही समाज सेवक के माध्यम से व्यवस्था परिवर्तन करने की जरूरत है।समाज सेवक खुद अपने आप को सुख सुविधा से लैस होकर नहीं रहता।वह तो अपने जीवन को अंधेरे में रखकर ही दुनिया को आलोकित करने वाला होता है। समाज सेवक का बाहरी जीवन दुनियावी सम्पन्नता से सरावोर नहीं होता।उसका तो अंतर्जगत परमात्मिक आलोक से आलोकित और समाज के नेक दिल इंसान की दुआओं के सुगंध से सुगंधित बना रहता है। समाज सेवक का तो जन्म ही होता है जो उसके अंदर है उसे बाहरी दुनियां में लुटाने के लिए।इन्होंने आगे कहा हे मगध के बेटे ! हे मगध की बेटियों ! प्रगतिशील मगही समाज की ओर से तुम सब के लिए निवेदन है कि तुम्हें अगर मगध को सजाना है, संवारना है,और अपनी जन्म देने वाली मां,उसकी मातृभूमि और मातृभाषा की लाज रखनी है,तो चाणक्य और चन्द्रगुप्त के इतिहास को याद कर नींद से जागो, और दहाड़ो शेर और शेरनी की तरह,मगध में व्यवस्था बदलने के लिए। क्योंकि मगध ही पुनः भारत को रोशनी दिखाएगा ।याद रहे! मगध की ही कहानी दरअसल भारत की कहानी है। मगध सिर्फ गद्दी संभालना ही नहीं सीखा है,बल्कि देश को परिवर्तन का मंत्र देना भी सीखा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें