इचाक-सारे क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास के लिए मैं तत्पर हूं -अमित यादव।
इचाक-सारे क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास के लिए मैं तत्पर हूं -अमित यादव।
रंजीत कुमार - इचाक
एनएच 33 नगवां से इचाक बाजार दरिया भाया डाढा पथ को बनाना हमारी प्राथमिकता होगी lउक्त बातें दरिया दुर्गा स्थान मे आयोजित खैरा भाया डाला पथ निर्माण संघर्ष समिति की बैठक में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमित कुमार यादव ने कहीl उन्होंने यह भी कहा आंदोलन में विलंब हुई है। राज्य सरकार की स्थिति अच्छी नहीं है l सड़क निर्माण को लेकर हम जनता के साथ हैं जिस तरह का भी आंदोलन किया जाएगा हम उसके आगे रहेंगे l हमने कई बार सड़क निर्माण को लेकर विभाग को लिखित दिया हूं l जिसके आधार पर पीडब्लूडी से डीपीआर तैयार किया गया है स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण का कार्य चालू करा दिया जाएगा l यह भी कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया झेल रही है। अगर तीसरी लहर राज्य में आया तो सड़क बनने में विलंब भी हो सकता है lबैठक की अध्यक्षता संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता एवं संचालन बसंत नारायण मेहता ने किया l बैठक में मुख्य रूप से 10 जुलाई को मानव श्रृंखला कार्यक्रम की समीक्षा की गई साथ ही साथ अगला रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने विधायक अमित यादव को पथ की जर्जर स्थिति से अवगत कराते कहा की बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में इचाक भी आपके अधिनस्थ हैं।चालीस गांव की ज्वलंत समस्या है कैसे दूर हो इसकी जवाबदेही आपकी है l हजारों जनता के हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा जाएगा । राज्य के उच्च अधिकारियों से मिलने के लिए संघर्ष समिति को साथ लेना आप की जिम्मेवारी है l अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो तय आंदोलन पर उतारू होंगे lकार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्जुन कुमार मेहता ,अशोक यादव ,कुशल चंद मेहता ,रमेश हेंब्रम ,कौशल नाथ मेहता, इंद्रदेव मेहता, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह,
विधायक प्रतिनिधि सच्चिदानंद अग्रवाल ,हरिहर प्रसाद मेहता ,राजकुमार राम ,अनिल मेहता,बिरबल प्रसाद मेहता, मंटू लाल दास,बसंत मेहता, अंजू यादव ,सुनील तलवार, अशोक कुमार मेहता ,कृष्णा सिंह ,सीताराम मेहता ,धीरेंद्र मेहता , दीपक गिरी,मनीर उद्दीन अंसारी, उमेश रवानी , बबीता यादव, रजनी शर्मा ,पारसनाथ यादव, संजय यादव ,सत्येंद्र कुमार पांडे ,विनय सिंह समेत कई लोग शामिल थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें