आजादी के बाद से अभी तक डाड़ीघाघर मे विकास नहीं होने से परेशान है आम जनता - रमेश हेमरम।

 

आजादी के बाद से अभी तक डाड़ीघाघर मे विकास नहीं होने से परेशान है आम जनता - रमेश हेमरम।


रंजीत कुमार - इचाक


 आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी डाडीघाघर पंचायत मे कोई प्रकार का विकास नहीं होने पर बरकठा विधायक को सौंपा गया ज्ञापन पत्र।पत्र सौंपते हुए रमेश हेमरम ने कहा की प्रखंड के अंतर्गत डाड़ीघाघर पंचायत मे 6 गांव आते है जहाँ अभी भी न तो स्कूल, न ही हॉस्पिटल, न कॉलेज, न पानी के व्यवस्था, और न ही लाइट की पूर्ण व्यवस्था की गयी। यह प्रखंड भर मे एक मात्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। रमेश हेमरम अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा कई मरीज तो अस्पताल नहीं रहने के कारण और रोड ठीक नहीं रहने का कारण मरीज अपना दम तोड़ देता है। इन्होंने कई बार अखबारों के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाने का काम किया लेकिन अभी तक कोई भी तरह से क्षेत्र के सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। उक्त बातें रमेश हेमरम ने बताई



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस