जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में बाजी मारी*
*जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में बाजी मारी*
*झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 ने जीएम इंटर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मारी बाजी।* *श्याम कुमार 442 अंक लाकर हजारीबाग जिला में प्रथम स्थान लाकर गौरव प्राप्त किया तथा गंगा कुमारी 418 अंक लाकर जिला में पंचम स्थान प्राप्त कर गौरव हासिल किया।तथा महाविद्यालय का नाम रौशन किया।*
*महाविद्यालय के टॉप टेन के विद्यार्थियों की सूची*
*1. श्याम कुमार 442 अंक*
*2. गंगा कुमारी 418 अंक*
*3. सोनिया प्रवीण 408 अंक*
*4. रोशन कुमार ठाकुर 399 अंक*
*5. आकाश कुमार यादव 383 अंक*
*6. सिकंदर कुशवाहा 379 अंक*
*7. कंचन कुमारी 378 अंक*
*8. नूरी इमा 376 अंक*
*9. अफसाना प्रवीण 368 अंक*
*10. पार्वती कुमारी 367 अंक लाकर*
*महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पूरे जिले ही नहीं राज्यों में भी अपना स्थान बना चुके हैं।श्याम कुमार का सपना है, मैं एक आई ए एस ऑफिसर बनू और देश की सेवा करू, गंगा कुमारी का सपना है मैं एक शिक्षक बन कर समाज की सेवा करू। इनकी उज्जवल भविष्य की कामना पूरा महाविद्यालय परिवार कर रही है। सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य श्री शंभू कुमार ने बधाई दिए जिसमें उन्होंने कहा कि यह मेहनत विद्यार्थियों का है और शिक्षकों के मार्गदर्शन के द्वारा विद्यार्थियों ने परचम लहराया है, महाविद्यालय के सचिव श्री विनय कुमार विद्यार्थियों को बधाई दिए।और उन्होंने कहा कि इनके सफलता के पीछे हमारे शिक्षकों और पूरे टीम की सबसे बड़ा योगदान रहा है। महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक रंजन कुमार, रत्नेश कुमार राणा, आलोक कुमार पांडे, दयानंद कुमार यादव, विनय कुमार मेहता, पुष्पांजलि कुमारी, उर्मिला राणा,संगम कुमारी, अजीत हंसदा,दीपक प्रसाद, गायत्री शर्मा, आशीष कुमार पांडे, ममता गुप्ता, विनोद कुमार मेहता, मनोज कुमार, रमा कुमारी, अल्कामा शाहीन,सुनीता टोप्पो, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी गण ने छात्रों को मंगल कामना तथा बधाई दिए है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें