पीएम किसान योजना के तहत लाभुको को केसीसी लोन भरने का किया गया अपील।
पीएम किसान योजना के तहत लाभुको को केसीसी लोन भरने का किया गया अपील।
रंजीत कुमार - इचाक
इचाक प्रखंड के वैसे किसान जिन्हें पीएम योजना का लाभ मिल रहा है। सरकार के निर्देशानुसार शत प्रतिशत किसानों को केसीसी का लाभ देना है। इसके लिए क़ृषि पदाधिकारि ने पंचायत वार कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है। ताकि लाभुक का आवेदन उनके द्वारा बैंकों को भेजा जा सके। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि लाभुकों को अपना आधार कार्ड, जिस बैंक मे पीएम किसान का पैसा आता हो वो बैंक अकाउंट, जमीन का रसीद, उसके पीछे वंसावली जिसमे पंचायत का प्रतिनिधि का सत्यापित होगा। आवेदन जमा करने के बाद
राजस्व कर्मचारी अपने स्तर पर जमीन का अवलोकन करेंगे।(लाभुक का जमीन कितना है। जिस हिसाब से बैंक लाभुक को लोन देगी)। लाभुक का राशन कार्ड, आवेदक का 2 फोटो सम्बंधित कर्मी के पास जमा करेंगे। इसके लिए पुरना इचाक, दरिया और बरका खुर्द पंचायत का केसीसी फॉर्म एटीएम -अमित मोहन, देवकुली, मँगूरा, करियातपुर का आवेदन प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, परासी और अलौँजा खुर्द पंचायत का आवेदन इंदु शेखर, चंपानगर नवाडीह, डुमरौन पंचायत का बादल कुमार, कुरहा, कारीमटी पंचायत का माहे लक्का, बोंगा, बरियठ का आवेदन विजय सिंह, हदारी, गोबरबंदा पंचायत का आवेदन, विनोद रवि, डाड़ी घाघर, बरका कला पंचायत का आवेदन बीटीएम सुभाष कुमार के पास जमा करेंगे। बीएओ श्री कुमार यह भी कहा कि आवेदक का जमीन निर्भर करता है कि बैंक आपको कितना का केसीसी लोन स्वीकृत करेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें