इचाक अंचल कार्यालय अपने कार्यों का हिसाब दे - नीमू मेहता।
इचाक अंचल कार्यालय अपने कार्यों का हिसाब दे - नीमू मेहता।
रंजीत कुमार- इचाक
हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे हो रही धांधली व गड़बड़ी से परेशानी को देखते हुए जेएमएम नेता निमु मेहता ने कार्यकाल का पूरा ब्यौरा सूचना का अधिकार से मांग किया। नेता नीमु मेहता ने सूचना अधिकार से कहा वित्तीय वर्ष 2019 से 2020, 2020 से 2021, और 2021 से 2022 में अंचलाधिकारी कितने रैयतो का प्लॉट एंट्री करवाये , प्लॉट एंट्री के साथ-साथ कितने रैयतो का रसीद निर्गत करवाये । कितने रैयत का दाखिला खारिज किया गया। और कितने का लगान वसूल कि गयी । यह सब का सूची सूचना का अधिकार से मांग किया गया। यह रिकार्ड इसलिए मांगा जा रहा है क्योंकि अंचल कार्यालय में एक नहीं दर्जनों मामले ऐसे हैं जहां दूसरे का जमीन का हेरफेर पैसों को लेकर किया गया। कर्मचारी, राजस्व कर्मचारी और अंचल अधिकारी के मिलीभगत से दूसरे को जमीन को भी बेच दिया गया। झामुमो नेता निमु मेहता ने अंचलाधिकारी मनोज महत्ता पूरा कार्यकाल का ब्यौरा मांगते हुए कहा की कितने रैयत का प्लॉट सुधार एवं रसीद निर्गत हेतु आवेदन प्राप्त हुआ। हल्का में इचाक अंचलाधिकारी कितने दिन कैंप लगाकर रसीद व मोटेशन काटने का काम किया। पिछले 3 वर्षों का कार्यकाल का पूरा ब्यौरा दें। ताकि आम जनता को यह पता चले कि अंचल कार्यालय में उनका काम हो भी रहा है कि नहीं हो रहा। नीमू मेहता ने यह भी आरोप लगाया है अंचलाधिकारी बिना पैसा लिए कोई काम नहीं करते हैं। सैकड़ों बार गरीब लोग ब्लॉक का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन फिर भी उनका काम नहीं होता। प्रखंड और अंचल कार्यालय में हो रही कामों में लेट वा गड़बड़ी के कारण यह ब्यौरा मांगा जा रहा है। उक्त बातें जेएमएम नेता नीमू मेहता ने कहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें