मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर किया गया फूफन्दी चौक मे बैठक
मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर किया गया फूफन्दी चौक मे बैठक।
रंजीत कुमार - इचाक
कळाद्वार,मड़पा, अंबा टाँड,पूरनपनिया,सिमरातरी, के ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक फूफन्दी चौक मे किया गया।इचाक से खैरा भाया डाढा पथ निर्माण को लेकर बैठक की गई।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने किया जबकि संचालन संघर्ष समिति के नंदकिशोर मेहता ने किया ।बैठक में संघर्ष समिति के कई पदाधिकारी समेत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बटेश्वर मेहता भी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 10 जुलाई को आयोजित मानव श्रृंखला की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया।सड़क की बदहाली पर बटेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि कई बार हम अपने स्तर से रोड बनाने की मांग किया।स्थानीय सांसद और विधायक हो या फिर मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं विभागीय मंत्री को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराने का काम किया। लेकिन किसी प्रकार का अभी तक कोई पहल नहीं हुआ।जो काफी दुखद है आगे उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैं आप लोगों के आंदोलन के साथ हूं मैं हमेशा आप लोगों को मदद के लिए तैयार रहूंगा। संघर्ष समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने अपने संबोधन में आगामी 10 जुलाई के मानव श्रृंखला के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधि गण, पंचायत प्रतिनिधि गन,बुद्धिजीवी गन, नौजवान साथियों माताएं बहने अभी से कमर कस ले और अपने अपने गांव में तैयारी में जुट जाएं।इस कार्यक्रम को चुनौती के रूप में लें।मानव श्रृंखला के माध्यम स एवं अन्य आंदोलनों से इस पथ को पीडब्ल्यूडी विभाग में जोड़ने पर मजबूर कर देने की भी बात कही गयी।आगे श्री मेहता ने कहा कि मानव श्रृंखला के कार्यक्रम में उक्त पथ पर जनसैलाब उमडेगा हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहेंगे। खैरा से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक मानव श्रृंखला बनेगी और प्रखंड मुख्यालय में एक जनसभा होगी जिसके माध्यम से लोग पथ की जर्जर स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष रमेश हेमरम आमंत्रित सदस्य पूर्व प्रमुख कौशल नाथ मेहता, पूर्व मुखिया अशोक प्रसाद यादव,अर्जुन प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष अनिल मेहता, प्रधान महासचिव इंद्रदेव मेहता, राजकुमार राम,सचिव अशोक मेहता, प्रेम मेहता, शिवा महतो,पूर्व उप मुखिया बासुदेव मेहता, नागेश्वर मेहता,रंजीत रवानी, अशोक राम, लक्ष्मण प्रसाद मेहता, मनोहर कुमार दास,उमेश रवानी, भरत मेहता, संतोष मेहता,निर्मल कुमार दास, कुलेश्वर रविदास, राजू मेहता,अयोध्या मेहता,देवेंद्र प्रजापति, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र मेहता,घनश्याम मेहता समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें