सृजन फाउंडेशन ने कन्या को दिया विवाह कीट - गरीबों का मदद करना संस्था का प्राथमिकता
सृजन फाउंडेशन ने कन्या को दिया विवाह कीट
कहा -गरीबों की मदद करना संस्था की प्राथमिकता
रंजीत कुमार - इचाक
इचाक : प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था सृजन फाउण्डेशन के द्वारा "गूंज" नई दिल्ली की मदद से दरिया गांव निवासी पुष्पा कुमारी (20) पिता स्व. बिगन भुईयां को विवाह के समय विवाह कीट उपलब्ध कराया. बीपीओ राजीव आनंद ने कन्या को विवाह कीट देकर उसे खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया साथ ही उसके सुखमय भविष्य की कामना की. पुष्पा की शादी 20 जुलाई को होनी है. कीट में रसोई का बर्तन सेट, श्रृंगार सामग्री, वैवाहिक साडी, सैंडल और कम्बल शामिल है. संस्था के प्रखंड समन्वयक दयाल प्रसाद ने बताया कि संस्था का उद्देश्य गरीब व निर्धन कन्या को विवाह के दौरान के शौक को पुरा करना है. संस्था वैसे निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है. मौके पर संस्था कार्यकर्ता सोनी देवी, मुखिया संतोष कुमार मेहता, परमेश्वर राम, पुर्व मुखिया इंद्रदेव मेहता, सुनील सिंह, निर्मल राम, आशा देवी समेत कई लोग व पुष्पा के परिजन मौजूद थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें