तेल दाम वृद्धि से खाने-पीने के सामानों में बेतहाशा वृद्धि,अच्छे दिन के जगह महंगे दिन-डॉ आरसी मेहता
तेल दाम वृद्धि से खाने-पीने के सामानों में बेतहाशा वृद्धि,अच्छे दिन के जगह महंगे दिन-डॉ आरसी मेहता
रंजीत कुमार.....
हजारीबाग-बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की।केंद्र सरकार 14 लाख काला धन, दो करोड़ को रोजगार अच्छे दिन का झांसा देकर सत्ता में आई है, मंगाई के कारण देश के गार्जियन अधिकारी खा रहे हैं जनता अपने परिवार को नहीं खिला पा रहे हैं.
इसे लेकर आज शनिवार को हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय से साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इसी के तहत कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आरसी प्रसाद मेहता ने बताया कि लगातार पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि हो रही है। विपक्ष का कर्तव्य है जनता के साथ अन्याय नहीं होने देना सत्ताधारी को उत्तरदायित्व के लिए आइना दिखाना वही मैं आइना दिखा रहा हूं।
2013-14 में जब डीजल ₹50 पेट्रोल₹60 गैस सिलेंडर ₹400 था तो बीजेपी की महिला नेत्री तत्कालीन मुख्यमंत्री को चूड़ियां भेंट किया करती थी।लगता है महिला बीजेपी नेत्री बहनों के पास चूड़ियों का अकाल पड़ा हुआ है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें