इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर के साथ बैठक सम्पन
इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर के साथ बैठक सम्पन।
रंजीत कुमार -इचाक
इचाक: प्रखंड सभागार में इचाक ग्रीन एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी की डायरेक्टर की हुई बैठक। जिसमें किसानों को जोड़ने के साथ साथ प्रमोशन सहित किसानों की मुनाफा संबंधी चर्चा की गई एवं किसानों को जोड़ने पर विशेष जोर देते हुए बताया गया कि इस कंपनी के तहत मेंबर बनने के लिए इकीस सौ किसानों को देना होगा इसके बदले में कंपनी भारत सरकार के द्वारा ग्रांट मनी के रूप में सरकार अपने तरफ से इकीस सो प्लस करते हुए प्रति किसान कंपनी देगी। साथ ही साथ कंपनी अपना खाद बीज का दुकान खोल कर उचित मूल्य पर किसानों का बीज उपकरण उपलब्ध कराने की मुहिम है. साथ ही किसान अपने उत्पाद को एपीओ के माध्यम से बेचकर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं । एवं कई विषयों पर चर्चा की गई इसमें मुख्य रूप से डीडीएम नाबार्ड प्रेम प्रकाश सीबीबी हो अंगरिया सरोजिनी शिक्षा निकेतन सतीश कुमार के हजारीबाग सहित। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अशोक कुमार मेहता, दिगंबर कुमार मेहता, अनिल कुमार मेहता, प्रेमनाथ, लाजवंती देवी, मुन्नी देवी ,राम जी प्रसाद मेहता, रमेश हेमराम ,कंचन प्रसाद मेहता, समेत कई लोग उपस्थित हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें