संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उद्घाटन होने से पूर्व फुरुका पूल में आई दरार,संगठन ने काम रुकवाया- गौतम कुमार

चित्र
  उद्घाटन होने से पूर्व फुरुका पूल में आई दरार,संगठन ने काम रुकवाया  प्रधानमंत्री सड़क योजना से लगभग सात करोड़ की लागत से बन रहे फुरुका पुल  में उद्घाटन के पूर्व ही दरार पड़ने लगी है।पुल के किनारे किनारे सड़क जर्जरा कर धस गयी।जिसके चलते शानिवार को दो व्यक्तियों की जान बच गयी।बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करती यह नवनिर्मित पूल अनियमितता का पोल खोल रही।रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन से बन रहे यह पुल बरकठा व इचाक दोनो जगह में घटिया सामग्री का उपयोग व जैसे तैसे पूल का निर्माण से ग्रामीण दहसत में है।इस नवनिर्मित पूल का अवलोकन करने आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ग्रामीणों के साथ पहुचे।वहाँ पर रिपेयर कर रहे मजदूर को आगे का काम करने से रोक दिया।गौतम कुमार ने कहा कि जब तक यह पूल का जांच उच्च आलाधिकारियों से नही होगा तब तक यह पुल का काम बंद रहेगा।गौतम कुमार ने कहा कि यह पुल बरकथा विधायक,एक्सक्यूटिव इंजीनियर व ठेकेदार का बड़े लूट की भेंट चढ़ चुकी है।और जब तक इसका जांच नही किया जाएगा तब तक न आगे का काम होगा और न ही उद्घाटन।विरोध करने वालों में रवि कुमार,संदीप कुमार,रतन साव, मुकेश यादव इत्यादि संग

पंजी-2 मामले में लीपापोती कर रही प्रशासन,यसआईटी टीम भी जांच रिपोर्ट कर न सौपना दुर्भाग्यपूर्ण- गौतम कुमार

चित्र
  पंजी-2 मामले में लीपापोती कर रही प्रशासन,यसआईटी टीम भी जांच रिपोर्ट कर न सौपना दुर्भाग्यपूर्ण- गौतम कुमार रंजीत कुमार - इचाक  इचाक व सदर प्रखंड में पंजी 2 चोरी हुए दो वर्ष बीत गए।लेकिन प्रशासन दोषियों पर उचित कार्यवाही करने में असफल रही।दो वर्षों से पंजी 2 नही होने के कारण क्षेत्र की जनता को काफी मसक्कत झेलना पड़ रहा।अंचल अधिकारी पंजी 2 अभाव में काम करने से सीधे तौर पर कतराते है।जिसको भी छोटा मोटा काम करवाना होता मोटी रकम मजबूरी में देकर करवाते है।8000 एकड़ जमीन के हेरा फेरी पेपर के मामले में एसआइटी भी गठन हुआ।लोगों को उम्मीद थी कि उचित जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट धरातल पर असफल साबित हुआ।आदर्श युवा संगठन भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठायी,लेकिन एसआईटी जांच पर भी अब सवाल उठाना लाजमी बन गया।अगर एक सप्ताह के अंदर एसआईटी टीम अपना जांच रिपोर्ट सार्वजनिक  कर दोषियों को सजा नही दिलाती तो आदर्श युवा संगठन नगवां टॉल प्लाजा के समान पुरजोर आंदोलन करेगी ।उक्त बाते आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कही।

चक्रवात से ग़रीबों के घर,मनरेगा के कुएँ और फसल के नुक़सान को आपदा कोष से मुवावजा मिले:रामचन्द्र प्रसाद

चित्र
  चक्रवात से ग़रीबों के घर,मनरेगा के कुएँ और फसल के नुक़सान को आपदा कोष से मुवावजा मिले:रामचन्द्र प्रसाद समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने इचाक छेत्र में चक्रवात से ग़रीबों के घर,मनरेगा के तहत चल रहे कुएँ कार्य के नुक़सान को लेकर मुवावजा के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं हज़ारीबाग़ उपायुक्त को पत्र लिखकर माँग किए हैं। इचाक में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुआ है।जिससे कि इचाक के लगभग सभी गाँवों में मिट्टी से बने ग़रीबों के घरों को काफ़ी नुक़सान हुआ है। कई घरों को नुक़सान इतना ज़्यादा हुआ है की उसमें अब गरीबों को रहा भी नहीं जा रहा है, फिर भी गरीब रहने को बेबस है। कई गरीब दूसरे के घरों में शरण लेने को विवश है।कई लोगों को पंचायत भवन में रहना पड रहा है। अब तक इचाक के गरीब परिवारों को पक्का मकान नहीं मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना या किसी भी योजना के तहत जो आवास मिलता है ओ अधिकतम ग़रीबों को नहीं बल्कि पक्का मकान वालों को ही मिलता है। इसलिए यह बहुत ही दुर्भाग्य और प्रशासन एवं सरकार के लिए शर्म की बात है की आज इक्कीसवीं सदी में भी लोग मिट्टी के घरों में रहने को व

लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाया जाना स्वागत योग्य : निसार खान

चित्र
 प्रेस विज्ञप्ति                  दिनांक : 26/05/21 लाॅकडाउन की अवधि बढ़ाया जाना स्वागत योग्य : निसार खान  हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने एक बयान जारी कर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झारखंड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लाॅकडाउन की अवधि तीन जून तक बढ़ाए जाने का हार्दिक स्वागत किया है ।                कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राज्यभर लागू पाबंदियां के अच्छे परिणाम आएं हैं और संक्रमण दर मे भी कमी आई है । इसका कतई मतलब ये नही निकलता कि हम खुश होकर सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का उल्लंघन करने लगें । अभी भी हमें अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है । उन्होने आगे कहा कि कोरोना महामारी के चेन को पूर्ण रूप से तोड़ने के लिए अभी भी सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन युद्ध स्तर पर करने की आवश्यकता है । एक बार फिर उन्होनें झारखंडवासियों से अनावश्यक घर से बाहर न निकलने की अपील करते हुए कहा कि यदि घर से निकलने की बहुत जरूरी हो तो संक्रमण बचाव के तीन मूल

इचाक के छोटा एवं बड़ा अखाड़ा की जमीन पर भूमाफियाओं की एक बार फिर से पैनी नजर- रुपेश कुमार

चित्र
  इचाक के छोटा एवं बड़ा अखाड़ा की जमीन पर भूमाफियाओं की एक बार फिर से पैनी नजर- रुपेश कुमार। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड के धरोहर जगहों पर कुछ भूमाफियावो का पैनी नजर। पूरे इचाक प्रखंड में जगह जगह भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीनों पर एक बार फिर से अतिक्रमण करने का कार्य जोरों पर है। जिसके तहत कई जगह तालाब नदी तथा अन्य जमीनों पर अतिक्रमण कर तथा कब्जा करने की कोशिश की खबरें कुछ दिनों से लगातार आ रही हैं।ऐसे में इचाक प्रखंड में ऐतिहासिक धरोहर छोटा अखाड़ा एवं बड़ा अखाड़ा को फिर से जीवन दान देकर तथा इनकी जमीन को भू माफियाओं एवं दलालों उसे बचाकर इसे एक धरोहर के रूप में संजोना चाहिए। साथ ही साथ आपको बताते चलें की इचाक प्रखंड मुख्यालय से 2 साल पहले रजिस्टर टू की चोरी होने के मामले के बाद पूरे इचाक प्रखंड में सरकारी जमीनों पर दलालों के द्वारा बहुत तेजी से ही कब्जा किया जा रहा है। ऐसे में इस मामले के खिलाफ आवाज उठाने वाले संगठन आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने मांग किया है कि  "इचाक प्रखंड के सभी समाज सेवी प्रतिनिधि एवं संगठन के लोगों से आग्रह करता हूं कि छोटा अखाड़ा बड़ा अ

समाजसेवी ने दूसरा दिन भी किया मास्क वितरण

चित्र
समाजसेवी ने दूसरा दिन भी किया मास्क वितरण। रंजीत कुमार - इचाक इचाक प्रखंड अंतर्गत बरका खुर्द पंचायत के ग्राम बरका कला रतनपुर एवं जेपी चौक दरिया में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भाजपा युवा नेता सह समाजसेवी ओम प्रकाश मेहता ने जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 150 मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश मेहता ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए वैसे लोग सेवा भाव से आगे आए और ऐसी स्थिति में लोगों को मदद पहुंचाने का काम करें वैश्विक महामारी से अच्छे-अच्छे लोग कोरोना ़रुपी मौत के मुंह में समा गए इसलिए लोगों से आग्रह करते हुए श्री मेहता ने कहा सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए हमेशा सामाजिक दूरी बनाए रखना है।मास्क का प्रयोग हमेशा करें साथ ही साथ हाथ हमेशा साबुन से धोएं और सैनिटाइजर करें। ऐसा करने से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए घर परिवार के साथ साथ देश को सुरक्षित रखने में मदद पहुंचाने का काम करें।और केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करें तभी भारत कोरोना रूपी जंग जीत सकते है। आगे श्री मेहता ने कहा कि देहात क्षेत्र मे सरकार की गाइड

बिजली गिरने से प्रखंड मे 5 लोग घायल और एक मवेसी की मौत।

चित्र
  आकाशीय बिजली गिरने से प्रखंड में 5 लोग गंभीर रूप से घायल। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखंड क्षेत्र में बिगड़ती मौसम के कारण जगह जगह पर हो रही नुकसान- कहीं पशुओं के मरने की खबर तो कहीं इंसानों को घायल होने की खबर। मंगलवार दिन तकरीबन 3:00 बजे के बाद मौसम अचानक ने करवट ली और आंधी तूफान sh तेज बारिश भी हुई। तेज बारिश के साथ साथ प्रखंड में आकाशीय बिजली भी गिरी जिसमें अलग-अलग जगह से 5 लोग घायल हो गए व एक पशु भी मर गया। बताते चलू कि इचाक प्रखंड के कारीमाटी गांव में जानवर चराने गए तीन बच्चे जिसका नाम (1) नीतीश कुमार 13 वर्ष पिता - रोहित मेहता।(2) काजल कुमारी - पिता कांसी पासवान उम्र 16 साल और (3) गुड्डू कुमार पिता -टिको पासवान उम्र 15 वर्ष घायल हो गया । नियमित रूप से रोज की तरह मंगलवार को भी इन बच्चों ने अपने अपने मवेशियों को लेकर जंगल की ओर चराने ले गए थे। तभी तेज बारिश के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसमे उपरोक्त दिए गए बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए व सूरज मेहता पिता भीखलाल महतो का आकाशीय बिजली कड़कने से एक मवेशी भी मर गया। बिजली गिरने से गांव में एक अलग सी भय का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी

ग्रामीणों ने छोटा अखाडा के जमीनो पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा

चित्र
  ग्रामीणों ने छोटा अखाड़ा के जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ खोला मोर्चा। रंजीत कुमार - इचाक  इचाक प्रखंड के धारावाहिक स्थल छोटा अखाड़ा के नाम से जाने माने जगह पर कुछ माफियाओं के कारण वहां के तलाब मे अतिक्रमण कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया गया है। और इससे मुक्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। बता दू की इचाक प्रखंड के परासी पंचायत में ग्राम हदारी के गोसाई बांध में एक तालाब है। जिस तालाब को किसी ने अतिक्रमण कर लिया है। जिसे देख ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी इचाक को लिखित आवेदन देकर आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। बता दूं कि दिलीप साव जिसका खाता नंबर 110 प्लॉट नंबर 2543 पर मकान एवं चहारदीवारी कर सरकारी तालाब में अतिक्रमण कर लिया गया है। आवेदन देने वाले ग्रामीणों में शामिल कैलाश प्रसाद मेहता, रामफाल मेहता, मनोहर राम,नरेश प्रसाद मेहता, रामकुमार राम आदि दर्जनों लोगो ने लिखित आवेदन देकर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

सर्वधर्म मानवता मंच ने जरूरत मंदो के बिच किया प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण।

चित्र
  सर्वधर्म मानवता मंच ने जरुरत मंदो के बीच किया प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण रंजीत कुमार - इचाक हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के हजारीबाग जिला ईकाई के तत्वावधान मे सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए डेली मार्केट स्थित गुरु गोविंद सिंह रोड़ मे गरीब व जरुरत मंद लोगों के बीच नि:शुल्क प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला ईकाई के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि भुखों को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी पहचान है । मुख्य सहयोगी कर्ता डेली मार्केट के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज से शहर मे लाॅकडाउन जारी रहने तक गुरु गोविंद सिंह रोड़ मे पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर दोपहर के 02 बजे तक गरीब, असहाय, तथा जरुरत मंदो को नि:शुल्क भोजन व पानी की सेवा सर्वधर्म मानवता मंच की ओर से जारी रहेगा ।     मौके पर विजय कुमार सोनी, संतोष कसेरा उर्फ जोगी कसेरा, गुलशन कुमार गुल्लू, मुन्ना साव, रवि कुमार, मो. असलम, मंगल केशरी, राहुल कुमार, मुकेश साव, राजू ठाकुर, डब्लू गुप्ता, आदी उपस्थित थे । ये जानकारी मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्य

कोरोना इलाज मे गेम चेंजर दवाई। आइये जानते है कौन है देश के असली हीरो

चित्र
  ये देश के नायक हैं... हीरो हैं... कोरोना इलाज में गेम चेंजर दवाई 2DG के मुख्य अविष्कारक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा। बलिया में जन्मे और बीएचयू से केमिस्ट्री में पीएचडी। 1997 में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एण्ड एप्लाइड साइंसेज ज्वॉइन किया और दो साल में पीएम का यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी जीत लिया... बकौल डॉ. मिश्रा, दवा कोरोना की हर स्टेज में कारगर है और बच्चों को भी दे सकते हैं। दवा ऑक्सीजन की कमी रोकेगी, संक्रमण की संभावना कम करेगी। वायरस के पनपने के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है, यह दवा ग्लूकोज के बजाय कोशिकाओं में जम जाएगी और वायरस इसे खाते ही खत्म हो जाएगा। प्रणाम डॉक्टर मिश्रा जी 🙏🏻🙏🏻दवा क्रांतिकारी हो और दुनिया में भारत के विज्ञान का डंका बजे। ऐसी कामना है।

कोरोना से नाजुक स्थिति, जीवन रक्षा मिलिट्री सेवा की जरूरत - डॉ आरसी मेहता

चित्र
  *कोरोना से नाजुक स्थिति, जीवन रक्षा हेतु मिलिट्री सेवा की जरूरत-डॉ आरसी मेहता* हजारीबाग आज गांव शहर अस्पताल शमशान कब्रिस्तान हर जगह विलाप,क्रंदन है देश के सरकारे निपटने में लगे हैं फिर भी हर जगह दुख: ही दुख: है इस स्थिति में देश को मिलिट्री एवं मिलिट्री चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा की जरूरत है।  आज देश में डॉक्टर इंजीनियर पत्रकार वकील राजनेता प्रशासनिक पदाधिकारी इत्यादि नौजवान से लेकर बच्चे तक को कोरोना से मृत्यु हो रहा है। जिस तरह सुनामी बाढ़ भूस्खलन इत्यादि आपदा में देश के रक्षा करने वाले मिलिट्री के जवान सुरक्षा देते हैं उसी तरह आज महामारी में मिलिट्री के सहयोग की जरूरत है जवानो से निश्चित महामारी के मृत्यु दर में कमी होगा। आज देश में 414188 नए ऑफिशियल केश सामने आए हैं जबकि अनऑफिशियल कहीं इससे ज्यादा है। आज मरने वालों की संख्या 3915 है। आज तक देश में कोरोना के 2 करोड़ 1892676 व्यक्ति ऑफिशियल संक्रमित हुए हैं। अतः समाज सेवियो से विनम्र आग्रह है कि इस बीमारी से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करें, समारोह सभा में लोग ना जाए बेवजह घर से नहीं निकले। लोगों को बताएं कि  *कोरोना सं

कोरोना से बचने के लिए अपने आप मे सतर्क व सजग रहे लोग - ओमप्रकाश मेहता

चित्र
  कोरोना से बचने के लिए अपने आप मे ही सतर्क व सजग रहे लोग - ओमप्रकाश मेहता रंजीत कुमार - इचाक  वैश्विक महामारी कोरोना जिस तरह से पूरे क्षेत्र में अपना पांव पसारते आ रही है काफी चिंता का विषय है इसके लिए हम सबों को ध्यान देने की जरूरत है.और बढ़ रहे कोरोना की कड़ी को तोड़ने की आवश्यकता है.इसके लिए ध्यान देना होगा हम सबों को सामाजिक दूरी बनाए रखें और सरकार के गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करें.उपरोक्त बातें भाजपा युवा नेता ओम प्रकाश मेहता ने कहीं। आगे श्री मेहता ने कहा कि पूर्व की भांति इस समय भी प्रवासी मजदूरों के लिए क्रोंटेन सेंटर बनाने की मांग जिला प्रशासन से की है ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूर अपने आप को सुरक्षित रहते हुए घर परिवार एवं क्षेत्र को सुरक्षित रख सके। साथ ही साथ उन्होंने इचाक के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में कोविड-19 मरीजों का इलाज करने हेतु अस्थाई अस्पताल की व्यवस्था करते हुए ऑक्सीजन बेड एव वेंटीलेटर की व्यवस्था की मांग झारखंड सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं संबंधित क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों से की है। ताकि कोविड-19 के मरीजों का इलाज आसानी पूर्वक हो सके।

भाजपा पूर्वी इचाक के कार्यकर्त्ता द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया विरोध।

चित्र
  भाजपा इचाक पूर्वी के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री का किया गया विरोध। रंजीत कुमार - इचाक भाजपा इचाक पूर्वी मंडल के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विरोध करते हुए कहा कि पूरा देश Covid-19 संक्रमण की भयावह त्रासदी से पीड़ित है।आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत  महामारी को नियंत्रित करने की अभूतपूर्व लड़ाई लड़ रहे है। हॉस्पिटल में बेड बढ़ाये जा रहे हैं।ऑक्सीजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।दो महीने मुफ्त अनाज देने की घोषणा की गई है।टीकाकरण की दर पूरे विश्व मे सबसे तेज है। सेना को संक्रमित मरीजों के इलाज में लगाया गया है। देश के कई जिलों में ऑक्सीजन प्लांट बैठाने का कार्य तीव्र गति से चालू है।ऐसे में प्रधानमंत्री जी झारखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत कर झारखंड की स्तिथि से अवगत हुए, प्रधानमंत्री जी द्वारा मदद करने की बात की गईं,इस पर उनका धन्यवाद करने की जगह झारखंड के मुख्यमंत्री अभद्र तरीके से शिष्टाचार की सीमा लांघ कर व्यंग कर रहें है। उनकी इस बीमार एवं भद्दी मानसिकता से झारखंड के क्या भला होगा.. इसलिए भाजपा पूर्वी के कार्यकर्त्ता ने मुख्यमंत्री की

आर. बी. आई. ने कोरोना लहर से निबटने के लिए 50,000 करोड़ की मदद का किया ऐलान

चित्र
 _*RBI ने दूसरी लहर से निपटने को 50,000 करोड़ की मदद का किया ऐलान✍🏻*_  *नई दिल्ली* : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शशिकान्त दास ने बुधवार की सुबह 10 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया। आरबीआई गवर्नर ने प्रेस बात करते हुए कहा की सेन्ट्रल बैंक कोविड की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने कहा दुनिया के मुकाबले भारत में रिकवरी तेज हो रही है, लेकिन पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक है।  आरबीआई गर्वनर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा पहली लहर के बाद इकोनाॅमि में बेहतर रिकवरी देखी गई थी। उन्होंने उम्मीद जताई की अच्छे मानसून की वजह से गांवों में मांग बढ़ेगी। उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए बैंकों द्वारा 31 मार्च 2022 तक अस्पतालों, ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ताओं, वैक्सीन आयातकों, कोविड दवाओं के लिए 50,000 करोड़ रुपये के प्राथमिकता पर आधारित कर्ज की घोषणा की। केवाईसी को लेकर भी रिजर्व बैंक ने बड़ी छूट देते हुए विडियो केवाईसी और नाॅन फेस टू फेस डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन को बढ़ावा देने को कहा, बैंकों को कोविड लोन बुक बनाने का निर्देश, साथ ही प्रायोरियटी सेक्टर लिए इंसेंटिव का ऐलान। आरबीआई ने

बरकठा विधायक इचाक, जयनगर, चलकुसा प्रखंड के साथ कर रहे है सौतेला व्यवहार -रामचंद्र प्रसाद

चित्र
 इचाक, जयनगर ,चलकुशा एवं अन्य बरकठा विधानसभा वासियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों: रामचन्द्र प्रसाद समाजसेवी सह पूर्व बरकठा विधानसभा प्रत्याशी रामचन्द्र प्रसाद ने बरकठा विधायक श्री अमित यादव को ट्विटर, अख़बार,  वहट्सप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे बरकठा बिधानसभा की जनता की ओर से धन्यवाद दिया की उन्होंने बरकठा अस्पताल के लिए 100 ऑक्सिजन रेग्युलेटर आपूर्ति हेतु विधायक मदद  द्वारा 5,50,000 रुपए की स्वीकृत करते हुए उप विकास आयुक्त को क्रय करने की अनुशंसा किए है। परन्तु साथ ही उन्होंने विधायक को यह भी याद दिलाया की वो केवल बरकठा प्रखंड के विधायक नहीं है। उनको पूरे बरकठा विधानसभा के जनता ने अपना बहुमूल्य वोट देकर उनको विजय बनाया है। इसलिए उनका फ़र्ज़ है की वो पूरे बरकठा की जनता के सुख दुःख के सभी छन में पूरे बरकठा बिधानसभा  के जनता के साथ रहे। ऐसे में केवल बरकठा के अस्पताल में मदद पहुँचना एवं बरकठा छेत्र के अन्य अस्पतालों में मदद ना पहुँचाना बरकठा की जनता के साथ अन्याय एवं सौतेला व्यवहार है। उन्होंने यह भी कहा की इस तरह का ब्योवहार हमेशा से बरकठा विधानसभा के जनता के साथ होता रहा है।बरकठा

बेवजह सिटी स्कैन करने से बचे -नहीं तो हो सकता है कैंसर(डॉक्टर )

चित्र
  *एम्स डायरेक्टर का बयान- कोरोना में बेवजह सीटी स्कैन कराने से बचें, कैंसर का हो सकता है खतरा*देशभर में कोरोना का कहर जारी है जिससे घबराकर लोग विभिन्न तरह के उपाय अपना रहे हैं जो कि कई बार कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फेंस रखी जिसमें एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोरोना की शुरुआत में सीटी स्कैन कराने से कोई फायदा नहीं है. कई बार पैचेज नहीं आते हैं, लेकिन इलाज के साथ वो खत्म हो जाते है. लेकिन अगर आपको सीटी स्कैन की जरूरत नहीं है तो बिल्कुल भी न कराएं. इससे आपको कैंसर का खतरा हो सकता है..डॉ गुलेरिया ने कहा एक रिपोर्ट के अनुसार जो माइल्ड लक्षण वाले लोग होते है और वह सीटी स्कैन कराते हैं तो उनके भी पैचेज आ जाते है. रेडिएशन के एक डेटा का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि लोग तीन-तीन दिन में सीटी स्कैन करा रहे हैं लेकिन आपको बता दें कि अगर आप पॉजिटिव हैं और आपको हल्के लक्षण हैं तो आपको सीटी स्कैन कराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि सीटी स्कैन कराने में जो रिपोर्ट सामने आती है उसमें थोड़ी बहुत पैचेज आ जाते हैं जिसको देखकर मरीज परेशा

गोबरबन्दा पंचायत मे नव उप स्वाथ्य केंद्र का निर्माण हो - सिकंदर अंसारी

चित्र
 गोबरबंदा पंचायत मे नव उप स्वाथ्य केंद्र का निर्माण करे सरकार - सिकंदर अंसारी हज़ारीबाग जिला के इचाक प्रखंड के गोबरबन्दा पंचायत मे नया उप स्वाथ्य केंद्र बनाने को लेकर समाजसेवी सिकंदर अंसारी ने झारखण्ड सरकार से गुहार लगायी है। इन्होने कहा है मुख्यमंत्री को बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तुरंत राज्य के हरेक कोने मे स्वाथ्य केंद्र का निरीछन करना चाहिए। जितना भी मेडिसिन शॉप है उसे खोलने व चलाने की अनुमति शीघ्र देनी चाहिए ताकि जरुरत के समय पर मरीजों को दवाई और इंजेक्शन मिल सके और जान बचायी जा सके। अंसारी ने 27/07/2019 को अपने पंचायत मे एक बैठक भी किये थे और उप स्वाथ्य केंद्र बनाने को लेकर बात भी की गयी थी। और तो और प्रखंड विकाश पदाधिकारी इचाक को पत्रांक 688 दिनांक 12-08-2019 असैनिक सल्य चिकित्सा हज़ारीबाग के पास पत्र भी भेजा गया था।इन सभी बातो को जरूरी समझते हुए और आम जनता की समस्या को समझते हुए जल्द से जल्द उप स्वाथ्य केंद्र बनाने को लेकर अनुमति देने का आग्रह किया गया है।

मधुपुर मे जे. एम. एम. की जीत पर हार्दिक बधाई - दिगम्बर मेहता

चित्र
  मधुपुरा की जनता ने हाजी साहब को दी सच्ची श्रद्धांजलि,,,,,, दिगम्बर कुमार मेहता झामुमो प्रखंड सचिव इचाक ने कहा की सभी राज्यों में बीजेपी को नकार दिया है यूपी महागठबंधन की जीत हुई है  मधुपुरा उपचुनाव मैं माननीय मंत्री श्री हफीजुल हसन जी की जीत ने यह साबित कर दिया है की मधुपुरा के लोगों के लिए कितने सम्मानित थे हाजी साहब इस जीत में सबसे बड़ी धन्यवाद के पात्र मधुपुरा की जनता एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वा उनके पूरे टीम को जाता है जीत की खुशी में इचाक प्रखंड में खुशी की लहर है इस खुशी के शुभ अवसर पर मिठाइयों बांटकर एवं पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई इस खुशी में मुख्य रूप से  मनोहर राम इंद्रदेव मेहता गंगेश्वर मेहता रामप्रवेश सिंह प्रयाग मेहता राजेंद्र राम सुरेंद्र मेहता शशिभूषण मेहता संदीप मेहता रामस्वरूप मेहता प्रवीण मेहता बंसी मेहता कैलाश मेहता कुलदीप राम अभिषेक कुमार अभय कुमार अनिकेत कुमार सनी कुमार सूरज कुमार राहुल कुमार सरिता देवी किरण देवी विलास देवी अनीता देवी सुनीता देवी दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे

देवकुली पंचायत सदस्य समिति के निधन पर शोक सभा।

चित्र
  पंचायत समिति इचाक के देकुली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा प्रसाद कुशवाहा का निधन शनिवार सुबह में हुई उन्हें शुगर लेबल बढ़ जाने से हुई अंतिम सांस अपने आवास बड़की देव कुली मैं ली देव कुली के मुक्तिधाम मैं अग्नि संस्कार क्या गया प्रखंड मुख्यालय में पंचायत समिति सदस्यों ने शोक सभा का आयोजन किया इनके निधन होने से पंचायत समिति मैं क्षति की पूर्ति नहीं की जा सकती हमेशा हंसमुख सहनशीलता सामाजिक कार्य में आगे रहते थे वे अपने पीछे 1 पुत्र पत्नी मां बाप का सहारा चला गया शोक सभा में 2 मिनट मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई शोक सभा में भाग लेने वाले प्रमुख सरिता देवी उप प्रमुख चंद्रदेव प्रसाद मेहता पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिकंदर अंसारी राजेंद्र राम अनुपा मेहता गोपाल पांडे अजय मेहता झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य मनोहर राम राजकुमार कुलदीप मेहता मुखिया परमेश्वर राम शामिल हुए

इचाक मे 100 ऑक्सीजन बेड और 50 वेंटीलेटर बेड की मांग - रामचंद्र मेहता

चित्र
  प्रेस विज्ञाप्ती इचाक में 100 ऑक्सिजन बेड एवं 50 वेंटिलेटर बेड युक्त अस्थाई आपातकालीन कोविड अस्पताल की माँग: रामचन्द्र प्रसाद रामचन्द्र प्रसाद(पूर्व विधानसभा प्रत्याशी-बरकठा विधानसभा) ने ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता , उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त हज़ारीबाग़ से इचाक एवं झारखंड के सभी प्रखंडों में कोविड अस्पताल बनाने का माँग किए है। प्रशासन एवं सरकार को कम से कम 100 ऑक्सिजन एवं 50 वेंटिलेटर अस्थाई बेड का एक अतिरिक्त आपातकालीन अस्पताल बना के पहले से तैयार कर के रखने के लिए निवेदन किया है। इचाक में संक्रमितो की संख्या 300 से पार हो गयी है।ऐसे में स्तिथि दयनीय ना हो जाए , इसलिए हमें तय्यारी पहले से रखनी होगी।उन्होंने यह कहा कि यह अस्पताल ज़रूरी नहीं की स्थाई हो। अस्थायी हॉस्पिटल भी हो सकता है। हमें यह तय्यारी अभी से सुरु कर देनी चाहिए। हमें महाराष्ट्र जैसी स्थिति से निपटने के लिए अभी से तैयार रहना होगा। इसके लिए प्रशासन को अभी से बेड, ऑक्सिजन, कोरोना में ज़रूरत होने वाले दवाई एवं अन्य सामग्री को अभी से उपलब्ध करने में आगे आना होगा। प्रशासन

पंचायत सदस्य समिति के निधन पर शोक सभा का आयोजन

चित्र
  पंचायत सदस्य समिति की निधन पर शोक सभा का आयोजन। हज़ारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत देवकुली पंचायत समिति सदस्य का आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। मधुसूदन मेहता ने कहा की अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि बिरसा हाई स्कूल देवकुली के संचालक सह देवकुली के पंचायत समिति सदस्य कृष्णा प्रसाद कुशवाहा उर्फ उमेश प्रसाद कुशवाहा का निधन पिछले सुबह गांव में इलाज के दौरान हो गया। उन्हें कुछ दिनों से अचानक सांस लेने में शिकायत हो रही थी।      श्री मेहता ने कहा उमेश प्रसाद कुशवाहा क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी के साथ-साथ शिक्षक भी थे। इन्होंने अपना संपूर्ण जीवन लोगों की सेवा एवं गरीब बच्चों की शिक्षा में समर्पित कर दिए।    प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, इचाक के अध्यक्ष मधुसूदन प्रसाद मेहता, सचिव अभिषेक कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष विकास कुमार पांडे, मीडिया प्रभारी लक्ष्मण किशोर मेहता एवं सभी सदस्य गणों द्वारा इस अप्रत्याशित घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। साथ ही ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इचाक इनके परिवारजनों के साथ इस दुःख की घड़ी में हरसंभव

कोरोना से बचाव हेतु बेफिक्र होकर टिका लगावे - डॉ मोनारानी मेहता -

चित्र
  *कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निर्भीक होकर कोवैक्सीन टीका लगावे-डॉ मोनारानी मेहता* हजारीबाग-कोरोना एक वायरस जनित जानलेवा बीमारी है इसके संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन स्वयं लगाने और दूसरों को लगाने के लिए मोटिवेट करें। अफवाहों से बचें क्योंकि क्रोना से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन एवं सामाजिक दूरी का पालन है। जिस तरह टीवी,पोलियो,चेचक, डिप्थीरिया का टीका हानि रहित है उसी तरह कोरोना वैक्सीन टीका हानि रहित है। इससे लाभ ही लाभ है।डॉ मोनारानी ने कहा की  कोरोना वैक्सीन सभी सरकारी अस्पतालों में मुक्त लगाए जा रहे हैं एवं प्राइवेट अस्पतालों में ₹250 वहन करने पर दिया जा रहा है। अपना सुविधानुसार टीकाकरण करावे तथा स्वयं संक्रमित होने से बचे एवं दूसरों को बचावे। संक्रमित हो जाने पर Tab Fabi Flu 400mg के साथ अन्य दवाओं को विमारी के लक्षण अनुसार अपने परिवारिक चिकित्सक के सलाह अनुसार सेवन करें।उक्त बाते  डॉ मोनारानी मेहता -निदेशक   (मेहता अस्पताल हजारीबाग एक्स मेडिकल ऑफिसर RML हॉस्पिटल दिल्ली ने कहा )

बरकठा विधायक कोरोना महामारी मे भी भतीजा तोर मइयो जिंदाबाद के गाने पर लगा रहे है ठुमका - रंजीत मेहता

चित्र
  त्रासदी के वक्त ‘भतीजा तोर माइयो जिंदाबाद' गाने पर ठुमका लगा रहे विधायक: रंजीत मेहता इचाक : भाजपा के पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि एक ओर जहां कोरोना से पूरा देश त्राहिमाम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर इस राष्ट्रीय त्रासदी से बेपरवाह हजारीबाग के बरकट्ठा से निर्दलीय विधायक अमित यादव पार्टी मनाने में मशगूल है। इतना ही नहीं विधायक जी पार्टी में ‘भतीजा तोर माइयो जिंदाबाद, तोर मौसियों जिन्दाबाद…’ पर जमकर ठुमके भी लगा रहे है। उनके इस बेपरवाही का वीडयो भी वायरल हुआ है। वैश्विक महामारी से देश के साथ-साथ पूरा झारखंड आज कोरोना से जंग लड़ने में व्यस्त है। आलम यह है कि सूबे के तमाम शमशान घाट और कब्रस्तानो में मोक्ष प्राप्ति के लिए कतारें लगी हुई है। हजारीबाग भी इससे अछूता नहीं है। यहाँ के तमाम अस्पताल कोरोना से संक्रमित मरीजों से भरे पड़े है। रोजाना कई मरीज अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल के बाहर ही दम तोड़ने को विवश हैं। वहीं उनका एक जनप्रतिनिधि पार्टी मना रहा है, डीजे पर बज रहे भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रहा है। जी हां, हजारीबाग के बरकट्ठा से निर्दलीय विधा