उद्घाटन होने से पूर्व फुरुका पूल में आई दरार,संगठन ने काम रुकवाया- गौतम कुमार
उद्घाटन होने से पूर्व फुरुका पूल में आई दरार,संगठन ने काम रुकवाया
प्रधानमंत्री सड़क योजना से लगभग सात करोड़ की लागत से बन रहे फुरुका पुल में उद्घाटन के पूर्व ही दरार पड़ने लगी है।पुल के किनारे किनारे सड़क जर्जरा कर धस गयी।जिसके चलते शानिवार को दो व्यक्तियों की जान बच गयी।बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करती यह नवनिर्मित पूल अनियमितता का पोल खोल रही।रामचंद्र यादव कंस्ट्रक्शन से बन रहे यह पुल बरकठा व इचाक दोनो जगह में घटिया सामग्री का उपयोग व जैसे तैसे पूल का निर्माण से ग्रामीण दहसत में है।इस नवनिर्मित पूल का अवलोकन करने आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ग्रामीणों के साथ पहुचे।वहाँ पर रिपेयर कर रहे मजदूर को आगे का काम करने से रोक दिया।गौतम कुमार ने कहा कि जब तक यह पूल का जांच उच्च आलाधिकारियों से नही होगा तब तक यह पुल का काम बंद रहेगा।गौतम कुमार ने कहा कि यह पुल बरकथा विधायक,एक्सक्यूटिव इंजीनियर व ठेकेदार का बड़े लूट की भेंट चढ़ चुकी है।और जब तक इसका जांच नही किया जाएगा तब तक न आगे का काम होगा और न ही उद्घाटन।विरोध करने वालों में रवि कुमार,संदीप कुमार,रतन साव, मुकेश यादव इत्यादि संगठन व ग्रामीण लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें