सर्वधर्म मानवता मंच ने जरूरत मंदो के बिच किया प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण।
सर्वधर्म मानवता मंच ने जरुरत मंदो के बीच किया प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण
रंजीत कुमार - इचाक
हजारीबाग : सर्वधर्म मानवता मंच के हजारीबाग जिला ईकाई के तत्वावधान मे सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए डेली मार्केट स्थित गुरु गोविंद सिंह रोड़ मे गरीब व जरुरत मंद लोगों के बीच नि:शुल्क प्रोटीन युक्त खिचड़ी का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिला ईकाई के अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि भुखों को खाना खिलाना और प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी पहचान है । मुख्य सहयोगी कर्ता डेली मार्केट के प्रतिष्ठित व्यवसायी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज से शहर मे लाॅकडाउन जारी रहने तक गुरु गोविंद सिंह रोड़ मे पूर्वाह्न 10 बजे से लेकर दोपहर के 02 बजे तक गरीब, असहाय, तथा जरुरत मंदो को नि:शुल्क भोजन व पानी की सेवा सर्वधर्म मानवता मंच की ओर से जारी रहेगा ।
मौके पर विजय कुमार सोनी, संतोष कसेरा उर्फ जोगी कसेरा, गुलशन कुमार गुल्लू, मुन्ना साव, रवि कुमार, मो. असलम, मंगल केशरी, राहुल कुमार, मुकेश साव, राजू ठाकुर, डब्लू गुप्ता, आदी उपस्थित थे । ये जानकारी मंच के संस्थापक-सह-केन्द्रीय अध्यक्ष निसार खान ने दी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें