कोरोना इलाज मे गेम चेंजर दवाई। आइये जानते है कौन है देश के असली हीरो

 

ये देश के नायक हैं... हीरो हैं... कोरोना इलाज में गेम चेंजर दवाई 2DG के मुख्य अविष्कारक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा। बलिया में जन्मे और बीएचयू से केमिस्ट्री में पीएचडी। 1997 में इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एण्ड एप्लाइड साइंसेज ज्वॉइन किया और दो साल में पीएम का यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी जीत लिया... बकौल डॉ. मिश्रा, दवा कोरोना की हर स्टेज में कारगर है और बच्चों को भी दे सकते हैं। दवा ऑक्सीजन की कमी रोकेगी, संक्रमण की संभावना कम करेगी। वायरस के पनपने के लिए ग्लूकोज की आवश्यकता होती है, यह दवा ग्लूकोज के बजाय कोशिकाओं में जम जाएगी और वायरस इसे खाते ही खत्म हो जाएगा। प्रणाम डॉक्टर मिश्रा जी 🙏🏻🙏🏻दवा क्रांतिकारी हो और दुनिया में भारत के विज्ञान का डंका बजे। ऐसी कामना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आदिवासियों की कहानी उन्ही के जुबानी

डेवेलप कोचिंग सेन्टर रतनपुर में जेपीएससी में सफल विद्यार्थी को किया गया सम्मानित।

दर्जी मोहल्ला में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस