पंजी-2 मामले में लीपापोती कर रही प्रशासन,यसआईटी टीम भी जांच रिपोर्ट कर न सौपना दुर्भाग्यपूर्ण- गौतम कुमार
पंजी-2 मामले में लीपापोती कर रही प्रशासन,यसआईटी टीम भी जांच रिपोर्ट कर न सौपना दुर्भाग्यपूर्ण- गौतम कुमार
रंजीत कुमार - इचाक
इचाक व सदर प्रखंड में पंजी 2 चोरी हुए दो वर्ष बीत गए।लेकिन प्रशासन दोषियों पर उचित कार्यवाही करने में असफल रही।दो वर्षों से पंजी 2 नही होने के कारण क्षेत्र की जनता को काफी मसक्कत झेलना पड़ रहा।अंचल अधिकारी पंजी 2 अभाव में काम करने से सीधे तौर पर कतराते है।जिसको भी छोटा मोटा काम करवाना होता मोटी रकम मजबूरी में देकर करवाते है।8000 एकड़ जमीन के हेरा फेरी पेपर के मामले में एसआइटी भी गठन हुआ।लोगों को उम्मीद थी कि उचित जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी लेकिन अभी तक जांच रिपोर्ट धरातल पर असफल साबित हुआ।आदर्श युवा संगठन भी इस मामले को गंभीरता पूर्वक उठायी,लेकिन एसआईटी जांच पर भी अब सवाल उठाना लाजमी बन गया।अगर एक सप्ताह के अंदर एसआईटी टीम अपना जांच रिपोर्ट सार्वजनिक कर दोषियों को सजा नही दिलाती तो आदर्श युवा संगठन नगवां टॉल प्लाजा के समान पुरजोर आंदोलन करेगी
।उक्त बाते आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम कुमार ने कही।
इस पर संज्ञान होना चाहिए
जवाब देंहटाएं